10+Best WordPress SEO Plugins in Hindi

5/5 - (2 votes)

नमस्कार दोस्तों, आज हम बात करने वाले हैं- 10+Best WordPress SEO Plugins in Hindi! SEO WordPress Plugin के बारे में। दोस्तों, अगर आप एक ब्लॉगर हैं, तो आप SEO के बारे में बहुत कुछ जानते होंगे और अगर नहीं जानते तब भी आपने इसके बारे में कहीं ना कहीं सुना जरूर होगा। 

दोस्तों, जैसा कि आपको पता होगा भी Website के लिए गूगल सर्च में Rank करना आसान नहीं होता, बिना अच्छा SEO किए कोई भी वेबसाइट सर्च इंजन में रैंक नहीं कर सकती। दोस्तों वेबसाइट की स्पीड को बढ़ाने में एक अच्छी Web Hosting काफी सहायता करती है, जिससे की वेबसाइट के seo और रैंकिंग के लिए help होती है।

लेकिन इसके अलावा भी कई सारे factor हैं, जोकि आपकी वेबसाइट के SEO करने और उसके रैंक करने के लिए बहुत जरूरी होते हैं, इसलिए दोस्तों आज हम आपके लिए SEO से संबंधित Best WordPress SEO Plugin के बारे में जानकारी लेकर आए हैं, अगर आप भी इस विषय में जानना चाहते हैं, तो इस पोस्ट को अंत तक जरूर पढ़ें। 

10 best WordPress SEO Plugins in Hindi

दोस्तों, कई नए bloggers जब अपनी blogging journey की शुरुआत करते हैं, तो वह अपना पहला ब्लॉग “blogger.com” पर बनाते हैं , या फिर ऐसे लोग जो नए होते हैं,

पर उन्हें ब्लॉगिंग के बारे में थोड़ी बहुत जानकारी होती है, तो वहां अपना ब्लॉग वर्डप्रेस पर बनाते हैं, दोस्तों अगर आप भी ब्लॉगिंग में नए हैं, और जानना चाहते हैं ब्लॉगर और वर्डप्रेस में क्या बेहतर है, तो इस पोस्ट को जरूर पढ़ें- Blogger Vs WordPress जानिए कौन सा Platform हे बेहतर

दोस्तों, अगर आप एक ब्लॉगर हैं, तो आपको SEO के बारे में जरूर पता होगा, लेकिन अगर नहीं पता है, तो बेस्ट वर्डप्रेस प्लगिंस के बारे में जानने से पहले आइए जानते हैं, कि आखिर SEO क्या होता है। 

SEO क्या होता है (What Is SEO)

दोस्तों, SEO का फुल फॉर्म “Search engine Optimization” होता है। यह एक वेबसाइट पर फ्री ऑर्गेनिक ट्राफिक सर्च रिजल्ट या सर्च इंजन में सही रिजल्ट लाने में मदद करता है।

दोस्तों इसमें आपको अपनी वेबसाइट का ऑप्टिमाइजेशन सही तरीके से करना होता है। जिससे कि गूगल सर्च रिजल्ट में हमारी वेबसाइट एक सही position पर आ सके और हमारा ट्राफिक बड़ा सके।

तो दोस्तों आप “एस इ ओ” के बारे में समझ ही गए होंगे, आइए अब हम जानते हैं- Best WordPress SEO Plugin के बारे में, जिनका इस्तेमाल कर आप अपनी वेबसाइट का SEO बड़ी ही आसानी से कर सकेंगे। 

Best WordPress SEO Plugin In Hindi 

दोस्तों, वर्तमान समय में WordPress पूरे World का एक Top ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म है। जहां आप बेस्ट वर्डप्रेस SEO प्लगइन की मदद से अपनी वेबसाइट में चार चांद लगा सकते हैं। इसकी मदद से आप अपने वेबसाइट में कई सारे feature और function को ऐड कर सकते हैं।

दोस्तों आज मैं आपको कुछ ऐसे ही बेहतरीन प्लगिंस के बारे में बताने वाला हूं जो कि बिल्कुल फ्री हैं, और आपके वेबसाइट के लिए बहुत फायदेमंद साबित होंगे, इन plugins की मदद से आप अपने ब्लॉग को आसानी से ऑप्टिमाइज़ कर सकेंगे। 

आज इंटरनेट की दुनिया में कहीं सारे ऑप्शन देखने को मिलेंगे जो कि नए ब्लॉगर को कंफ्यूज करते हैं, दोस्तों जब भी आप कोई नया प्लगइन अपने वेबसाइट के लिए इंस्टॉल करें,

तो एक बार उसके बारे में सही जानकारी जरूर निकालें और उसका डिस्क्रिप्शन पढ़कर यह सुनिश्चित करें कि यहां प्लगइन trusted है।

तो चलिए दोस्तों बिना देरी किए शुरू करते हैं-

Top 11 Best WordPress SEO Plugins 

1. Rank Math 

दोस्तों, सबसे पहले बात करते हैं- Rank Math WordPress SEO Plugin की यह एक बेहतरीन all-in-one SEO प्लगइन के तौर पर जाना जाता है इसमें आपको कई सारे ऐसे फीचर्स फ्री में देखने को मिल जाते हैं, जो कि बाकी SEO प्लगिंस में Paid होते हैं। 

दोस्तों, इस प्लगइन को आप वर्डप्रेस के plugin section में जाकर आसानी से डाउनलोड और एक्टिव कर सकते हैं। इस प्लगइन को लाखों लोग इस्तेमाल कर रहे हैं, आपको बता दें हम भी हमारी वेबसाइट के SEO के लिए Rank Math प्लगइन का इस्तेमाल करते हैं। यह काफी लाइट वेट, एडवांस और इस्तेमाल करने में बहुत easy है।

  • Rank Math की मदद से आप आसानी से अपना SEO, Title और Meta Discription सेट कर सकते हैं। 
  • यहां पर आप आसानी से अपना सोशल मीडिया डिस्क्रिप्शन सेट कर सकते हैं। 
  • XML Sitemap जेनरेटर सकते हैं। 
  • आसानी से इमेज का SEO कर सकते हैं। 
  • यह आपको आर्टिकल में कई तरह के Suggetion देता है, जैसे interlink suggetion आदि। 
  • यहां आपको Search Console की सुविधा भी मिलती है। 
  • इसकी मदद से आप आसानी से Keyword का analysis कर सकते हैं।
  • यह एक साथ मल्टीपल Keyword को सपोर्ट करता है।
  • यह वेबसाइट में 404 error को भी मॉनिटर करता है। 

2. Yoast SEO 

दोस्तों अगर बात करें इस वर्डप्रेस प्लगइन की तो यह wordpress का सबसे पुराना और एक बेहतरीन वर्डप्रेस एसईओ प्लगइन माना जाता है। जिसे आप वर्डप्रेस के plugin सेक्शन में जाकर आसानी से फ्री में स्टॉल और एक्टिव कर सकते हैं। 

दोस्तों इस की performance को देखते हुए आज लाखों लोग अपनी वेबसाइट का SEO करने के लिए Yoast SEO का इस्तेमाल कर रहे हैं। इसका इस्तेमाल करना बहुत ही आसान है, अगर आपको सर्च इंजन ऑप्टिमाइजेशन की थोड़ी बहुत जानकारी है, तो आप इसे आसानी से मैनेज कर सकते हैं। 

  • Yoast SEO की मदद से आप title को आसानी से कस्टमाइज कर सकते हैं। 
  • इसकी मदद से आप अपने pages, post और text में meta discription ऐड कर सकते हैं। 
  • अपनी वेबसाइट में साइड में बना सकते हैं।
  • .htaccess और Robot.txt file को आसानी से edit कर सकते हैं। 
  • अपनी वेबसाइट में Schema add कर सकते हैं। 
  • Focus कीवर्ड लगा सकते हैं। 
  • URL Parmalink को SEO फ्रेंडली बना सकते हैं।
  • यहां भी आपको Search Console की सुविधा मिलती है।

3. All-In-One SEO 

दोस्तों, अगर बात करें इस प्लगइन की तो जैसा कि इसके नाम से ही पता चलता है, कि यहां All-In-One SEO Plugin है। जोकि आपकी वर्डप्रेस वेबसाइट के SEO के लिए बेहतरीन प्लगइन साबित हो सकता है। दोस्तों इस प्लगइन को 20 लाख से भी ज्यादा ब्लॉगर्स इस्तेमाल करते हैं। 

यह प्लगइन एक एडवांस एस इ ओ प्लगइन है, जिसे आप वर्डप्रेस के प्लगइन सेक्शन में जाकर आसानी से डाउनलोड और Active कर सकते हैं। 

  • आसानी से Google News Sitemap बना सकते है। 
  • यह आप RSS Content create कर है। 
  • यह वेबसाइट के लिए Local SEO करने में मदद करता है। 
  • आसानी से Smart XML Sitemap create कर सकते है। 
  • Social Media Integration कर सकते है। 
  • इस प्लगइन की help से TruSEO On-Page Analysis कर सकते है। 
  • यह आप Video SEO Sitemap भी create कर सकते है। 
  • यह आपकी WooCommerce SEO करने में भी मदद करता है। 
  • यहां आपको Robots.txt Editor भी देखने को मिलता है। 

4. WP Meta SEO

दोस्तों, WP Meta SEO एक बहुत ही powerful और एक बेहतरीन feature वाला SEO plugin है। जिसकी सहायता से आप अपने वर्डप्रेस वेबसाइट का SEO बड़ी ही आसानी से कर सकेंगे, आपको यहां सर्च इंजन ऑप्टिमाइजेशन के सभी फीचर्स देखने को मिलेंगे, जिसे आप इसके एडवांस Dashboard से कंट्रोल कर सकते हैं। 

  • WP Meta SEO plugin की मदद से आप XML, HTML Sitemap Generator कर सकते है। 
  • यहां आपको Google Knowledge Graph भी देखने को मिलता है। 
  • SEO Health Monitor Dashboard की मदद से आप अपनी site health देख है। 
  • Canonical Link बना सकते है। 
  • Robot Rule Setting कर सकते है। 
  • 301 Redirect देख सकते है। 
  • Meta Tags – Title Tag, Meta Description ऐड कर सकते है। 

5. SEOPressor

दोस्तों SEOPressor एक Fast, Powerful और Simple प्लगइन है, जिसकी मदद से आप आसानी से वेबसाइट का SEO कर सकेंगे, आपको बता दें इसका प्रीमियम प्लान भी काफी सस्ता है, जिसे कोई भी इस्तेमाल कर सकता है। आप इसे अपनी मल्टीपल वेबसाइट में भी Use कर सकते हैं। 

आपको बता दूं यह प्लगइन नए यूजर्स के लिए परफेक्ट प्लगइन साबित हो सकता है, क्योंकि इसमें आपको SemantiQ Density AnalysisOver Optimization Check, Progressive LSI K/W Engine आदि की सुविधा देखने को मिलती है। 

  • आसानी से XML Sitemap Generate कर सकते है। 
  • यह आप आसानी से Homepage SEO का सकते है। 
  • Google Knowledge Graph की सुविधा भी मिलती है। 
  • Local SEO आसानी से कर सकते है। 
  • SEO Health Monitor की सुविधा भी देखने को मिलती है। 
  • Automatic Smart Linking भी कर सकते है। 
  • Canonical Link भी create कर सकते है। 
  • Robot Rule Setting भी कर सकते है। 
  • यहां भी आप 301 Redirect देख सकते है। 
  • Rich Schema.org Markup भी create कर सकते है। 
  • Social Meta Graph भी देख सकते है। 

6. All IN ONE Schema Rich snippets

दोस्तों, इस प्लगइन की मदद से आप अपने Search Eliments को और अधिक Attractive बना सकते हैं। Google Search रिजल्ट में आपके पेज की एक Short Summary होती है, जहां पर आप अपनी पोस्ट के लिए star, ratings, writter, photos, price आदि को ऐड कर सकते है। 

  • Website Review सेक्शन ऐड कर सकते है। 
  • Event की जानकारी ऐड कर सकते है। 
  • Recipe ऐड कर सकते है। 
  • People details ऐड कर सकते है। 
  • Product details ऐड कर सकते है। 
  • Video ऐड कर सकते है। 

7. Redirection Plugin

Redirection Plugin की मदद से आप वर्डप्रेस वेबसाइट में Eco-friendly रीडायरेक्शन सेट कर सकते हैं। इस प्लगइन का इस्तेमाल करना बहुत ही आसान है, इसकी मदद से आप 300 Redirect का पता लगा सकते हैं, और 404 error को आसानी से fix कर सकते हैं। 

  • HTTP Headers आसानी से add कर सकते है। 
  • Redirect Manager का काम करता है। 
  • Search Regex Compatible होता है। 
  • Permalinks को Migrate कर सकते है। 
  • आसानी से IMPORT और EXPORT कर सकते है। 

8. SEO Squirrly

SEO Squirrly एक Beginner SEO WordPress Plugin है, इसका इस्तमाल कोई भी आसानी से कर सकता है। ये बाकी SEO Plugins के comparison में बहुत कम Complicated है। इसकी सहायता से आप SEO Friendly आर्टिकल्स लिख सकते है। 

  • Keyword Optimization आसानी से कर सकते है। 
  • Competitor Analysis – Suggestions देता है। 
  • Content Report देख सकते है। 
  • Website की Progress को Monitor कर सकते है।  
  • Real-Time SEO Tips की सुविधा मिलतीं है। 
  • Canonical URL Create कर सकते है।

9. SEO Image Optimizer

अगर बात करें SEO Image Optimizer कि तो यह भी एक बेहतरीन और Free WordPress SEO प्लगइन है। यह प्लगइन आपके डाटा से छेड़छाड़ किए बिना ही आपकी इमेजेस के लिए title और Alt tag ऐड करता है। 

इसके अलावा यह प्लगइन image को compress और resize भी करता है, और आपकी वेबसाइट की Loading Speed को बढ़ाता है। 

  • आसान और user-friendly interface देखने को मिलता है। 
  • Images में title और alt tag जोड़ सकते है। 
  • Image size को आसानी से Compress कर सकते है। 
  • Images को Resize भी कर सकते है। 

10. W3 Total Cache

दोस्तों, W3 Total Cache आज के समय का सबसे पॉपुलर Cache Plugin माना जाता है। यह वेबसाइट की Loading Speed को एक उच्च स्तर तक ले जा सकता है। इसके लिए आपको एक proper setting करने की आवश्यकता है।

W3 Total Cache को बेस्ट SEO प्लगइन लिस्ट में जोड़ने का यही कारण है, क्योंकि यह google site load time को एक ranking factor के तौर पर इस्तेमाल करता है। आप इसे अपनी वेबसाइट पर आसानी से इंस्टॉल करके website load time और SEO दोनों में सुधार कर सकते हैं।

11. Site Kit By Google

दोस्तों, Site Kit जोकि google का ही एक ऑफिशियल plugin है। जिसकी सहायता से आप अपनी वेबसाइट को गूगल के प्रोग्राम Google Adsense के साथ आसानी से जोड़ सकते हैं।

इसके अलावा Google Analytics, Google Search Console, Google Tag Manager, और PageSpeed Insights को भी Site Kit के साथ Link कर सकते हैं।

Site Kit की सहायता से आप सभी tools का डाटा अपने डैशबर्ड पर आसानी से ट्रैक कर सकते हैं। यहां प्लगइन बिल्कुल फ्री है, और इसे आप अपने plugin section में जाकर आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं। 

इसे भी पढ़े:- Keyword research kaise kare सम्पूर्ण जानकारी हिंदी में

हमने क्या सीखा

दोस्तों, इस पोस्ट के माध्यम से हमने 10+Best WordPress SEO Plugins in Hindi के बारे में जाना। साथ ही हमने SEO यानी Search Engine Optimization क्या होता है, इसके बारे में भी जाना। उम्मीद है, आपको Best WordPress SEO Plugin से जुड़ा यह आर्टिकल पसंद आया होगा। 

साथ ही आपको यह भी पता चल गया होगा कि आप अपनी वर्डप्रेस वेबसाइट का SEO करने के लिए किन-किन SEO Plugins का इस्तेमाल कर सकते हैं। तो दोस्तों, आपको यह पोस्ट कैसी लगी, हमें कमेंट करके जरूर बताएं। 

साथ ही इस पोस्ट को अपने दोस्तों और सोशल मीडिया पर शेयर जरूर करें, ताकि वह भी इस विषय में जान सकें। इसके अलावा अगर आपका इससे जुड़ा कोई प्रश्न हो, या सुझाव हो तो, हमें कमेंट में जरूर बताएं। 

1 thought on “10+Best WordPress SEO Plugins in Hindi”

Leave a Comment