Affiliate marketing क्या है ? Full guide for beginners in हिंदी

Rate this post

Affiliate marketing क्या है ? Full guide for beginners in  हिंदी


क्या आप भी ऑनलाइन पैसे कमाने के बारे में सोच रहे हे, और बिना कोई investment के घर बैठे ऑनलाइन पैसे कामना चाहते हे, तो इसका सबसे अच्छा तरीका हे affiliate marketing| और इस पोस्ट में माध्यम से हम जानेंगे Affiliate marketing क्या है ? Full guide for beginners in  हिंदी, तो अगर आप भी Affiliate Marketing के बारे में जानना चाहते हे, और ऑनलाइन पैसे कमाना चाहते हे  तो इस पोस्ट को पूरा पढ़े|


Affiliate marketing क्या है ? 

Affiliate marketing एक ऐसा प्लेटफार्म है, जहां पर व्यापारी और affiliate के बीच राजस्व साझेदारी होती है, इसमें एफिलिएट , व्यापारी के products और service का प्रचार प्रसार करता है, और उन्हें खरीदवाता है, जिससे कि उसे कुछ कमीशन प्राप्त  होती है|


इसे पढ़े- How to earn money online in India 2021! in Hindi


निम्नलिखित लेख के माध्यम से आप जानेंगे कि  affiliate marketing कैसे शुरू करें ?



क्या आप जानते हैं, कि आप इंटरनेट की मदद से मुश्किल से मुश्किल काम भी आसान बना सकते हैं, और यह सब केवल आप अपनी उंगलियों की सहायता से कर सकते हैं, जी हां बस कुछ एक क्लिक के साथ आपको हजारों और  यहां तक कि लाखों जानकारी और डाटा कुछ क्षण में प्राप्त हो सकता है| जैसे- जैसे समय बीतता जा रहा है उसी के साथ इंटरनेट मार्केटिंग मैं अचूक बदलाव आए हैं,



 विशेषज्ञों का कहना है कि सूचना की जगह, जिसे हम World Wide Web    ( WWW)  के नाम से जानते हैं, हर रोज लगभग एक लाख से अधिक पेज को तैयार करती है, क्योंकि ज्यादा से ज्यादा लोग इंटरनेट का उपयोग सूचना, शिक्षा, मनोरंजन, व्यवसाय और अन्य व्यक्तिगत आवश्यकताओं के लिए करते हैं,  बढ़ते समय के साथ इंटरनेट के प्रति बढ़ती लोकप्रियता निश्चित रूप से व्यापार के लिए एक अवसर प्रदान करती है|




 अब आप सोच रहे होंगे, कि केवल एक बड़ा व्यापारी ही इंटरनेट से ज्यादा से ज्यादा पैसे कमा सकता है| क्या आप नहीं? फिर से विचार करिए, आप भी इंटरनेट के माध्यम से आसानी से मोटी रकम कमा सकते हैं, भले ही आपके पास एक स्थापित कंपनी ना हो और ना ही बेचने के लिए कोई उत्पाद हो और हाई प्रोफाइल का होना भी जरूरी नहीं है| यह कैसे संभव है? जी हां यहां संभव है, Affiliate marketing से !



जी हां affiliate  मार्केटिंग एक ऐसा प्लेटफार्म में जहां आप घर बैठे इंटरनेट के माध्यम से आसानी से पैसे कमा सकते हैं Affiliate marketing में  merchant और affiliate के बीच में राजस्व साझेदारी होती है, इसमें एफिलिएट , मर्चेंट के products ओर service  का प्रचार प्रसार करता है, तथा उसे खरीद वाता है|  और merchant उसे कुछ कमीशन देता है|  यह आज के समय में एक बहुत अच्छा व्यवसाय है, क्योंकि इसमें हमारी कोई लागत भी नहीं लगती और यह आसान भी है, यह कम समय में merchant  और Affiliate दोनों के लिए ज्यादा से ज्यादा पैसे कमाने का एक अच्छा तरीका है|




Affiliate marketing  सही प्रकार से मर्चेंट और एफिलिएट के लिए काम करता है|  सबसे पहले वहां अपने प्रोडक्ट को बड़े बाजार में विज्ञापन के अवसर देता है, जिससे उसकी कमाई की संभावना बढ़ जाती है| यह श्रेष्ठ एफिलिएट वेबसाइट या कड़ी मेहनत करने वाले सहयोगियों को मिलता है| जिससे कि उसकी बिक्री बढ़ जाती है, अपने प्रोडक्ट व सर्विस को मार्केट में लाने के लिए तथा उसे ग्राहक तक पहुंचाने के लिए वहां स्वयं का समय तथा पैसा बचा रहा है, जब कोई ग्राहक एफिलिएट की वेबसाइट के लिंक पर क्लिक करता है, और प्रोडक्ट  खरीदता है, और इसे दूसरे व्यक्ति को बताता  है, जो कि इस आइटम की तलाश करते हैं या फिर इसे खरीदते हैं, व्यापारी अपनी कमाई की संभावना को कई गुना बढ़ा देता है| 


दूसरी ओर एफिलिएट मार्केटर प्रत्येक ग्राहक से लाभ लेता है, जो उसकी वेबसाइट मैं लिंक पर क्लिक करता है, ज्यादातर मामलों में एफिलिएट को प्रति बिक्री पर कमीशन मिलता है, जो कि एक निश्चित प्रतिशत या निश्चित राशि हो सकती है|

 



शुरू करने से पहले जाने 3 बातें-


यदि आप  Affiliate marketer बनना चाहते हैं, और इंटरनेट से अपनी किस्मत बनाना चाहते हैं, तो आप एकResponsive affiliate  marketing  प्रोग्राम  शुरू करने के लिए 3 सबसे बुनियादी और आसान तरीके अपना सकते हैं| 


  •  सबसे पहले आपको एक विशेष चीज की पहचान करनी है, जिसमें आप रूचि रखते हैं या इसके बारे में भावुक हैं,  ताकि आप ऊब ना सके और आपको अपनी affiliate website बनाने में परेशानी का सामना ना करना पड़े ! 

  •  एक ऐसे विशिष्ट क्षेत्र पर ध्यान केंद्रित करना जिसे आप अच्छी तरह से जानते हैं, जो कि आपको बिना जोखिम और प्रयास के अपना बेस्ट लाने में मदद करेगा| आप अपनी साइट पर personal Touch भी जोड़ सकते हैं, जो कि आपकी साइट पर आने वाले लोगों तथा खरीदने वाले लोगों को यह आभास कराता है, कि आप इस क्षेत्र में विशेषज्ञ हैं| और इस तरह आप उनका विश्वास हासिल कर सकते हैं, और उन्हें उन प्रोडक्ट को खरीदने के लिए प्रोत्साहित कर सकते हैं, जिनका  आप समर्थन करते हैं|

  •  अगला तरीका  है, अच्छे भुगतान वाले व्यापारियों और आपकी रुचि से संबंधित products या service  की तलाश करना और एक वेबसाइट बनाना, प्रोडक्ट को चुनने से पहले आपको उसकी price पर भी विचार करना चाहिए|



Best Affiliate Websites in India-


अब आप जानेंगे india की 3 ऐसी Affiliate websites जिनपर आप आसानी से अपना Affiliate Account बना सकते हे, और अपना Affiliate marketing करियर शुरू कर सकते हे


1. Amazon 


Amazon के बारे में तो आप सभी जानते ही होंगे, यह दुनिया का सबसे बड़ा E – Commerce brand हे। और ज्यादातर लोग Amazon पर ही Affiliate Marketing करते हे


Amazon पर Affiliate marketing शुरू करने के लिए आपको amazon पर sing up करना होगा और अपना Amazon Associate Account Create करना होगा। इस program में जुड़ने के बाद आप आसानी से अपने चुने हुए products की link अपनी website पर लगा सकते हे।


अगर आप Facebook और instagram पर Affiliate marketing शुरू करते हे, तो आप यह से अपने चुने हुए products की text link customize करके text links, text और image links या only image अपने facebook Account  instagram account या अपनी website पर लगा सकते हे।


Amazon आपको 0.2% से लेकर 10% तक commission देता हे, जो की products की category के हिसाब से निश्चित होता हे। यदि कोई user आपकी affiliate link से कोई अन्य products खरीदता हे,तो आपको वहा से भी  commission मिलता हे।


2. vCommission 


vCommission भारत की लगभग सबसे पुरानी Affiliate marketing company हे, जिसपर 18,000 से भी ज्यादा Affiliate users हे। यह company कई e – commerce company के साथ काम करती हे। जैसे- Myntra, SnapDeal, Agoda, AliExpres आदि। इस company पर 14,000 से भी ज्यादा publishers हे, जो की इसे भारत की एक trusted और largest Affiliate network बनाता हे।


यहां पर आपको minimum payout 5,000 रूपए से लेकर $100 तक देखने को मिल जाता हे, यहा से आप हर 30 में अपनी payment ले सकते हे। लेकिन याद रहे vCommission पर Affiliate marketing करने के लिए आपको english में content carry करना होगा।

3. Flipkart Affiliate 

Flipkart की बात की जाये तो ये भी India में largest e – commerce platform के नाम से जाना जाता है। Flipkart पर minimum payout option Desktop/mobile, Apps, और website के हिसाब से अलग – अलग देखने को मिलता हे। यह पर आपको 6 % से लेकर 20 % तक commission मिलता हे, products की category के हिसाब से


Flipkart आपको अलग – अलग प्रकार के publishing tools भी provide कराता हे, जैसे- APIs, Banners, Widgets आदि। आप इन tools की मदद से Flipkart के Deals, products और offers अपनी website/App पर लगा सकते हे

हमने क्या सीखा-


इस पोस्ट के माध्यम से हमने सिखा की Affiliate marketing क्या होती हैं ? यह कैसे काम करती है, उसमें क्या-क्या करना होता है|  यदि हम इस फील्ड में नए हैं तो हम कैसे स्टार्ट कर सकते हैं ? और फिर हमने कुछ तरीकों के बारे में जाना जिसे अपनाकर हम एक successful affiliate marketer बन सकते

ये post आपको केसी लगी निचे अपनी राय जरूर दे !

2 thoughts on “Affiliate marketing क्या है ? Full guide for beginners in हिंदी”

Leave a Comment