ब्लॉग और ब्लॉगिंग क्या है ? in hindi

Rate this post

नमस्ते दोस्तों, आज हम हम बात करने वाले है- ब्लॉग और ब्लॉगिंग क्या है? Blogging Kya Hai in hindi के बारे में। दोस्तों वर्तमान समय में हर कोई online इंटरनेट की मदद से पैसे कामना चाहता है, और आज ऐसे कई लोग है ऑनलाइन लाखो रूपए कमा रहे है। 

ऐसे में क्या आप भी ऑनलाइन पैसे कमाने के तरीके खोज रहे है? यदि हाँ तो आप बिलकुल सही जगह आये है, जी हाँ दोस्तों आज हम आपको ऑनलाइन पैसे कमाने का एक ऐसे तरके के बारे में बताएँगे जिसकी मदद से आप भी ऑनलाइन हज़ारो रूपए कमा सकेंगे। 

तो दोस्तों, जिस तरीके की हम बात कर रहे है वो है “Blogging“, जी हाँ दोस्तों ब्लॉग्गिंग एक ऐसा तरीका है जिसके इस्तमाल से आप घर बैठे हज़ारो रूपए कमा सकते है। 

तो अगर आप भी जानना चाहते है की Blogging Kya Hai? यहां कैसे काम करती है? इसमें क्या करना होता है? और हम इससे घर बैठे पैसे कैसे कमा सकते हैं? तो आपको यह पोस्ट पूरी पढ़नी चाहिए। 

Blog or blogging kya hai

दोस्तों, किसी भी काम को start करने से पहले उसके बारे में जानना बहुत जरूरी है। क्योंकि यदि हम बिना जाने उसे शुरू कर देंगे, तो वह हमारे लिए कहीं ना कहीं नुकसानदायक होगा और हमारी सफलता के रास्ते में बाधा बनेगा। इसलिए सबसे पहले हम जानेंगे कि ब्लॉगिंग क्या है? 

Blogging Kya Hai? (परिभाषा)

ब्लॉगिंग एक ऐसा तरीका है, जहां हम हमारे विचार, हमारा ज्ञान और अलग-अलग तरह की जानकारी ऑनलाइन एक प्लेटफार्म की मदद से लोगो तक पहुंचते है। 

यहां हमें अलग-अलग प्रकार के Articles पोस्ट के रूप में लिखने होते है और उन्हें Blogger या WordPress जैसे प्लेटफार्म पर पब्लिश करना होता है।  

यह आर्टिकल्स हिंदी, english या फिर अन्य भाषा में भी हो सकता है, उदाहरण के तौर पर हम इसमें (Story writing, Motivational thoughts, Idea’s, News and valuable  information about a particular subject)  इन सभी चीजों पर हम अपना ब्लॉग बना सकते हैं।

यह कैसे काम करता है?

अब हम जानेंगे कि यह कैसे काम करता है, सबसे पहले इसमें आपको अपनी एक Website बनानी होती है, और उस पर आर्टिकल्स पब्लिश करने होते है। 

अगर आप भी ब्लॉगिंग सीखना चाहते है, तो आपको Practical Digital Marketing Skills सीखनी चाहिए, जिसकी मदद से आप पूरा skills सीख जाएंगे और घर बैठ कर पैसे भी कमा सकते है। 

दोस्तों यह सम्पूर्ण प्रक्रिया Google के अंतर्गत आती है, अगर आसान शब्दों में कहें तो यह सभी चीजें गूगल संचालित करता है, और गूगल सर्च इंजन में प्रकाशित होता है। 

उदाहरण के तौर पर जब भी कोई गूगल सर्च इंजन में किसी भी विषय  का टाइटल सर्च करता है, तो उसमें आपके लिखे आर्टिकल्स ही आते हैं, जिससे लोगोंं को पर्याप्त जानकारी मिलती है। 

आप ब्लॉग Computer और Laptop से आसानी से बना सकते हैं, लेकिन अगर आपके पास कंप्यूटर या लैपटॉप नहीं है, तो आप अपना ब्लॉग Mobile से भी बना सकते हैं। 

Free में Blog कैसे बनाएं ?

अब बात आती है, अपना एक ब्लॉग बनाने की, आप सोच रहे होंगे कि यह बहुत मुश्किल काम है, लेकिन ऐसा कुछ भी नहीं है, यह बिल्कुल वैसा ही है, जैसे आप अन्य मोबाइल ऐप पर करते हैं। 

यदि आप फ्री में ब्लॉग बनाना चाहते हैं, तो आपको सबसे पहले गूगल पर जाकर Blogger.com सर्च करना होगा, इस पर आप क्लिक करके गूगल की वेबसाइट पर चले जाएंगे जहां पर आप आसानी से फ्री में ब्लॉग/वेबसाइट बना सकते हैं।

इसके बाद आपको अपनी एक G-mail आईडी से साइन अप करना होगा, उसके बाद आपको अपने ब्लॉग के लिए एक address decide करना होगा, जिसे हम Website name कहते हैं, यह कुछ भी हो सकता है, इसमें कोई बाध्यता नहीं है।

उदाहरण के तौर पर techbyraj.in यहा हमारी वेबसाइट है, आप भी इस प्रकार का कोई भी नाम अपनी वेबसाइट के लिए रख सकते हैं। अब आपको अपने ब्लॉग के लिए एक title choose करना है, आप अपने ब्लॉग टाइटल आपकी वेबसाइट के नाम से मिलता जुलता ही रखिए और जिस पर आप ब्लॉग लिखने वाले हैं। 

अब आपने सोच लिया होगा कि आप किस विषय पर अपना ब्लॉग लिखेंगे और लिखना प्रारंभ कर दीजिए। लेकिन एक बात का जरूर ध्यान रखिएगा कि आपका लिखा हुआ आर्टिकल्स किसी के कॉपी किया हुआ नहीं हो, 

आपका खुद का लिखा हुआ होना चाहिए और यूनिक होना चाहिए अब आपको लगातार अपने ब्लॉग के लिए आर्टिकल्स लिखने हैं, और पब्लिश करने है।

 पैसे कैसे आएंगे?

अब आप सोच रहे होंगे कि हमने ब्लॉग भी बना दिया आर्टिकल्स भी लिख दिए लेकिन अब हमें पैसे कौन देगा, तो आप को पैसे गूगल ही देगा, जिस पर यह संपूर्ण काम संचालित होता है, और आपको Google Adsense के द्वारा पैसे दिए जाते हैं। 

Google AdSense  क्या है ?

अब आप सोच रहे होंगे कि अब ये Google Adsense क्या है, तो चलिए अब मैं आपको गूगल ऐडसेंस के बारे में बताता हूं, गूगल ऐडसेंस गूगल का एक प्रोग्राम है, जो की आपकी वेबसाइट पर ads चलता है, और उन एड्स पर कोई विजिटर click करता है, तो आपको कमिशन के तोर पर गूगल पैसे देता हैं।

यह पैसा गूगल उन advertisers से लेता है जो अपनी सर्विस, कंपनी या फिर अपने प्रोडक्ट्स का प्रमोशन ads के माध्यम से करवाना चाहते हैं, advertisers से लिए हुए पैसो का कुछ प्रतिशत हिस्सा गूगल रख लेता है, और कुछ प्रतिशत हिस्सा हमें, यानि Bloggers को दे देता है।

लेकिन गूगल adsense से पैसे कमाने के लिए आपको पहले google adsense का अप्रूवल लेना होगा, एक बार आपकी वेबसाइट या ब्लॉग गूगल के क्राइटेरिया को पूरा कर लेता है, तो आपको adsense का अप्रूवल आसानी से मिल जायेगा।   

Google AdSense का approval कैसे लें ?

अब आप जानेंगे कि गूगल ऐडसेंस का अप्रूवल कैसे ले, किस तरह से हम अपने ब्लॉग पर Ads लगाएं? तो चलिए जानते हैं, सबसे पहले आपको अपने ब्लॉग के लिए यूनिक Articles लिखने होंगे, याद रखिएगा आपके आर्टिकल आपके ही होना चाहिए किसी का copy किया हुआ नहीं होना चाहिए।

और आपको लगभग 20 से 25 आर्टिकल अपने ब्लॉग पर पब्लिश करने होंगे और सभी यूनिक होने चाहिए। इसके बाद आपको अपने पेज पर ट्रैफिक लाना है। 

जी हां आपके ब्लॉग पर जितना ट्रैफिक आएगा उस हिसाब से ही आपको पैसे मिलेंगे अब आप यह सोच रहे होंगे कि हम अपने ब्लॉग पर ट्रैफिक कैसे लाएं?

 तो चलिए जानते हैं, कि हम अपने ब्लॉग पर ट्रैफिक  कहां से लाएं और कैसे लाएं?

Blog पर ट्रैफिक कैसे लाएं ?

अब आप जानेंगे कि ब्लॉग पर ट्रैफिक कैसे आएगा और कहांं से आएगा, नीचे कुछ तरीके दिए गए हैं उन पर नजर डालते हैं।

तो चलिए शुरू करते हैं, दोस्तों, आपको बता दें, हमारे ब्लॉग पर सबसेे पहले जो ट्रैफिक आता है, वह हमारी  ब्लॉग पोस्ट के कारण ही आता है, जी हां जो आर्टिकल हम पब्लिश करते हैं, उन्हीं आर्टिकल से हमारे ब्लॉग पर सबसे ज्यादा ट्रैफिक आता है। इसीलिए जितना हो सके ज्यादा से ज्यादा आर्टिकल पब्लिश कीजिए।

अगला तरीका है Keyword research, जी हां आप अपने ब्लॉग के लिए एक सही कीवर्ड सर्च करके ही डालें, जिससे आपके ब्लॉग को goggle search engine में रैंक होने में मदद मिलती है, और आपके ब्लॉग पर ज्यादा से ज्यादा ट्रैफिक आता है, कीवर्ड रिसर्च कैसे करें यह हम आगे जानेंगे।

तीसरा तरीका है- हम अपने ब्लॉग पोस्ट को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर पोस्ट करें तथा हम अपने ब्लॉग के लिए अलग-अलग सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अकाउंट बनाएं और उस पर अपने ब्लॉग का लिंक शेयर करें, 

ऐसा करके आप अपने ब्लॉग के लिए ज्यादा से ज्यादा ट्रैफिक ला सकते हैं, कुछ सोशल मीडिया प्लेटफार्म इस प्रकार है-

Facebook, Instagram, telegram, Twitter, WhatsApp, Linkedin, yahoo, आदि अनेक ऐसे प्लेटफार्म हैं जिन पर आप अपने ब्लॉक की लिंक शेयर कर सकते हैं। और भी कई तरीके हैं जिससे आप अपने ब्लॉग पर ट्रैफिक ला सकते है।

Keyword research कैसे करें ?

सबसे पहले तो हम जानेंगे की keyword का मतलब क्या होता है ? कीवर्ड का मतलब होता है, हमारे  ब्लॉग का Tittle जी हां, आप अपने ब्लॉग के लिए जो टाइटल रखते हैं, वही कीवर्ड होता है। 

और सही कीवर्ड सर्च करके अपने ब्लॉग का टाइटल लिखकर हम आसानी से गूगल सर्च इंजन में रैंक कर सकते हैं, जिससे हमारे ब्लॉग पर अच्छा ट्राफिक आएगा।

अब सवाल आता है कि कीवर्ड रिसर्च कैसे करें, इसके बहुत सारे तरीके हैं, लेकिन आप Keyword Research Tools जो की इंटरनेट पर free और paid दोनों मौजूद है इनकी मदद से कर सकते है।

कुछ Keyword Research Tools इस प्रकार है-

1. ahrefs.com

2. Semrush.com

3. Keywordintent.io

दोस्तों, ऊपर बताये गए टूल्स को मदद से आप अपने ब्लॉग के लिए keyword रिसर्च कर सकते है। और इस तरह इन महत्वपूर्ण बातों पर ध्यान देकर आप अपने ब्लॉग के लिए एक अच्छा ट्राफिक ला सकते हैं। 

हमने क्या सीखा?

इस पोस्ट के माध्यम से हमने ब्लॉग और ब्लॉग्गिंग क्या है? Blogging Kya Hai के बारे में जाना। साथ ही हमने जाना की ब्लॉग्गिंग कैसे काम करती है? हम, free में ब्लॉग कैसे बना सकते है, google adsense क्या है? 

हम इसकी मदद से पैसे कैसे कमा सकते है, और साथ ही हमने ये भी जाना की हम अपने ब्लॉग पर ट्रैफिक कैसे ला सकते है? इन सभी बातों का ध्यान रखकर आप अपने ब्लॉग को एक successful ब्लॉग बना सकते हैं। 

दोस्तों, मेरा हमेशा से यही प्रयाश रहता है, की अपने पाठको को सही, सटीक और सम्पूर्ण जानकारी दे सकू, ताकि उन्हें कहि और न जाना पड़े। उम्मीद है, आपको यह पोस्ट पसंद आई होगी, यदि हाँ, तो इसे अपने दोस्तों और सोशल मीडिया पर जरूर शेयर करें, ताकि वह भी इस विषय सके। 

इसके आलावा अगर आपका Blogging Kya Hai से जुड़ा कोई प्रश्न हो तो आप कमेंट में पूछ सकते है, इसी के साथ आपका हमारे लिए कोई सुझाव हो तो जरूर बताये हम सुधार करने की पूरी कोशिस करेंगे। 

2 thoughts on “ब्लॉग और ब्लॉगिंग क्या है ? in hindi”

Leave a Comment