Dailyhunt से लाए organic ट्रेफिक || free organic traffic for your website in hindi

Rate this post
Dailyhunt  से लाए organic ट्रेफिक || free organic traffic for your website in hindi

 

आज ऐसे कई लोग हैं, जो अपना करियर ब्लॉगिंग में बनाना चाहते हैं। तथा उन्होंने अपना ब्लॉगिंग करियर शुरू भी कर दिया है। लेकिन किसी भी काम को successful बनाने के लिए बहुत मेहनत लगती है।

 

 

 नमस्कार दोस्तों, Tech by raj में आपका स्वागत है, आज मैं आपको इस पोस्ट के माध्यम से बताऊंगा कि आप अपनी वेबसाइट पर फ्री में organicट्रैफिक कैसे लाएं  और कहां से लाएं। तो अगर आप भी ब्लॉगिंग करते हैं, तथा अपनी साइट पर ट्रैफिक लाना चाहते हैं, तो इस पोस्ट को पूरा पढ़िए।

 

 

तो चलिए दोस्तों शुरू करते हैं – आज के समय में कई युवा है, जो बेरोजगार हैं। उनके पास कोई काम नहीं है, ऐसे में अपना तथा अपने परिवार का खर्च चलाना थोड़ा मुश्किल है। इसलिए इस पेज के माध्यम से आपको घर बैठे ऑनलाइन पैसे कमाने तथा घर बैठे काम करने के तरीकों के बारे में बताया जाता है।

 

अगर आप एक ब्लॉगर हैं, तो आप जानते ही होंगे कि साइट पर traffic लाना जितना जरूरी है, उतना मुश्किल भी। आज हर कोई घर बैठे पैसा कमाने के लिए ब्लॉगिंग कर रहा है, लेकिन वेबसाइट पर सही से ट्रैफिक नहीं आता है, और लोग पीछे हट जाते हैं, और ब्लॉगिंग को गलत साबित करते हैं।

 

इसलिए, मैं आपको अपने साइट पर फ्री organic traffic कैसे लाएं इस विषय में बताता हूं।

 

और उस Application का नाम है – Dailyhunt. 

Dailyhunt.

 

 जी हां दोस्तों, मैं बात कर रहा हूं Dailyhunt की। Dailyhunt एक  मोबाइल  application है, जो कि भारत की नंबर 1 न्यूज ऐप में से एक है।

 

Dailyhunt  को 28 सितंबर 2010 में रिलीज किया गया था। इसके बाद version  की बात की जाए तो current version 17.1.6 है।

इसकी रेटिंग लगभग 4.2 * तथा 100 + मिलियन  डाउनलोड के साथ 1 मिलियन review है।

 

 

 

Dailyhunt के यूजर्स – 

 

अगर इसके users की बात की जाए, तो लगभग 200 +Million यूजर्स हैं। जोकि डेलीहंट का इस्तेमाल करते हैं। तो आप सोच सकते हैं, कि इतने ज्यादा यूजर्स अगर किसी ऐप पर है, तो आपकी साइट पर कितना ट्रैफिक आएगा।

 

 

भाषाएं –

 

किसी भी एप्लीकेशन को कोई user तभी इस्तेमाल कर सकता है, जब भाषा उसके अनुकूल हो। इस एप्लीकेशन में आपको हिंदी, इंग्लिश, मराठी, गुजराती, भोजपुरी, नेपाली, पंजाबी के साथ-साथ,  7 और अन्य भाषाएं मिल जाएंगी।

 

 

Advertisement की सुविधा –

 

इन सभी सुविधाओं के साथ-साथ आपको एक सुविधा और इस Application में मिल जाती है। अगर आप अपना बिजनेस कुछ पैसे चूका कर बढ़ाना चाहते हैं, तो आपके लिए इससे अच्छा प्लेटफार्म नहीं हो सकता। क्योंकि इस एप्लीकेशन को लगभग 200+ मिलियन लोग इस्तेमाल करते हैं। तो अगर आप अपनी साइट का advertisement करवाना चाहते हैं, तो यह एक बहुत ही अच्छी बात है।

 

 

 

तो चलिए दोस्तों, अब यह तो हमने इसके बारे में जाना। लेकिन अब हम जानेंगे कि आप इसे फ्री में कैसे डाउनलोड करें तथा अपना अकाउंट कैसे बनाएं, तो चलिए जानते हैं।

 

 

Dailyhunt फ्री में करें Download

 

जी हां आप यहां एप्लीकेशन फ्री में डाउनलोड कर सकते हैं। इसके लिए आपको कोई पैसे चुकाने की जरूरत नहीं है।

 

Download करने के लिए यहां क्लिक करें👇

 

Download Here

 

 

 अगर आप इस लिंक से डाउनलोड करते हैं। तो आप 100 रुपए तक payTM  कैशबैक पा सकते हैं।

तथा आप इस एप्लीकेशन को गूगल play store से भी डाउनलोड कर सकते हैं।

 

Account कैसे बनाएं?

 

Application  को डाउनलोड करने के बाद अब आपको अपना अकाउंट बनाना होगा। अकाउंट बनाने के लिए आपको एक ईमेल address की जरूरत होगी।

 

 आप जैसे ही इसे खोलेंगे आपके सामने कुछ ऐसा interface दिखाई देगा।

 

Dailyhunt  से लाए organic ट्रेफिक || free organic traffic for your website in hindi

 

अब आपको यह तीन ऑप्शन दिखाई देंगे !

 

1. Sign in with mobile number 

अगर आप इस एप्लीकेशन को मोबाइल नंबर से साइन अप करना चाहते हैं, तो इस पर क्लिक करें।

 

2. Sign in with Facebook

अगर आप अपनी फेसबुक ID से लॉगिन करना चाहते हैं, तो इस option पर क्लिक करें।

 

3. Sign in with Google

तीसरा ऑप्शन है, गूगल से साइन अप करें। अगर आप गूगल से साइन अप करना चाहते ,हैं तो इसे चुने।

 

 

 

अब आपने अपना अकाउंट Setup कर लिया है।

 

 अब आपको अपनी profile सेट अप करनी होगी।

 

इसके लिए ऊपर दिखाई दे रहे 3 dots पर क्लिक करें। वहां जाकर Edit profile पर क्लिक करें।

 

 

और अपनी पूरी जानकारी सही से भरे जैसे – Name, username, mobile number, biography,  सब कुछ जिससे आपकी प्रोफाइल attractive लगे।

 

 अपनी प्रोफाइल के लिए एक फोटो चुने, जो आपके अकाउंट से relatable हो !

 जैसे कि आपका अकाउंट Technology से related है, तो आपकी प्रोफाइल picture भी वैसी ही होनी चाहिए।

 

उदाहरण के तौर पर आप मेरा अकाउंट देख सकते हैं, मैंने किस तरह से मेरा अकाउंट सेटअप किया है।

 

Account देखने के लिए यहां क्लिक करें !👇

My Account

 

 

हमने क्या सीखा –

 तो दोस्तों, इस पोस्ट में आपने जाना कि कैसे हम अपनी वेबसाइट के लिए फ्री  ट्रैफिक ला सकते हैं। तथा इस एप्लीकेशन को कैसे डाउनलोड कर सकते हैं। अगर जानकारी अच्छी लगी हो तो पोस्ट को शेयर करे तथा कमेंट करके बताएं।

1 thought on “Dailyhunt से लाए organic ट्रेफिक || free organic traffic for your website in hindi”

  1. I’m often to blogging and i really appreciate your content. The article has actually peaks my interest. I’m going to bookmark your web site and maintain checking for brand spanking new information.

    Reply

Leave a Comment