Google से पैसे कैसे कमाए? Earn Money From Google In 2023

5/5 - (1 vote)

नमस्कार दोस्तों, आज हम बात करने वाले हैं- Google से पैसे कैसे कमाए? how to earn money from google in hindi के बारे में। दोस्तों आज online इंटरनेट की मदद से पैसा कमाना कौन नहीं चाहता हे, आज इंटरनेट पर ऐसे कई तरीके उपलब्ध हैं, जिनका मदद से अब आसानी से ऑनलाइन पैसे कमाए जा सकते हैं। 

उन तरीकों में एक नाम Google का भी आता है, जी हां दोस्तों गूगल के बारे में तो आप सब जानते ही होंगे, गूगल जो कि एक biggest और most popular “Search Engine” है पूरे World का, और यहां अलग-अलग तरीके ऑफर करता है, ऑनलाइन पैसे कमाने के लिए और इस आर्टिकल में हम उन्ही तरीकों के बारे में जानने वाले हैं। 

Earn Money From Google In 2023

तो अगर आप भी ऑनलाइन पैसे कमाना चाहते हैं, और यह जानना चाहते हैं, कि गूगल से पैसे कैसे कमाए या कुछ ऐसे Best way to make money with google, तो इस आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़ें। लेकिन सबसे पहले जानते हैं कि आखिर गूगल क्या है?

गूगल क्या है? What is Google. 

Google जो कि एक सर्च इंजन के रूप में पहचाना जाता है, यह एक Web सेवा है जो इंटरनेट पर मौजूद सामग्री की खोज करने के लिए उपयोग की जाती है। सामान्य तौर पर यूजर्स को उन्हें खोजने के लिए कुछ शब्द या इनपुट देने की आवश्यकता होती है, जिससे कि उन्हें उसके सवाल के उत्तर की तलाश में सहायता मिल सके। 

दूसरे शब्दों में कहें तो गूगल एक ऐसी वेब सेवा है, जिसके पास लगभग सभी सवालों के जवाब होते हैं। यहां सवाल किसी भी क्षेत्र से जुड़े हो सकते हैं, जैसे टेक्नोलॉजी, एजुकेशन, फूड रेसिपी, शायरियां, स्वास्थ्य संबंधी प्रश्न आदि। 

तो दोस्तों अब आप समझ गए होंगे कि आखिर गूगल क्या है? आइए अब हम कुछ ऐसे तरीके के बारे में जानते हैं, इनकी मदद से आप गूगल से ऑनलाइन पैसे कमा सकते हैं। 

Google Se Paise kaise Kamaye In Hindi

गूगल ऐडसेंस (Google AdSense)

दोस्तों गूगल से पैसे कमाने का सबसे पहला तरीका है- Google AdSense! गूगल ऐडसेंस, गूगल द्वारा चलाया जाने वाला एक प्रोग्राम है, जिसमें वेबसाइट के owner अपनी वेबसाइट पर एड्स दिखाते हैं, और उन ads पर क्लिक करने वाले यूजर्स से पैसे कमाने की सुविधा मिलती है। 

Image Source- Adsense

दोस्तों ऐडसेंस से पैसे कमाने के लिए आपके पास अपनी खुद की एक वेबसाइट या ब्लॉग होना चाहिए। जहां पर आप कुछ विषयों पर कंटेंट प्रोवाइड कर सके, यह वेबसाइट या ब्लॉग हिंदी और इंग्लिश दोनों में हो सकती हैं। 

वेबसाइट या ब्लॉग बनाने और उस पर हाई क्वालिटी कंटेंट publish करने के बाद अब आपको गूगल ऐडसेंस में अकाउंट बनाना है, इसके लिए आपको गूगल adsense  की ऑफिशल वेबसाइट पर जाकर वहां अकाउंट क्रिएट करना है। 

अकाउंट बनाने के बाद आपको ऐडसेंस की तरफ से एक Adsense code दिया जाता है इसे आपको अपनी वेबसाइट मैं place करना होता है, जिससे की आपकी वेबसाइट पर एड्स डिस्प्ले हो सके। 

इसके बाद आपकी वेबसाइट review के लिए submit होती है, जहां गूगल कुछ समय लगाता है, और आपकी वेबसाइट को रिव्यु करता है, और देखता है,  कि आपकी वेबसाइट ऐडसेंस की पॉलिसी को फॉलो करती हैं या नहीं? अगर आप Adsense Criteria को पूरा कर लेते हैं, तो आपको ऐडसेंस अप्रूवल मिल जाता है, और आपकी वेबसाइट पर एड्स डिस्प्ले होने लगते हैं। 

गूगल एडवर्ड्स (Google Adwords)

गूगल से पैसे कमाने का दूसरा तरीका Google Adwords भी है, यह एक प्रकार का विज्ञापन होता है, जिससे व्यापार अपनी वेबसाइट या प्रोडक्ट को प्रचारित करने के लिए समय, स्थान और उपयोगकर्ता के रूप में कोई भी श्रेणी के लिए प्रबंधित कर सकते हैं। 

Image Source- Google Ads

Google Adwords समय के साथ अपने बजट के हिसाब से काम करता है, इसलिए किसी भी समय आप अपने प्रचार को शुरू या बंद कर सकते हैं, दूसरे शब्दों में कहें तो या एक ऐसा प्रोग्राम है, जो व्यवसाय के गूगल सर्च पेज पर विज्ञापन बनाता है, और उन्हें दिखाता है। 

यहां ऐसे विज्ञापन बनाता है, जो प्रभावकारी हो और सही ऑडियंस को टारगेट करें, जिससे कि आप अपनी वेबसाइट पर अधिक ट्राफिक ला सके और अपनी कमाई बढ़ा सके। 

गूगल एफिलिएट प्रोग्राम (Google Affiliate Program)

दोस्तों गूगल से पैसे कमाने का एक और तरीका तरीका Google Affiliate Program भी हो सकता है। यह एक ऐसा प्रोग्राम है, जहां आप गूगल के प्रोडक्ट को प्रमोट करके पैसे कमा सकते हैं, स्टार्ट करने के लिए सबसे पहले आपको इस प्रोग्राम में sign up करना है, और गूगल के प्रोडक्ट को प्रमोट करना है, जैसे गूगल ऐडसेंस, गूगल एनालिटिक्स, गूगल एडवर्ड्स अदि। 

Image Source- Google Workspace

Google Affiliate बन कर आप अपनी खुद की वेबसाइट, सोशल मीडिया चैनल या अन्य ऑनलाइन प्लेटफॉर्म की मदद से प्रोडक्ट ओर सर्विस का प्रचार करके कमीशन प्राप्त कर सकते हैं, और अच्छी खासी कमाई कर सकते हैं। Affiliate marketing क्या है ? Full guide for beginners in हिंदी

Google Affiliate Program से पैसे कमाने के लिए सबसे पहले आपको इस प्रोग्राम में साइन अप करना है, इसके बाद आपको अपने प्रोडक्ट व सर्विस को सेलेक्ट करना है, जिसे आप प्रमोट करना चाहते हैं। एक बार approved होने के बाद आपको एक यूनिक referal link और banner दिए जाते है, जिसे आप अपनी वेबसाइट और सोशल मीडिया चैनल में लगा सके। 

जब user आपके द्वारा लगाए गए लिंक या बैनर पर क्लिक करके वहां से कुछ खरीदता है तो उसके बदले आपको कमीशन प्राप्त होती है। 

Google Affiliate Program से पैसे कमाने के लिए आपके पास एक वेबसाइट या फिर ऑनलाइन presence होना आवश्यक है। एक significance traffice से साथ। इसके अलावा आप जो प्रोडक्ट ओर सर्विस को प्रमोट करते हैं, वह आपकी ऑडियंस के मुताबिक होनी चाहिए और गूगल की पॉलिसी को फॉलो करनी चाहिए। 

गूगल ओपिनियन रिवार्ड्स (Google Opinion Rewards)

दोस्तों अगर बात करें Google Opinion Rewards की तो यह गूगल के द्वारा रन किया जाने वाला एक प्रोग्राम है, जिसकी मदद से यूजर्स सर्वे पूरा करके पैसे कमा सकते हैं। यहां पर होने वाले सर्वे आमतौर पर उपभोक्ता उत्पादों और सेवाओं के बारे में होते हैं। इन सर्वे को पूरा करके कमाए हुए rewards की मदद से आप गूगल प्ले स्टोर से games और अन्य आइटम खरीद सकते हैं। 

Image Source- Google Play Store

Google Opinion Rewards की मदद से पैसे कमाने के लिए आपके पास गूगल अकाउंट होना चाहिए, अब आपको गूगल प्ले स्टोर से एप डाउनलोड करना है, ऐप इंस्टॉल होने के बाद आप से यह कुछ बुनियादी प्रोफाइल प्रश्न पूछे जाएंगे, जिन को पूरा करना है। अकाउंट को सेट अप करने के बाद आपको एप्लीकेशन या फिर इमेल की मदद से सर्वे पूरे करने के लिए invite किया जाएगा। 

यहां पर सर्वे complete करने के लिए आपको कुछ प्रश्न के जवाब देने होंगे, जिन्हें आप 5 से 10 मिनट में पूरा कर लेंगे। जैसे ही आप सर्वे पूरा करते हैं, आपको उसका credit आपके गूगल अकाउंट में receive हो जाएगा, जिसे आप गूगल प्ले स्टोर पर कोई भी item खरीद सकते हैं। 

ध्यान रखने योग्य बात यह है कि यह सर्वे सबके लिए अलग-अलग होते हैं, और यहां रेगुलर बेसिस पर किसी को मिलते हैं किसी को नहीं। इसीलिए अगर आप regular सर्वे रिसीव करते हैं, तो आपके पास एक अच्छा मौका है पैसे कमाने की जिनसे आप एप्स, गेम्स और आइटम खरीद कर सकें। 

यूट्यूब पार्टनर प्रोग्राम (YouTube Partner Program)

दोस्तों आपने यूट्यूब का नाम तो सुना ही होगा, यूट्यूब जो कि गूगल का ही एक प्रोडक्ट है, यह एक ऑनलाइन वीडियो प्लेटफार्म है, जहां पर आपको हर प्रकार की वीडियो उपलब्ध कराई जाती है, और इन वीडियो को बनाकर लोग लाखों रुपए कमा रहे हैं। 

Image Source- YouTube

दोस्तों, YouTube Partner Program एक ऐसा ही तरीका है, जिसकी मदद से यूट्यूब यूजर्स अपने इन वीडियो की मदद से पैसे कमा सकते हैं, यूट्यूब पार्टनर प्रोग्राम का हिस्सा बनने के लिए आपके पास एक यूट्यूब चैनल होना चाहिए और यूट्यूब पार्टनर प्रोग्राम की सारी requirements को पूरा करना चाहिए। और आपके पास एक valide Adsense अकाउंट होना चाहिए। 

एक बार आपका चैनल partner program की सारी रिक्वायरमेंट को पूरा कर लेता है, तो आप एड्स, स्पॉन्सरशिप और भी दूसरी monetization method के माध्यम से पैसे कमा सकते हैं। 

गूगल फॉर इंटरप्रेन्योर (Google For Entrepreneur)

Google For Entrepreneur गूगल द्वारा चलाया जाने वाला एक ऐसा प्रोग्राम है, जहां पर अलग-अलग प्रकार के resources, mentorship दी जाती है, Startup और Entrepreneur के लिए गूगल अलग-अलग variety के रिसोर्सेज जैसे networking events, workspace, google technology को acces करना और कई तरह के tools जो कि आपकी मदद कर सके Entrepreneurship और अपने Business को बढ़ाने में। 

Image Source- Google

कुछ तरीके Google For Entrepreneur से पैसे कमाने-

Google WorkSpace 

गूगल वर्कस्पेस का इस्तेमाल करके अपनी टीम के साथ मिलकर अपनी productivity को बढ़ा सकते हैं, जो कि समय की बचत के साथ-साथ आपके revenue को बढ़ाने में भी मदद करेगी। 

Google for Startups Accelerator 

यहां एक Entrepreneur और funding प्रोग्राम है, जो कि आपकी मदद करता है आपके बिजनेस को grow करने में। शुरू करने के लिए आपको इस प्रोग्राम के लिए Apply करना होता है, इसके बाद आप को यह से फंडिंग मिलना शुरू हो जाती है। जिससे की आपकी मदद हो सके Entrepreneurship को grow करने के लिए जिससे कि आपका बिजनेस बड़े और आपकी कमाई भी बड़े। 

Google Cloud 

Google Cloud का इस्तेमाल करके आप अपनी वेबसाइट और एप्लीकेशन को होस्ट कर सकते हैं। जिससे कि आपको पैसे की बचत होगी, वेबसाइट के infranstructure cost और वेबसाइट की performance को बनाने में। 

दोस्तों, इनके अलावा और भी कुछ प्रोग्राम है- जैसे गूगल एडवर्ड, गूगल ऐडसेंस आदि, जिनकी जानकारी हम पहले ही दे चुके हैं। 

Note:

दोस्तों, Google For Entrepreneur direct पैसे कमाने का प्लेटफार्म नहीं है, बल्कि यहां प्रोग्राम आपको अलग-अलग तरह के रिसोर्सेज provide कराता है, जो कि आपके बिजनेस को बढ़ाने में आपकी मदद कर सके जिससे आपकी कमाई के रास्ते और बढ़ जाएं। 

तो दोस्तों यह थे गूगल से पैसे कमाने के कुछ तरीके जिनकी मदद से आप ऑनलाइन अच्छी-खासी कमाई कर सकते हैं। 

Earn Money From Google से जुड़े कुछ प्रश्न FAQs;

गूगल ऑपिनियन रीवार्ड्स क्या है?

गूगल ऑपिनियन रीवार्ड्स गूगल का ही एक प्रोग्राम है, जहां पर आप ऑनलाइन सर्वे करके पैसे कमा सकते हैं। 

क्या गूगल से घर बैठे पैसे कमाए जा सकते हैं?

जी हां दोस्तों, वह ऐसे कई प्रोग्राम चलता है, जिनकी मदद से आप घर बैठे ऑनलाइन पैसे कमा सकते हैं।

इंटरनेट से पैसा कैसे कमाए?

इंटरनेट से पैसे कमाने के कई तरीके हैं जैसे गूगल, फेसबुक, इंस्टाग्राम आदि जहां अलग-अलग तरीकोंका इस्तमाल करके पैसे कमा सकते हैं।

हमने क्या सीखा

दोस्तों, इस पोस्ट के माध्यम से हमने गूगल से पैसे कमाने के अलग-अलग तरीकों के बारे में जाना, जिनमें गूगल एडवर्ड, ऐडसेंस, गूगल क्लाउड, गूगल वर्कस्पेस आदि के बारे में जाना, जिनकी मदद से गूगल से पैसे कमा सकते हैं। 

गूगल हमें कई तरह की सर्विस और रिसोर्सेस प्रोवाइड करता है, जिनका इस्तेमाल करके हम अपने बिजनेस को बढ़ा सकें, जिससे की हमारी कमाई के रास्ते भी बढ़ जाएं। 

उम्मीद है, आपको यहां जानकारी पसंद आई होगी। साथ ही आपको यह सभी तरीके समझ में भी आ गए होंगे। दोस्तों, आपको यह पोस्ट कैसी लगी? हमें अपनी राय कमेंट में जरूर दें। साथ ही अगर आपका इस से जुड़ा कोई प्रश्न या सुझाव है, तो वह भी हमें बताएं, हम हमारे articles में सुधार करने की पूरी कोशिश करेंगे। 

Leave a Comment