jio me data loan kaise le जिओ दे रहा इमरजेंसी डाटा लोन

Rate this post

नमस्कार दोस्तों, आज हम बात करने वाले हैं- jio me data loan kaise le के बारे में। आज लगभग सभी के पास स्मार्टफोन उपलब्ध है। और अगर आप अपने स्मार्टफोन में Jio सिम का इस्तेमाल करते हैं, और अपने जिओ नंबर पर अनलिमिटेड पैक होने के बाद भी आपका Daily Limit Data खत्म हो जाता है। 

तो आपके लिए यहां लेख बहुत फायदेमंद होने वाला है। जी हां, जिओ ने अपने ग्राहकों के लिए एक नयी सर्विस लॉन्च की है। जिसका नाम जिओ इमरजेंसी डाटा लोन सर्विस (jio emergency data loan service) रखा गया है। जिसका मतलब है, कि आप अपने जिओ सिम पर इमरजेंसी डाटा लोन ले सकते हैं। 

इस आर्टिकल में हम जानेंगे कि यहां सर्विस कैसे काम करती है। आप अपने जिओ सिम मे डाटा लोन कैसे ले सकते हैं? आपको यहां लोन चुकाना पड़ेगा या नहीं? तो अगर आप भी इस विषय में जानना चाहते हैं, तो इस पोस्ट को अंत तक जरूर पढ़ें। 

दोस्तों, आपको बता दें जब जिओ लांच हुआ था, तब यहां सुविधा नहीं थी। वहीं अगर बात की जाए पुरानी टेलीकॉम कंपनीज कि जैसे- एयरटेल, आइडिया और वोडाफोन की तो इनमें आप आसानी से इमरजेंसी टॉकटाइम या लोन ले सकते थे। लेकिन जिओ के आने के बाद इन सभी कंपनियों ने यह सुविधाएं बंद कर दी।

 इसी के चलते हाल ही में जिओ ने अपना एक नया फीचर लॉन्च किया, जिसमें अगर आपका डेली लिमिट डाटा खत्म हो जाता है, तो आप अपने लिए इमरजेंसी डाटा लोन ले सकते हैं। 

इसे भी पढ़े:- Mobile data bechkar paise kaise kamaye

Jio Emergency डाटा लोन सर्विस क्या है

जिओ के आने के बाद लगभग सभी टेलीकॉम कंपनियों ने इमरजेंसी डाटा लोन की सुविधाएं बंद कर दी।  वही जिओ ने अपना यूजर बेस देश भर में बढ़ाया और बहुत सारी सुविधाएं अपने उपयोगकर्ताओं को प्रदान की। 

उसी सर्विस में से एक इमरजेंसी डाटा लोन सर्विस भी है। जिओ ने इस सुविधा को बहुत पहले announce कर दिया था। जिओ के इस सुविधा की मदद से उपयोगकर्ता कहीं भी और कभी भी डाटा लोन ले सकते हैं। 

ऐसी यूजर्स जो ऑनलाइन काम करते हैं, और उसी बीच उनका डाटा खत्म हो जाता है। तो वह इस सर्विस का इस्तेमाल करके हमारी जी डाटा लोन ले सकते हैं। 

Jio Data लोन कब ले सकते हैं

दोस्तों, आपको बता दे आप इमरजेंसी डाटा लोन तभी ले सकते हैं। जब आपके जिओ नंबर पर अनलिमिटेड पैक वाला रिचार्ज एक्टिवेट हो और आपका मौजूदा डाटा कोटा खत्म हो गया हो और आप रिचार्ज करने की स्थिति में नहीं है। 

तो आप जिओ की यह सर्विस “Emergency Data Loan” का लाभ उठा सकते हैं। और एक बार में लगभग 1 GB डाटा लोन ले सकते हैं। 

jio me data loan kaise le (जिओ में डाटा लोन कैसे लें)

दोस्तों, जियो की सर्विस “इमरजेंसी डाटा लोन”, जिसकी मदद से आप आसानी से इमरजेंसी डाटा लोन ले सकते हैं। इसके लिए आपको अन्य ऑपरेटर की तरह (USSD) यूएसएसडी कोड या डाटा लोन नंबर की जरूरत नहीं है। 

बस आपको अपने मोबाइल फोन में माय जिओ ऐप (My Jio App) को डाउनलोड करके इंस्टॉल करना है। जिसकी मदद से आप आसानी से जिओ में डाटा लोन ले सकेंगे। 

नीचे कुछ स्टेप्स दिए गए हैं, जिनकी मदद से आप जिओ में डाटा लोन ले सकते हैं। 

तो दोस्तों, जैसा कि हमने आपको बताया डाटा लोन लेने के लिए आपको अपने मोबाइल फोन में माय जिओ ऐप का होना जरूरी है। आपके मोबाइल में माय जिओ ऐप नहीं है, तो इसे डाउनलोड कर ले और यदि है, तो इसे अपडेट करें और नीचे दिए गए स्टेप्स दोहराए। 

  • सबसे पहले “My Jio App” को ओपन करें। 
  • अब आप को सबसे ऊपर दिए गए दाई तरफ मेनू पर जाना है। 
  • अब मोबाइल सेक्शन सर्विस में दिए गए ऑप्शन “Emergency Data Loan”को चुने। 
  • जैसे ही आप इमरजेंसी डाटा लोन के ऑप्शन पर क्लिक करेंगे, आपके सामने एक popup ओपन होगा, अब proceed के ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • Proceed के बटन पर क्लिक करने के बाद “Get Emergency Data Loan” के ऑप्शन को चुने और Active Now पर क्लिक कर दें। 
  • दोस्तों जैसे ही आप Active Now के ऑप्शन को चुनेंगे, आपके नंबर पर1 GB डाटा लोन clam कर दिया जाएगा। 

ध्यान रहे दोस्तों, आप एक बार में सिर्फ 1 जीबी डाटा लोन ही ले सकते हैं। इसके बाद भी यदि आप को और अधिक लोन की आवश्यकता है, तो आपको पहले लिए गए लोन का भुगतान करना होगा। 

आप लिए हुए डाटा लोन का भुगतान करने के बाद फिर 1GB डाटा लोन ले सकते हैं। और आप ऐसा 5 बार कर सकते हैं। यानी कि आप 5GB तक डाटा लोन ले सकते हैं। 

लिए गए Data Loan का भुगतान कैसे करें

दोस्तों आपको बता दे, जिओ डाटा लोन सर्विस के अंतर्गत आप पहले लोन ले सकते हैं, और बाद में लिए गए डटा लोन का भुगतान कर सकते हैं। 

जिओ आपको “recharge now and pay latter” की सुविधा प्रदान करता है। यह सुविधा प्रीपेड ग्राहकों के लिए उपलब्ध है, जिसमें आप अधिकतम पांच बार लोन ले सकते हैं। 

आपको प्रत्येक बार 1GB डाटा दिया जाता है, जिसकी कीमत ₹11 होती है, ग्राहक अपने नंबर पर मेन बैलेंस रिचार्ज कराने के बाद या माय जिओ ऐप से भुगतान कर सकते हैं। 

आइए जानते हैं, आप लिए गए डाटा लोन को कैसे चुका सकते हैं। 

डाटा लोन का भुगतान करने के लिए आपको अपने मोबाइल फोन में माय जिओ ऐप को ओपन करना है, और इमरजेंसी डाटा लोन पर जाना है। 

अब आपको Clear Due के ऑप्शन पर क्लिक करना है। क्लिक करने के बाद आपको पेमेंट का ऑप्शन दिखाई देगा, यहां भुगतान आप अपनी यूपीआई आईडी (UPI ID), नेट बैंकिंग, डेबिट कार्ड या किसी भी अन्य माध्यम से कर सकते हैं। 

दोस्तों जैसे ही आप अपने पुराने डाटा लोन का भुगतान कर देते हैं, तो आप फिर से लोन लेने योग्य है। 

Data Loan कब तक मान्य होगा

दोस्तों अब आप सोच रहे होंगे, कि हमने लोन तो ले लिया, लेकिन इसका इस्तेमाल हम कब तक कर सकेंगे। तो आपको बता दें, जब तक आपका अनलिमिटेड प्लान वैद्य होगा तब तक लिए गए डाटा लोन की वैधता रहेगी।

आइए इसे उदाहरण देकर समझते हैं, मान लीजिए आप ने 56 दिन के अनलिमिटेड प्लान के साथ रिचार्ज किया है। और यदि आप इन 56 दिनों में कभी भी डाटा लोन लेते हैं, तो वहां आपके अनलिमिटेड प्लान यानी 56 दिनों की वैधता तक ही मान्य होगा। 

यदि आप लिए गए डाटा लोन का इस्तेमाल नहीं करते हैं, तो वहां आपके अनलिमिटेड प्लान की वैधता के साथ ही समाप्त हो जाएगा।  

Jio Emergency डाटा लोन से जुड़े कुछ प्रश्न FAQs;


प्रश्न:- जिओ सिम में कितने बार इमरजेंसी डाटा लोन लिया जा सकता है?

उत्तर:- आप अपने जिओ सिम में पांच बार डाटा लोन ले सकते हैं, जिसमें आपको हर बार 1 GB डाटा वाउचर मिलता है। 


प्रश्न:- लिए गए डाटा लोन के लिए कितना भुकतान करना होता है। 

उत्तर:- इमरजेंसी डाटा लोन की कीमत ₹11 होती है, जिसका आप बाद में भुगतान कर सकते हैं। 


प्रश्न:- जिओ में फ्री डाटा कैसे पाये 2022?

उत्तर:- Jio sim में फ्री 1GB डेटा लेने के लिए बस अपने फोन से 1299 डायल करें और फोन कनेक्ट होने के बाद 2 रिंग जाने के बाद आपका कॉल डिस्कनेक्ट हो जाएगा । अब आपके जिओ नंबर पर एक 1GB से 10GB डेटा मुक्त में दे दिया जाएगा जो पूरी एक महीने की वैलिडिटी के साथ मिलेगा ।


प्रश्न:- जिओ मे डाटा लोन कैसे लें?

उत्तर:- इसके लिए आपको अपने मोबाइल फोन में माय जिओ ऐप डाउनलोड करना है, उसे ओपन करें मेनू पर क्लिक करने के बाद इमरजेंसी डाटा लोन पर टैब करें।

प्रोसीड के बटन पर क्लिक करें और get emergency data loan पर जाएं और active now पर क्लिक कर दें। 


प्रश्न:- क्या जिओ में यूएसएसडी (USSD) नंबर की मदद से ले सकते हैं लोन?

उत्तर:- जी हां, दोस्तों हाल ही में jio ने अपना नया USSD नंबर लॉन्च किया है, जिसकी मदद से आप कॉल करके डाटा लोन प्राप्त कर सकते हैं। वह नंबर “1299” है। 


हमने क्या सीखा

इस पोस्ट में हमने jio me data loan kaise le, इमरजेंसी डाटा लोन सर्विस क्या है? इमरजेंसी डाटा लोन का भुगतान कैसे कर सकते हे? इन सभी विषयों के बारे में जाना। आप जिओ की इमरजेंसी डाटा लोन सर्विस के द्वारा माय जिओ ऐप की मदद से 5GB तक डाटा लोन ले सकते हैं। 

वही लिए हुए डाटा लोन का भुगतान आप अपने हिसाब से कर सकते हैं। उम्मीद है, आपको “डाटा लोन कैसे ले” से जुड़ी जानकारी मिल गई होगी। वहीं अगर आपको डाटा लोन लेने में कोई समस्या आती है, तो आप नीचे कमेंट करके पूछ सकते हैं। 

साथ ही दोस्तों आपको यह पोस्ट कैसी लगी, हमें अपनी राय जरूर दें। और इसे अपने दोस्तों और सोशल मीडिया पर शेयर जरूर करें। ताकि वह भी इस विषय में जान सकें और ऐसी ही अन्य जानकारी के लिए हमारे पेज को फॉलो जरूर करें। 

Leave a Comment