Hello Friends- आज इस पोस्ट में हम बात करने वाले हैं- Mobile data bechkar paise kaise kamaye के बारे में। दोस्तों आज लगभग स्मार्टफोन का इस्तेमाल तो हर कोई करता है।
लेकिन सिर्फ फोन के होने से काम नहीं चलता, उसमे Internet Pack का होना भी जरूरी है। और आज हर कोई अपने लिए अनलिमिटेड कॉल के साथ-साथ डाटा पैक भी डलवाते हे, जो कि 1 GB, 2 GB, या 3 GB हो सकता है।
दोस्तों कई लोग होते हैं, जो डाटा पैक तो डलवा लेते हैं, लेकिन रोजाना उसका 100% इस्तेमाल नहीं कर पाते हैं। ऐसे में बचा हुआ डाटा बेकार ही चला जाता है। दोस्तों इसलिए आज इस पोस्ट में हम आपको एक ऐसे प्लेटफार्म के बारे में बताने वाले हैं, जिसकी मदद से आप अपने बचे हुए डाटा को बेचकर पैसे कमा सकते हैं।
जी हां दोस्तों, आप अपने डेली डाटा पैक मैं जो डाटा बचा हुआ है, उसे ऑनलाइन बेच कर पैसे कमा सकते हैं। तो अगर आप भी अपने दैनिक डाटा पैक में बचे हुए डाटा को बेचकर पैसे कमाना चाहते हैं, तो इस पोस्ट को अंत तक जरूर पढ़ें। इसी के साथ अगर आप गेम खेलकर पैसे कामना चाहते है, तो आपको “पैसे कमाने वाला गेम” यह पोस्ट जरूर पढ़नी चाहिए।
बचा हुआ Data कैसे बेचे
तो चलिए दोस्तों शुरू करते हैं, हम आपको एक ऐसी वेबसाइट के बारे में बताने वाले है, जिसकी मदद से आप अपने बचे हुए डाटा को बेचकर पैसे कमा सकते हैं। यह वेबसाइट पूरी तरह सुरक्षित हे और आपको real money प्रदान करती हे।
इसे भी पढ़े:- ऑनलाइन पैसे कमाने वाले गेम डाउनलोड करें
1. Honeygain
दोस्तों आज हम बात करने वाले Honeygain वेबसाइट की, जिसकी मदद से आप अपने बचे हुए डाटा को बेचकर पैसे कमा सकते हैं। तो चलिए शुरू करते है।
दोस्तों सबसे पहले आपको गूगल क्रोम ब्राउज़र ओपन करना है, और सर्च बार में Honeygain लिखकर सर्च करना है, दोस्तों कई लोगों को इस वेबसाइट के बारे में पता होगा, लेकिन जिन्हें नहीं पता है, उन्हें मैं बताता हूं। Honeygain सर्च करने के बाद आपको पहली वेबसाइट पर क्लिक करके इसे ओपन कर लेना है।
इसे भी पड़े:- Meesho App क्या है? Meesho App Se Paise Kaise Kamaye 2022
जैसे ही आप इसे ओपन करेंगे, आपके सामने कुछ ऐसा इंटरफेस आएगा जिसमें लिखा होगा Join Honeygain and receive $5 free अब आप registered/ signup पर क्लिक कर दे, जैसे ही आप साइन अप करेंगे आपको $5 का साइन अप bonus मिल जाएगा।

Honeygain पर आप अपने गूगल अकाउंट या फेसबुक अकाउंट से साइन अप कर सकते हैं। साइन अप करने के बाद आप सीधा Honeygain के डैशबोर्ड में पहुंच जाएंगे, जहां आपको इसकी ऐप को डाउनलोड करने के लिए कहा जाएगा। यहां आप इस ऐप को Android, Windows, MaCos, Linux आदि डिवाइस के लिए डाउनलोड कर सकते हैं।
दोस्तों अगर आप एंड्रॉयड डिवाइस के लिए इस ऐप को डाउनलोड करते हैं, तो यहां आप डाउनलोड के बटन पर क्लिक करके डाउनलोड करें और इसे इंस्टॉल कर लें इंस्टॉल करने के बाद आपको कुछ बेसिक इंफॉर्मेशन दी जाएगी, जो कि इसका इंट्रोडक्शन होगा, जैसा कि आप इमेजेस में देख सकते हैं।
इसके इंड्रोडक्शन को read kren और नेक्स्ट बटन पर क्लिक करके आगे बढ़ जाए, जैसे ही आप कंटिन्यू पर क्लिक करेंगे आपके सामने 2 ऑप्शन आएंगे- Use WiFi और Use Mobile Data जहां आपको yes पर क्लिक कर देना है, इसमें आप अपनी डाटा लिमिट भी सेट कर सकते हैं।
जैसे ही आप आगे बढ़ेंगे, आपको यहां ऐप “बैटरी ऑप्टिमाइजेशन” जो की on होगा, उसे ऑफ करने के लिए कहेगा, आप अपने हिसाब से ऐसे ऑन या ऑफ रख सकते हैं।
Honeygain पैसे कैसे देता है?
दोस्तों यहां आपसे आपके डाटा या वाईफाई की लिमिट सेट करने के लिए कहेगा, जिसे आप अपने मुताबिक सेट कर सकते हैं। Honeygain आपका डाटा ऑटोमेटिक यूज़ करेगा और आपने जितनी डाटा लिमिट सेट की होगी यह उतना ही डांटा का इस्तेमाल करेगा और उसके बदले आपको पैसे देगा।
इस एप्लीकेशन पर आप को मिनिमम payout $20 देखने को मिलेगा, इसे आप PayPal की मदद से Withdraw कर सकते हैं। और इस प्रकार आप अपने Daily Data PAck में बचे हुए टाटा का इस्तेमाल कर पैसे कमा सकते हैं।
FAQs;
क्या सच में मोबाइल डाटा बेच कर पैसे कमाए जा सकते हैं?
जी हां दोस्तों, हमने आपको जो तरीका बताया इसकी मदद से आप अपने बचे हुए डाटा को बेचकर पैसे कमा सकते हैं।
Honeygain से हम कितने पैसे कमा सकते हैं?
यहां बता पाना थोड़ा मुश्किल है, यह ऐप आपको बचे हुए डाटा के हिसाब से आपको पैसे देता है।
मोबाइल डाटा बेच कर पैसे कैसे कमाए?
मोबाइल डाटा बेचकर पैसे कमाने का और तरीका और है, इस तरिके में आपको IPRoyal का इस्तमाल करना है। यह एक कंपनी है, जो की मोबाइल डाटा से पैसे कमाने के लिए बैंडविड्थ शेयर करने देती है।
कौन सा ऐप डाटा के लिए पैसे देता है?
पैसे के लिए इंटरनेट बैंडविड्थ बेचने के लिए एक और प्रसिद्ध वेबसाइट पैकेट स्ट्रीम है। यह एक पीयर-टू-पीयर होम प्रॉक्सी नेटवर्क है.
इसे भी पड़े:- Instagram se paise kaise kamaye संपूर्ण जानकारी हिंदी में
हमने क्या सीखा
दोस्तों इस पोस्ट के माध्यम से अपने Mobile Data Bechkar paise kaise kamaye के बारे में जाना। हमने आपको एक ऐसे तरीके के बारे में बताया जिसकी मदद से आप अपने डेली डाटा पैक में बचे हुए Data को बेचकर पैसे कमा सकते हैं।
उम्मीद है, आपको जानकारी पसंद आई होगी, यदि हां, तो इसे अपने दोस्तों और सोशल मीडिया पर शेयर जरूर करें, ताकि वह भी इस विषय में जान सकें। वहीं अगर आपका इस से जुड़ा कोई प्रश्न है तो आप नीचे कमेंट करके पूछ सकते हैं, हम आपके कमेंट का जवाब देने की पूरी कोशिश करेंगे।
isme peise keise Kmaye Or Windorw kare Mujhe Nhi Samaj me A rha hai
Hello Sanu Khan, App ek baar fir pura article pade. isme ek App ke baare me bataya hai, jiski madad se app paise kama sakte hai, or Paypal ki help se withdraw kar sakte hai.
Thanks for sharing this piece of information. I really enjoyed it. They are really nice blog post. keep up the good work.
Aate Rahiye Blog Par!