नमस्कार दोस्तों, आज हम बात करने वाले है, BizGurukul क्या है? यह कैसे काम करता है और BizGurukul Se Paise Kaise Kamaye? के बारे में। दोस्तों आज हर कोई ऑनलाइन इंटरनेट की मदद से घर बैठे पैसे कमाना चाहता है, और आज हजारो लोग है जो ऑनलाइन पैसे भी कमा रहे है।
वैसे तो ऑनलाइन पैसे कमाने के कई तरीके है, लेकिन आज में आपको एक ऐसा तरीका बताऊंगा जिसकी मदद से आप भी घर बैठे पैसे कमा सकेंगे। तो चलिए दोस्तों जानते है उस तरीके के बारे में। दोस्तों वर्तमान के समय में ऑनलाइन कई कंपनियां अपने Courses sell करती है।
और उन कंपनियों में से एक BizGurukul कंपनी भी है, जहां से लोग ऑनलाइन कोर्स खरीदते हैं, और वे चाहते हैं कि जितना जल्दी हो सके वो यह से पैसे कमाना शुरू कर दे, लेकिन वास्तविक्ता में हमें पता चलता है, कि कोई भी कोर्स खरीदने से हमे फायदा नहीं हुआ और हमारे पैसे भी बर्बाद हो गए!
तो दोस्तों, आज इस आर्टिकल में आपको Bizgurukul से जुडी सम्पूर्ण जानकारी दी जाएगी, जिसमे आपको पता चलेगा की आखिर कार BizGurukul है क्या? यहां कितने Courses है, आप BizGurukul से पैसे कैसे कमा सकते हो? क्या वाकय में BizGurukul असली है या नकली?

और इनके कोर्स को बेचकर एफिलिएट मार्केटिंग से कितने पैसे कमा सकते हैं? तो दोस्तों इन सभी प्रश्नो के उत्तर आज आपको मिलने वाले है, तो अगर आप BizGurukul से जुड़े इन प्रश्नो के उत्तर जानना चाहते है, तो इस पोस्ट को अंत तक जरूर पढ़े।
Note– दोस्तों, यह पोस्ट किसी भी तरह से किसी कंपनी या ब्रांड का प्रमोशन करने के लिए नहीं है, और न ही किसी भी तरह से Sponser post है, यह पोस्ट हमारी रिसर्च और नॉलेज से लिखी गई पोस्ट है, ताकि आप लोगो को सही और सटीक जानकारी मिल सके।
तो चलिए दोस्तों, बिना देरी किये शुरू करते है, लेकिन उससे पहले जानते है की आखिर BizGurukul क्या हैं?
BizGurukul क्या है? BizGurukul Kya Hai?
दोस्तों, BizGurukul एक online ई-लर्निंग प्लेटफॉर्म है, जिसे 24 मार्च सन 2020 में Ritwiz Tiwari और Rohit Sharma के द्वारा launch किया गया था। इस कंपनी का मुख्य उद्देश्य लोगो को बहुत ही कम price में अच्छे और महत्वपूर्ण कोर्स provide करना था, यहां पर आपको skill development के आलावा और भी कई सारे course देखने को मिलते है, जिनसे आपको बहुत कुछ सिखने को मिलता है।
अगर हम कोर्स की बात करें, तो Branding मास्टरी, Digital मार्केटिंग, Finance मास्टरी आदि कोर्स आप सिख सकते है। जब आप इन कोर्स को कर लेते है, तो उसके बाद इन्ही कोर्स को बेचकर भी पैसे कमा सकते हैं, अगर आप BizGurukul का कोई कोर्स बेचते है, तो आपको लगभग 70% तक का एफिलिएट कमीशन मिलता है।
Bizgurukul के बारे में जानकारी-
Name | BizGurukul |
Founder | Ritwiz Tiwari |
Launch Date | 24 March, 2020 |
support@bizgurukul.com | |
Website | www.buzgurukul.com |
Head Office | Noida, Uttar Pradesh |
BizGurukul Se Paise Kaise Kamaye
दोस्तों, अपने BizGurukul के बारे में तो जान लिया लेकिन अब सवाल ये आता है, की हम BizGurukul से पैसे कैसे कमा सकते है? तो आइये जानते है-
BizGurukul से पैसे कमाने के लिए सबसे पहले आपको यहां मौजूद कई तरह के कोर्स में से कोई कोर्स खरीदना होता है, उसके बाद आपके द्वारा ख़रीदे गए उस कोर्स को पूरा करना होता है, जैसे ही आप कोर्स को पूरा कर लेते है, तो फिर आप उस कोर्स को बेचकर पैसे कमा सकते है, जब आप कोई भी कोर्स बेचते है, तो आपको लगभग 70% तक का कमीशन दिया जाता है।
लेकिन दोस्तों हमें तो कोर्स बेचना नहीं आता, हमें कोर्स बेचने में दिक्कत आती है, क्योंकि कोई भी कोर्स जल्दी खरीदना नहीं चाहता है, क्या आपका भी यही प्रश्न है?
यदि हाँ, तो दोस्तों फ़िक्र करने की जरूरत नहीं, चलिए मैं आपको विभिन्न तरीके बताता हूँ , जिनके द्वारा कोर्स बेचकर पैसे कमा सकते है।
1. Social Media पर कोर्स बेचकर पैसे कमाए
दोस्तों, सबसे पहला तरीका है- आप सोशल मीडिया की मदद से कोर्स बेचकर पैसे कमा सकते हैं, इसके लिए आपका सोशल मीडिया अकाउंट कोर्स के संबंधित होना चाहिए। मान लीजिये आप कोई डिजिटल मार्केटिंग से सम्भंदित कोर्स बेचने वाले है, तो आपका सोशल मीडिया अकाउंट भी डिजिटल मार्केटिंग से मिलता-जुलता होना चाहिए। इससे आपको अपने कोर्स को बेचने में आसानी होगी।

अगर आपके पास सोशल मीडिया पर इसके संबंधित कोई अकाउंट या पेज नहीं है, तो सबसे पहले आपको अपना एक पेज बनाना है, उसके बाद आपको daily एक या दो पोस्ट डालते रहना है, जब आप रेगुलर पोस्ट करेंगे और updated रहेंगे तो जल्द ही आपके follower भी बढ़ने लगेंगे, अब आप देखेंगे की आपके ज्यादा नहीं पर अच्छे-खासे फॉलोअर्स हो गए हैं, अब आप अपने कोर्स को सोशल मीडिया पर प्रमोट करके पैसे कमा सकते है।
2. Ads के द्वारा कोर्स बेचकर पैसे कमाए
दोस्तों, कोर्स बेचकर पैसे कमाने का दूसरा तरीका है, आप Ads के माध्यम से अपने कोर्स बेचकर पैसे कमा सकते है। जब आप BizGurukul का कोर्स खरीद कर उसे complete करेंगे, तो उस कोर्स में आपको सिखाया जाएगा कि आप कैसे Ads चलाकर पैसे कमा सकते है? कैसे आपको Ads run करके कोर्स बेचना है।

इसके बारे में आपको अच्छा नॉलेज हो जाएगा, अगर आपके पास थोड़े बहुत पैसे है, तो आप फेसबुक/इंस्टाग्राम या गूगल पर अपना Ad Campaign चलाकर बहुत सारे सेल निकाल सकते हैं, और इससे कई ज्यादा पैसे कमा सकते है।
3. Article के द्वारा कोर्स को प्रमोट करके पैसे कमाए
दोस्तों, अगर आप एक ब्लॉगर हैं, तो आपके लिए कोर्स बेचना और भी आसान हो जाता है, क्योंकि आप अपने ब्लॉग पर उस कोर्स के संबंधित एक अच्छा आर्टिकल लिखकर और गूगल में रैंक कराके कोर्स को सेल कर सकते हैं, यह आपके कोर्स sell होने की ज्यादा संभावना है, क्योंकि आपकी वेबसाइट पर आर्टिकल पढ़ने वाले लोगो को इन Courses की जरूरत होती है।

दोस्तों अब आप सोच रहे होंगे की आपके पास तो कोई ब्लॉग या वेबसाइट नहीं है? तो कोई बात नहीं आप Quora और Medium जैसी वेबसाइट पर अपना आर्टिकल लिखकर कोर्स को प्रमोट करके पैसे कमा सकते हैं, इन वेबसाइट पर भी अच्छी-खासी सेल जरनेट हो सकती हैं, बस आपको एक अच्छा आर्टिकल लिखना है और उसमे आपको रीडर्स को value देना है, ताकि कोई भी यूजर आपके आर्टिकल पढ़े।
BizGurukul पर उपलब्ध Courses
दोस्तों, आपने Course बेचकर पैसे कमाने के तरीको के बारे में तो जान लिया, लेकिन BizGurukul पर उपलब्ध Courses के बारे में भी जानना जरुरी है।
दोस्तों, BizGurukul पर आपको कई सारे कोर्स देखने को मिल जाएंगे, आपको जिस कोर्स की जरुरत है, उसे खरीद कर सिख सकते है। लेकिन में आपको यहां Bundle Courses के बारे में बताऊंगा, जोकि BizGurukul पर बहुत ही ज्यादा प्रसिद्ध है।
1. मार्केटिंग मास्टरी (Marketing Mastery)
Marketing Mastery- इस कोर्स में आपको Marketing के बारे में step by step सिखाया जाता है। अगर आपको मार्केटिंग के बारे में कुछ भी नॉलेज नहीं है आप एक फ्रेशर हो, तो भी आप बहुत अच्छी तरह से मार्केटिंग सीख जाएंगे, क्योंकि इसमें शुरू से लेकर advance लेवल तक मार्केटिंग के बारे में बहुत ही अच्छे से सिखाया जाता है।
Course | Price |
Marketing Mastery | ₹2143 |
2. ब्रांडिंग मास्टरी (Branding Mastery)
Branding Mastery- इस कोर्स में आपको ब्रांडिंग कैसे करना है, आप अपने आपको एक ब्रांड कैसे बना सकते है, इसके बारे में सिखाया जाता है। अगर आपका किसी चीज का बिजनेस है, और उसका ब्रांडिंग करना चाहते हैं, तो इस कोर्स में आपको इस बारे में पूरा डिटेल से बताया जाता है, कि कैसे आप अपने बिजनेस का ब्रांडिंग कर सकते हैं।
Course | Price |
Branding Mastery | ₹4999 |
3. ट्रैफिक मास्टरी (Traffic Mastery)
इस कोर्स में आपको Traffic Mastery के बारे में सिखाया जाता है, जिसमें आपको सीखने को मिलता है कि कैसे आप अपने ब्लॉग, वेबसाइट या सोशल मीडिया पर ट्रैफिक ला सकते है। ट्रैफिक का मतलब है visitors . हमें visitors या ऑडियंस की जरुरत होती है हर जगह grow करने के लिए।
इसलिए ट्रैफिक बहुत जरूरी होता है, क्योंकि इसके बिना हम पैसे नहीं कमा सकते हैं, जब आपके पास ट्रैफिक ही नहीं आएगा, तो अर्निंग कहां से होगी?
Course | Price |
Traffic Mastery | ₹8999 |
4. इन्फ्लुएंस मास्टरी (Influence Mastery)
Influence Marketing के बारे में आप जरूर जानते होंगे, क्योंकि आपने टीवी और इंटरनेट पर देखा ही होगा कि बहुत सारे सेलिब्रिटी प्रोडक्ट का प्रचार करते हैं, ताकि वह प्रोडक्ट ज्यादा से ज्यादा बिक सके, उसी को Influence Marketing कहते हैं, इस कोर्स में आपको Influence Marketing के बारे में एक बेहतर guide मिलती है।
Course | Price |
Influence Maste | ₹15999 |
5. फाइनेंस मास्टरी (Finance Mastery)
इस कोर्स में आपको फाइनेंस से जुडी हर एक चीज के बारे में सिखाया जाता है। अगर आपके पास अच्छा-खासा पैसा है, लेकिन आपको पता नहीं है कि इन पैसे को कैसे सेव किया जाये और कहां पर इन्वेस्ट किया जाये, तो इसके लिए आपको फाइनेंस का नॉलेज होना जरूरी है, तभी जाकर आपको एक प्रॉपर नॉलेज होगा कि उन पैसे को कहां पर इन्वेस्ट करना चाहिए, इस कोर्स में आपको उन सभी चीजों के बारे में सिखाया जाता है।
Course | Price |
Finance Mastery | ₹19999 |
Bizgurukul Real है या Fack?
Bizgurukul के बारे में कई लोग पूछते हैं, या गूगल पर भी सर्च करते है, कि यह real है या fack? तो दोस्तों आपको बता दू कि Bizgurukul एक real और trusted प्लेटफॉर्म है, जहां पर आप कोर्स खरीद कर सीख सकते हैं, और उन्ही कोर्सेस को बेचकर पैसे भी कमा सकते हैं।
BizGurukul से जुड़े कुछ प्रश्न (FAQs)
क्या सच में BizGurukul से पैसे कमा सकते हैं?
जी हां, आप BizGurukul के cources को बेचकर अच्छे-खासे पैसे कमा सकते हैं।
BizGurukul पर एफिलिएट कमिशन कितना मिलता है?
BizGurukul पर आपको लगभग 70% कमीशन मिलता है?
BizGurukul का मालिक कौन है?
Ritwiz Tiwari
BizGurukul Real है या Fake?
BizGurukul एक रियल और ट्रस्टेड प्लेटफार्म है।
हमने क्या सीखा
दोस्तों, इस आर्टिकल में हमने BizGurukul क्या है? यह कैसे काम करता है? और हम Bizgurukul Se Paise Kaise Kamaye आदि के बारे में जाना। BizGurukul के बारे में सम्पूर्ण जानकारी प्रदान की है, जिससे आपको जानने को मिला कि बीजगुरुकुल असली है या नकली!
क्या वाकय में Bizgurukul Se Paise Kamaye जा सकते है? और यहां पर कोर्स खरीदना चाहिए या नहीं, उम्मीद है, आपको इस आर्टिकल में बहुत कुछ चीजें सिखने को मिली होगी।
दोस्तों, मेरा हमेशा से यही प्रयाश रहा है की आपको में अपने लेख के माध्यम से सम्पूर्ण जानकारी दे सकू ताकि आपको कही और जाना या सर्च करना न पड़े, यदि मेरा ये प्रयाश सफल रहा हो तो, इस लेख को “Bizgurukul Se Paise Kaise Kamaye” अपने दोस्तों और सोशल मीडिया पर शेयर जरूर करे। ताकि वो भी इस विषय में जान सके, इसके आलावा अगर आपका कोई प्रश्न या सुझाव है, तो comment करके जरूर बताये।