Blogger और WordPress में जानिए कौन सा Blogging Platform हे बेहतर?

अगर आप एक ब्लॉगर हैं, तो आप ब्लॉगिंग की दुनिया के 2 बड़े Platform WordPress और Blogger के बारे में तो जानते ही होंगे।

लेकिन जब आप एक नया ब्लॉग शुरू करते हैं, तो आपके मन में यही सवाल आता होगा कि आखिर इन दोनों में से किसे चुने।

दोस्तों, ब्लॉगिंग की दुनिया में सबसे ज्यादा इस्तेमाल किए जाने वाले प्लेटफार्म ब्लॉगर और वर्डप्रेस ही है।

हालांकि शुरुआती तौर पर कई सारे ब्लॉगर Blogspot (Blogger) का इस्तेमाल करते हैं।

फिर बाद में वे WordPress पर shift हो जाते हैं, इसका मतलब यह नहीं है, कि blogspot अच्छा नहीं है।

आज भी कई सारे पॉपुलर ब्लॉग blogspot यानी Blogger प्लेटफार्म पर ही है।

Blogger एक पूर्णता ब्लॉगिंग समर्पित प्लेटफार्म है। यह गूगल का ही एक प्रोडक्ट है, जहां आप बिना एक भी पैसा खर्च किए अपना फ्री ब्लॉग बना सकते हैं।

दोस्तों अगर बात करें WordPress की तो यहां एक फ्री और Open Source Software Blogging Platform है,

जोकि Content Managment System (CMS) कंटेंट मैनेजमेंट सिस्टम है। यहां आपको एक डोमेन और होस्टिंग की आवश्यकता होती है।