थ्रिलर फिल्मों के शौकीनों के लिए ZEE5 का तोहफा, तापसी पन्नू ने फिर दिखाया OTT पर अपना दम।

तापसी पन्नू पिछले कुछ वर्षों से थ्रिलर स्पेशलिस्ट बन गई हैं। 'बदला', 'गेम ओवर', 'हसीन दिलरुबा', 'लूप लपेटा' और 'दोबारा', जैसी थ्रिलर फिल्में के बाद अब 'Blurr' ओटीटी पर रिलीज हो रही है।

'Blurr' फिल्म स्पेनिश साइकोलॉजिकल थ्रिलर 'जूलियाज आइज' की एक हिंदी रीमेक है, जिसकी कहानी नैनीताल की पृष्ठभूमि पर आधारित है। जहां गौतमी (तापसी पन्नू) और गायत्री (तापसी पन्नू) नामक दो जुड़वा बहने रहती हैं।

फिल्म के कलाकार: तापसी पन्नू , गुलशन देवैया और कृतिका देसाई है, वही फिल्म के लेखक- अजय बहल और पवन सोनी है।

फिल्म के निर्देशक अजय बहल और फिल्म निर्माता तापसी पन्नू , विशाल राणा और प्रांजल और मानव दुर्गा है।

Blurr फिल्म OTT प्लेटफार्म ZEE5 पर 9 दिसंबर 2022 शुक्रवार को रिलीज़ हो गई है।