आज कंप्यूटर का इस्तेमाल हर जगह हो रहा है, चाहे फिर वह घर हो या ऑफिस, स्कूल हो या कॉलेज, सभी जगह कंप्यूटर का तेजी से उपयोग हो रहा है। ऐसे में आपका कंप्यूटर नेटवर्क के बारे में जानना बहुत जरुरी है।

Computer Network क्या है? Computer Network में नेटवर्क शब्द का अर्थ होता है जुड़ना, और Computer Network का मतलब होता है, किसी भी कंप्यूटर को किसी अन्य कंप्यूटर/हार्डवेयर के साथ जोडना।

ताकि वे आसानी से एक दूसरे के साथ कम्युनिकेट कर सके और एक दूसरे के साथ डांटा ट्रांसफर कर सकें, और इसी को हम Computer Network कहते हैं।

एक नेटवर्क दो या दो से ज्यादा यूजर को या फिर कंप्यूटर को आपस में जोड़ने का काम करता हैं, जिसमें कंप्यूटर और यूज़र आपस में जोड़ दिया जाते हैं, ताकि वहां आसानी से कम्युनिकेशन और डाटा ट्रांसफर कर सकें।

वायरलेस यानी Radio waves के द्वारा भी कंप्यूटर को आपस में जोड़ा जा सकता है। कंप्यूटर नेटवर्क में आपस में जुड़े हुए इन कंप्यूटर्स के द्वारा कई नेटवर्क Resources को साझा किया जाता है।

आपको बता दें कंप्यूटर को आपस में जोड़ने के लिए Cabling की जाती है, और इसके लिए Ethernet या फिर Optical Fiber केबल का उपयोग किया जाता है।

अगर बात करें कंप्यूटर नेटवर्क के Types की तो एक नेटवर्क को कई विभिन्न पैमाने और श्रेणियाँ में विभाजित किया जा सकता है।

आपको बता दें कंप्यूटर नेटवर्क के कई प्रकार है, जिनकी आपको अपने घर या फिर ऑफिस के लिए आवश्यकता हो सकती है। आइए जानते हैं, कंप्यूटर नेटवर्क कितने प्रकार के होते हैं।

Local Area Network (LAN) Metropolitan Area Network (MAN) Wide Area Network (WAN) Wireless Local Area Network (WLAN) Personal Area Network (PAN) Storage Area Network (SAN) Campus Area Network (CAN)