Qatar में खेले जा रहे FIFA World Cup 2022 के सेमीफाइनल की लाइन-अप तय हो चुकी है।
Fifa World Cup अब अपने उस पड़ाव पर खड़ा है, जहां से Top की चार टीमें खिताब से बस दो कदम दूर हैं.
जिन चार टीमों ने सेमीफाइनल में कदम रखा है, उनमें क्रोएशिया, अर्जेंटीना, मोरक्को और फ्रांस है।
फीफा वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में किसकी किससे भिड़ंत:
– पहला Semi- Final अर्जेंटीना और क्रोएशिया के बिच 14 दिसंबर को खेला जायेगा।
– दूसरा Semi- Final फ्रांस और मोरक्को के बिच 15 दिसंबर को खेला जायेगा।
टूर्नामेंट का पहला सेमीफाइनल भारतीय समयानुसार 14 दिसंबर को 12:30 AM से खेला जाएगा। यानी यह मैच भारत में 13 दिसंबर की देर रात में देख सकेंगे।
फीफा वर्ल्ड कप 2022 का दूसरा सेमीफाइनल मोरक्को और फ्रांस के बीच होगा, जहा दो दोस्त अपनी-अपनी टीमों के लिए बाजी लगाते दिखेंगे।
फ्रांस ने इंग्लैंड को हराया तो मोरक्को ने क्रिस्टियानो रोनाल्डो का सपना तोड़ा।
वह सेमीफाइनल में पहुंचने वाली पहली अफ्रीकी टीम बनी, लेकिन यहां उसके सामने दिग्गजों से भरी फ्रांस होगी।
2018 के चैंपियन इंग्लैंड को 2-1 से और अफ्रीकी पक्ष ने पुर्तगाल को 1-0 से हराने के बाद फ्रांस का सामना मोरक्को से होगा।