IT एक ऐसा क्षेत्र है, जिसके अंतर्गत कंप्यूटर या अन्य फिजिकल डिवाइस जैसे Hardware, Software आदि का उपयोग इलेक्ट्रॉनिक डाटा को Process, Create और Exchange करने के लिए किया जाता है।

Information Technology को हिंदी में “सूचना प्रौद्योगिकी” के नाम से जाना जाता है। इसका उपयोग वाणिज्य, व्यापार, संचार जैसे कई क्षेत्रों में किया जाता है।

आपको बता दें कंप्यूटर टेक्नोलॉजी से जुड़ी सभी चीजें इनफॉरमेशन टेक्नोलॉजी के अंतर्गत आती है।

जिसका अर्थ है- कि कंप्यूटर के द्वारा किए जाने वाले सभी कार्य हो इससे जुड़ी हुई सभी चीजें जैसे- Networking, Data Management, Internet आदि।

इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी सिस्टम को सामान्य तौर पर Information System, Communication System या Computer System के नाम से भी जाना जाता है।

अगर बात करें आईटी के इतिहास की तो हार्वर्ड बिजनेस रिव्यू में सन 1958 के लेख में इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी के बारे में जानकारी दी गई थी।

IT में क्या-क्या शामिल है: Information Technology में एक मानव इंटरफेस के साथ सभी कंप्यूटर शामिल हो सकते हैं।

IT Company: इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी से जुड़ी कंपनी जिन्हें आईटी कंपनि या आईटी सेक्टर के नाम से जाना जाता है।

इस के अंतर्गत कंप्यूटर पर आधारित संचार तंत्र जैसे कि सॉफ्टवेयर एप्लीकेशन या कंप्यूटर हार्डवेयर से काम किया जाता है।

IT Sector में Jobs: यह कुछ ऐसी पोस्ट है, जो कि सॉफ्टवेयर सपोर्ट, कंप्यूटर, हार्डवेयर आदि की समस्या सहित किसी भी तकनीक समस्या के निवारण में कंप्यूटर सपोर्ट विशेषज्ञ काम करते हैं।