IRCTC के शेयरों में देखी जा रही गिरावट, इसके stock के दाम लगभग 5 % तक गिर चुके हैं, वहीं केंद्र ने अपनी कुछ हिस्सेदारी के बेचने का फैसला लिया है।
जी हाँ दोस्तों, इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन (आईआरसीटीसी) के शेयरों में गुरुवार को देर सुबह सौदों के दौरान 5 प्रतिशत से अधिक की गिरावट आई।
सुबह लगभग 10.11 बजे तक IRCTC के शेयरों ने 34.25 अंक या 4.66% की गिरावट के साथ 700.45 रुपये पर प्रदर्शन किया।
इस तरह Stock अपने दिन के निचले स्तर पर था, जो कि 696.70 रुपये के करीब था। इससे ठीक एक दिन पहले इसके शेयरों की कीमत 734.70 रुपये थी।
जब सरकार ने Offer-For-Sell (OFS) के माध्यम से 5 प्रतिशत तक की हिस्सेदारी बेचने की घोषणा की, 680 रुपये प्रति शेयर।
Share की बिक्री की खबर से IRCTC के शयरों की मांग में भारी गिरावट देखने को मिली है।
बता दें निवेशकों को बिक्री के लिए कुल 4 करोड़ इक्विटी शेयरों की पेशकश की जाएगी। गौरतलब है कि इसका मार्केट वैल्यूएशन करीब 56,076 करोड़ रुपए है।
आज यह ऑफर नॉन - रिटेल इन्वेस्टर्स के लिए खुला है। खुदरा निवेशकों के लिए यह कल यानी 16 दिसंबर को खुलेगा।
Offer का 25 % हिस्सा म्यूच्यूअल फंड, और insurance कंपनी के लिए आरक्षित है। वहीं बचा हुआ 10 % हिस्सा खुदरा निवेशकों के लिए अलग रखा गया हैं।
IRCTC के शेयरों को सितंबर 2019 में सूचीबद्ध किया गया था, जिसके बाद से इसके स्टॉक की खूब चर्चा थी।
हालांकि, कुछ समय में ही इसमें गिरावट दिखने लागी और साल-दर-साल इसके शेयरों के दाम 10% तक नीचे आ गए।