हाल ही में खबर आई थी कि सोशल मीडिया की जानी-मानी कंपनी फेसबुक ने अपना नाम बदलकर meta कर दिया है।
techbyraj.in
जिसे एक जाने-माने शब्द metaverse से लिया गया है। जिसका वास्तविक अर्थ होता है- एक वर्चुअल ( virtual ) दुनिया।
techbyraj.in
facebook ने केवल अपना नाम ही नहीं बदला है, बल्कि पूरे इंटरनेट की दुनिया को बदलने की दिशा में कदम उठाया है।
techbyraj.in
सूत्रों की माने तो, metaverse सम्पूर्ण इंटरनेट और सोशल मीडिया का भविष्य बताया जा रहा है।
techbyraj.in
जिस तरह कई ऐसी हॉलीवुड की फिल्में हैं, जिनमें हमें अलग ही प्रकार की दुनिया देखने को मिलती है। ठीक उसी प्रकार की दुनिया को हकीकत बनाने का नाम ही मेटावर्स है।
techbyraj.in
Metaverse शब्द की उत्पत्ति किसी साइंटिस्ट के द्वारा नहीं बल्कि एक साइंस फिक्शन लेखक "नील स्टीफेनसन" ने की थी। उन्होंने एक उपन्यास लिखा था, जिसका नाम "स्नो क्रेस्ट" था।
techbyraj.in
नील स्टीफेनशन द्वारा लिखे गए उपन्यास में उन्होंने इंटरनेट की एक ऐसी दुनिया की कल्पना की थी, जहां इंसान घर बैठा रहे लेकिन उसकी 3D इमेज वर्चुअल दुनिया में कहीं भी पहुंच जाए।
techbyraj.in
शुत्रो की माने तो मेटा वर्ष में एक असल दुनिया के साथ वर्चुअल दुनिया भी होगी जिसमें आप घर बैठे दुनिया में कहीं भी पहुंच सकते हैं और यहां सब एक एडवांस टेक्नोलॉजी की मदद से संभव होगा
techbyraj.in
1. Avatars की तरह होगा मेटावर्स.2. विभिन्न कॉम्पोनेंट्स के अंदर आ जा सकेंगे.3. वर्चुअल लाइफ में उपयोगकर्ता को पूरी छूट होगी.
techbyraj.in
मेटावर्स का अनुभव कैसा होगा?
मेटावर्स के आने से लोग जिस भी वस्तु की कल्पना करेंगे वह वैसा ही महसूस करने के लिए मेटावर्स का इस्तेमाल कर सकेंगे।