किसने बनाया दुनिया का पहला प्रोसेसर? जाने प्रोसेसर से जुड़े कुछ महत्वपूर्ण तथ्य।

Processor को कई नामों से जाना जाता है, जैसे Micro Processor, CPU जिसे सेंट्रल प्रोसेसिंग यूनिट के नाम से जाना जाता है।

Hardware और Software को हैंडल करने से लेकर कई तरह की छोटी-बड़ी कैलकुलेशन तक सारे काम प्रोसेसर ही करते हैं।

सरल शब्दों में कहे तो यह कंप्यूटर का दिमाग यानि (Mind Of Computer) होता है, जोकि कई तरह की गतिविधियों पर नजर रखता है।

देखा जाए तो यहां एक ऐसा हार्डवेयर है, जो हर तरह के कैलकुलेशन बहुत जल्दी करता है

Processor एक इलेक्ट्रॉनिक सर्किट होता है जिसे integrated electronic circuit कहा जाता है।

Processor क्या होता है?

प्रोसेसर अर्थमैटिकल, लॉजिकल, इनपुट/आउटपुट (I/O) और अन्य बेसिक इंस्ट्रक्शंस देता है

प्रोसेसर कंप्यूटर हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर के बीच हो रहे तालमेल को समझकर उसे प्रोसेस कर यूजर को आउटपुट देता है।

वर्तमान समय की जनि-मानी कंपनी Intel ने विश्व का सबसे पहला Single-Chip Microprocessor design किया था।

विश्व का पहला Processor

1971 में. इसे Intel के तीन Engineers Federico Faggin, Ted Hoff और Stan Mazo ने Invent किया था।

इस chip का नाम Intel 4004 Microprocessor रखा गया था।