Youtube Shorts से कमाए पैसे, दो तरीको से कमा सकते है Youtube Shorts से पैसे जाने क्या है खास!

यूट्यूब जो की एक ऑनलाइन वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म है, जहां पर आपको हर तरह के वीडियो देखने को मिलेंगे।

आज कई लोग हैं, जो अलग-अलग प्रकार के वीडियो बनाकर यूट्यूब से पैसे कमा रहे हैं।

ठीक उसी तरह हाल ही में यूट्यूब में अपना एक नया फीचर लॉन्च किया है, Youtube Shorts के नाम से।

जहां आप लंबे व बड़े वीडियो ना बनाकर छोटे-छोटे वीडियो बनाकर उससे पैसे कमा सकते हैं।

दोस्तों, यूट्यूब short से पैसे कमाना थोड़ा अलग है, यह यूट्यूब के लंबे फॉर्मेट वाले वीडियो की तरह नहीं है।

यूट्यूब ने जो अपना यह फ्यूचर Youtube Shorts लांच किया था, उस समय creaters के लिए सिर्फ Creaters Youtube Shorts Bonus ही रहता था।

यानि शार्ट वीडियो क्रिएटर्स सिर्फ YouTube Bonus के माध्यम से ही पैसे कमा सकते थे।

लेकिन फरवरी 2023 के बाद यूट्यूब ने अपने शार्ट वीडियो के बीच Ads चलाना शुरु कर दिया है, जहा से क्रिएटर एडवर्टाइजमेंट की मदद से भी पैसे कमा सकेंगे।

जिहां दोस्तों, अब आप Ads की मदद से भी Youtube Shorts से पैसे कमा सकते है। तो दोस्तों यह थे दो तरीके-पहला YouTube Bonus, दूसरा- Ads.