Best smartphone under 15000 जानिए 15000 के बजट वाले बेहतरीन स्मार्टफोन्स के बारे में

Rate this post

Hello Friends, आज हम बात करने वाले हैं, Best smartphone under 15000 के बारे में।  दोस्तों आज लगभग सभी चाहते हैं, कि उनके पास एक बेहतरीन स्मार्टफोन हो, लेकिन कितने लोगों को ₹15000 तक के बजट में अच्छे मोबाइल फोन मिलते हैं। 

और यही एक बड़ा सवाल है, असल में भारतीय मोबाइल बाजार, बजट और मिड रेंज सेगमेंट में आने वाले बेहतरीन स्मार्टफोन से भरा पड़ा है। वह इतने बड़े बाजार में सबसे बेहतरीन एंड्राइड मोबाइल फोन को अपने आप में एक बड़ी समस्या की बात है। 

इसी समस्या के समाधान को ढूंढते हुए हम आपके लिए लेकर आए हैं, कुछ ऐसे बेहतरीन स्मार्टफोन जो कि आपको 15000 के बजट के अंदर मिल जाएंगे।

आपको इस बजट के अंदर बहुत से ऐसे बेस्ट स्मार्टफोन मिल जाने वाले हैं, जो आपको बेहतरीन परफॉर्मेंस, बेहतर डिस्प्ले, शानदार कैमरा, खास फीचर और गजब के स्पेसिफिकेशन का मिश्रण है। 

इस पोस्ट में हम आपको कुछ ऐसे ही स्मार्ट फोन के बारे में बताने वाले हैं। जो अपनी परफॉर्मेंस, कैमरा क्वालिटी, डिजाइन और अन्य सुविधाओं को लेकर जाने जाते हैं। इसके अलावा भी भारतीय बाजार में आपको इसी स्पेसिफिकेशन के साथ कई स्मार्टफोन मिल जाने वाले हैं। 

इसे भी पढ़े:- Top 5 Mobile Brands in India 2021 ! review in हिंदी

Best smartphone under 15000 

तो चलिए दोस्तों, बिना देरी किए जानते हैं, उन स्मार्टफोंस के बारे में जो आपको 15000 के बजट के भीतर बेहतरीन स्पेसिफिकेशन के साथ मिल जाने वाले हैं। 

1. iQOO Z6 5G

Specification

ProcessorSnapdragon 695, Octa Core, 2.2 GHz Processor
Memory4 GB RAM, 128 GB inbuilt
Display6.58 inches, 1080 x 2408 px, 120 Hz Display with Water Drop Notch
Camera50 MP + 2 MP + 2 MP Triple Rear & 16 MP Front Camera
Battery5000 mAh Battery with Fast Charging
SIMDual Sim, 3G, 4G, 5G, VoLTE, Wi-Fi

दोस्तो सबसे पहले बात करते है iQOO Z6 5G स्मार्टफोन की, यहां अपने Sub Brand VIVO की तरफ से एक बजट 5G स्मार्टफोन है। इस फोन के हाईलाइट किए गए स्पेस और फीचर्स में 4GB रैम और 128GB built in स्टोरेज के साथ-साथ Snapdragon का 695 चिपसेट का प्रोसेसर भी देखने को मिलता है। 

इसी के साथ आपको यहां 18 wolt चार्जर के साथ 5000 mAh की बैटरी और 120 Hz की गति के साथ 6.5 इंच की फुल एचडी डिस्प्ले देखने को मिलती है। 

इसमें आपको साइड फिंगरप्रिंट स्केनर के साथ-साथ एक 50 MP (मेगापिक्सल) ट्रिपल रियर और एक 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा ऑन बोर्ड देखने को मिलता है। 

वही बात करें iQOO Z6 5G कि भारत में कीमत की तो यहां स्मार्टफोन आपको लगभग 14900 रुपए की कीमत पर मिल जाएगा। 

इस मोबाइल फोन ब्रांड मैं आपको variation भी देखने को मिल जाएंगे, जो  की  6gb + 128gb के साथ 16995 और  8gb + 128gb के साथ 17999 की कीमत में मिल जायेंगे।

2. Motorola Moto G52

Specification

ProcessorQualcomm SM6225 Snapdragon 680 4G Octa-core
Memory6 GB RAM, 128 GB Storage
Display6.55″ (1080 x 2400) screen, 402 PPI
Camera50 + 8 + 2 MPTriple Rear camera, 16 MP Front Camera with Video recording
Battery5000 mAh battery and USB Type-C port
SIMDual SIM

दोस्तों, दूसरे नंबर पर आता हे, मोटोरोला का Motorola Moto G52, इस स्मार्टफोन के साथ लेख फ्री वर्कफ्लो और असाधारण गेमिंग अनुभव का आनंद ले सकते हैं। वही इस फोन में 50 मेगापिक्सल क्वाइट कैमरा सेटअप जो कि 8 मेगापिक्सल ultra-wide लेंस माइक्रोविजन और सेंसर के साथ आता है। 

जिसकी मदद से आप आश्चर्यजनक इमेज के साथ ए ग्रेड पिक्चर को कैप्चर कर सकते हैं। इसके अलावा इस फोन में आपको 6GB रैम और 128GB इंटरनल स्टोरेज देखने को मिलती है। जिसे माइक्रो एसडी कार्ड के द्वारा 1 TB तक बढ़ाया जा सकता है। 

जिससे कि आप इसमें अपना पर्याप्त डाटा स्टोर कर सकें, वही इसमें आपको स्नैप ड्रैगन का 680 प्रोसेसर देखने को मिलता है। जो कि आपको मल्टीटास्किंग करने में मदद करेगा। 

वही भारत में इस फोन की कीमत की बात करें तो यहां स्मार्टफोन आपको लगभग ₹14499 की किफायती कीमत के साथ भारतीय बाजार में ऑनलाइन या ऑफलाइन मिल जाएगा।

3. SAMSUNG GALAXY M21 

Specification

ProcessorExynos 9611 Octa-core core
Memory4 GB RAM, 64 GB Storage
Display6.4″ (1080 x 2340) screen, 403 PPI
Camera48 + 8 + 5 MPTriple Rear camera, 20 MP Front Camera with Video recording
Battery6000 mAh battery and USB Type-C port
SIMDual SIM

जब बात हो रही हो इस्मार्ट फोन की तो हम SAMSUNG को कैसे भूल सकते हैं, यहां Samsung Galaxy m21 को 2021 एडिशन एंड्राइड 11 के साथ OneUI Core के साथ लांच किया गया है। 

इस स्मार्टफोन में आपको 6.4 इंच की सुपर AMOLED Infinity U डिस्पले देखने को मिलती है, इसमें आपको 48 + 8 + 5 मेगापिक्सल रेयर कैमरा के साथ 20 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा Video रिकॉर्डिंग के साथ देखने को मिलता है। 

इस स्मार्टफोन में आपको ऑक्टा कोर Exynos 9611 प्रोसेसर देखने को मिलता है, वही बात करें इसकी बैटरी की तो इसमें आपको 6000 mAh की बेहतरीन बैटरी देखने को मिलती है। 

यहां स्मार्टफोन 4GB रैम और 64GB इंटरनल स्टोरेज के साथ आपको मिल जाएगा। 

वही बात करें इस स्मार्टफोन की भारत में कीमत की तो यहां स्मार्टफोन आपको लगभग ₹12499 की कीमत में ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों जगह मिल जाएगा। 

4. REDMI NOTE 11

Specification

ProcessorQualcomm SM6225 Snapdragon 680 4G Octa-core
Memory4 GB RAM, 64 GB Storage
Display6.43″ (1080 x 2400) screen, 404 PPI, 90 Hz Refresh Rate
Camera50 + 8 + 2 + 2 MPQuad Rear camera, 13 MP Front Camera with Video recording
Battery5000 mAh battery with fast Charging and USB Type-C port
SIMDual SIM

यहां Dual सिम वाला Redmi Note 11 एंड्राइड 11 के साथ नए MIUI 13 पर काम करता है। यहां स्मार्टफोन आपको 6.43 इंच की फुल HD+ AMOLED Dot डिस्पले के साथ 20:9 के एस्पेक्ट रेश्यो में देखने को मिल जाएगा। 

यहां फोन ऑक्टा कोर Qualcomm स्नैपड्रेगन 680 SOC द्वारा संचालित है, और इसे 6GB LPDDR4x रैम के साथ पेअर किया गया है। जिसमें आपको 4GB रैम और 64GB इंटरनल स्टोरेज देखने को मिलती है। 

वही बात करें इसके कैमरा और बैटरी की तो इसमें आपको 50 + 8 + 2 + 2 मेगापिक्सल क्वाइट रीयर कैमरा के साथ 30 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा वीडियो रिकॉर्डिंग के साथ देखने को मिलता है। वह इसमें आपको 5000 एमएच की बैटरी मिल जाती है, फास्ट चार्जिंग यूएसबी टाइप-सी पोर्ट के साथ। 

वही बात करें इस स्मार्टफोन की भारत में कीमत की, तो यहां आपको लगभग ₹12999 की कीमत में मिल जाएगा। 

5. POCO M4 PRO 5G

Specification

ProcessorMediaTek Dimensity 810 MT6833 Octa-core
Display6.6″ (2400×1080) screen, 399 PPI, 90 Hz Refresh Rate
Memory4 GB RAM, 64 GB Storage
SIMDual SIM with 5G support
Camera50 + 8 MPDual Rear camera, 16 MP Front Camera with Video recording
Battery5000 mAh battery and USB Type-C port

अगर बात करें POCO के इस स्मार्टफोन POCO M4 PRO 5G की तो इसमें आपको 6.6 इंच फुल एचडी डिस्प्ले के साथ 90hz रिफ्रेश रेट 240hz टच सैंपलिंग रेट और DCI-P3 वाइड कलर सरगम के साथ लांच किया गया है।

इसमें आपको MediaTek Dimensity 810 MT6833 Octa core प्रोसेसर देखने को मिलता है, इस स्मार्टफोन में आपको 4GB रैम के साथ 64GB इंटरनल स्टोरेज देखने को मिलेगी, वहीं इसके कैमरे की बात करें तो इसमें आपको 50 + 8 मेगापिक्सल Dual रीयर कैमरा के साथ 16 MP का फ्रंट कैमेरा वीडियो recording के साथ उपलब्ध हे। 

Dual सिम और 5G सपोर्ट के साथ आने वाले यहां स्मार्टफोन 5000 mAh बैटरी और यूएसबी टाइप सी पोर्ट के साथ आपको भारतीय बाजार में मिल जाएगा। 

वही भारत में इस स्मार्टफोन की कीमत की बात करें तो यहां आप लगभग ₹14999 की कीमत चुकाकर इस स्मार्टफोन को खरीद सकते हैं। 

Best smartphone under 15000 से जुड़े कुछ प्रश्न FAQs;


प्रश्न:- 15000 में सबसे बढ़िया फोन कौन सा?

उत्तर:- दोस्तों जैसा कि हमने आपको ऊपर बताया यहां सभी स्मार्टफोन 15000 मैं आपको बेहतरीन क्वालिटी और स्पेसिफिकेशन के साथ मिलने वाले हैं। 

  • iQOO Z6 5G
  • Motorola Moto G52
  • SAMSUNG GALAXY M21 
  • REDMI NOTE 11
  • POCO M4 PRO 5G

प्रश्न:- मोबाइल की सबसे अच्छी कंपनी कौन सी है?

उत्तर:- दोस्तों काउंटरप्वाइंट की एक रिसर्च के अनुसार Apple,Samsung, और Xiaomi के स्मार्टफोन ने 2021 के टॉप 10 ग्लोबल स्मार्टफोन लिस्ट में जगह बनाई, वही Apple के iPhone मॉडल ने लिस्ट में 7वा स्थान हासिल किया, जो अब तक सबसे अधिक है, जबकि Xiaomi ने दो और Samsung ने एक पर कब्जा किया। 


प्रश्न:- मोबाइल खरीदते समय क्या ध्यान रखना चाहिए?

उत्तर:- आपको मोबाइल फोन खरीदते समय कंपनी ब्रांड, Body एंड कलर, स्टोरेज, RAM, ROM, कैमरा क्वालिटी Display, स्क्रीन, ऑपरेटिंग सिस्टम, प्रोसेसर और बैटरी बैकअप का ध्यान रखना चाहिए। 


प्रश्न:- सबसे अच्छा मोबाइल प्रोसेसर कौन सा है?

उत्तर:- ज्यादातर एंड्रॉयड फोन में उपयोग होने वाले प्रोसेसर Qualcomm स्नैपड्रैगन और Mediatek helio सीरीज के प्रोसेसर होते हैं, इन दोनों में भी Qualcomm स्नैपड्रेगन प्रोसेसर का इस्तेमाल सबसे ज्यादा होता है, क्योंकि यहां समय-समय पर अपडेट प्रोसेसर की सीरीज निकालता है। 


Note:- किसी भी स्मार्टफोन को खरीदने से पहले एक बार उसके बारे में संपूर्ण जानकारी अवश्य निकाले, साथ ही उसके रिव्यूज और कंपनी ब्रांड को भी जरूर परख लें। 

हमने क्या सीखा

दोस्तों, इस पोस्ट के माध्यम से हमने Best smartphone under 15000 के बारे में जाना। बताए गए सभी स्मार्टफोन आपको 15000 तक के बजट में ऑनलाइन या ऑफलाइन उपलब्ध हो जाएंगे।

दोस्तों उम्मीद है, आपको बेस्ट स्माटफोन under 15000 से जुड़ी संपूर्ण जानकारी मिल गई होगी और आपको यहां पोस्ट पसंद भी आई होगी। यदि हां, तो इसे अपने दोस्तों और सोशल मीडिया पर शेयर जरूर करें, ताकि वह भी लेटेस्ट स्माटफोन ब्रांड्स के बारे में जान सकें।

Leave a Comment