Google Lumiere AI क्या है, सम्पूर्ण जानकारी हिंदी में

5/5 - (1 vote)

नमस्कार दोस्तों, आज हम बात करने वाले हैं- Google Lumiere AI क्या है, Google Lumiere AI Kya Hai? के बारे में। दोस्तों आज बढ़ती टेक्नोलॉजी और इंटरनेट ने हमारे जीवन को काफी आसान बना दिया है, ऐसे में हर एक टेक्नोलॉजी से जुड़ी कंपनियां अपने आप को बेहतर बनाने का हर एक संभव प्रयास कर रही है। 

हाल ही में खबर आई है, कि गूगल ने अपनी एक नई पेशकश की है जिसका नाम Google Lumiere AI रखा गया है, जो की एक cutting-edge Space-Time Diffusion Model है, जिसे की सामान्य तौर पर video generation के लिए ही design किया गया है। अगर आप text से Video कैसे बनाए से जुड़े tools की तलाश में है, तो आपके लिए यहाँ एक सुनहरा मौका है।

दोस्तों, आपको बता दे गूगल ने हाल ही में Lumiere AI को लांच किया है यहां एक नई Artificial Inteligent से संबंधित टेक्नोलॉजी है, जो कि सच में काफी बेहतरीन बदलाव लाने वाली है, हमारे इंटरनेट वेब के साथ इंटरेक्ट करने के तरीके में। वही LUMIERE का फुल फॉर्म होता है, Learning, Understanding, and Manipulating Information with Enhanced Reasoning and Empathy

दोस्तों, आपको बता दें जिस तरह से बताया जा रहा है कि यह सिस्टम बहुत ही ताकतवर है और जो कि natural language queries को आसानी से समझ सकता है, साथ में रेलीवेंट और पर्सनलाइज्ड कंटेंट जनरेट कर सकता है साथ ही यूजर को फीडबैक और गाइडेंस भी दे सकता है। 

Also Read: इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी क्या है? Information Technology in Hindi

Lumiere AI सम्भवतः आने वाले समय में काफी चीजों में बदलाव लाने की ताकत रखती है, खासतौर से कैसे हम वीडियो को बना सकते हैं, और एडिट कर सकते हैं, इत्यादि तो चलिए आज हम Google Lumiere AI के विषय में आपको संपूर्ण जानकारी देने वाले हैं। आईये शुरू करते है और जानते है की आखिर-

Luminer, एक गूगल द्वारा बनाया गया text to video diffusion मॉडल है, इस मॉडल को सामान्य तौर पर इसलिए डिजाइन किया गया है ताकि हम वीडियो को सिंथेसिस करके उसे क्रिएट कर सके जिससे कि यहां diverse, और coherent motion क्रिएट किया जा सके, वहीं दूसरे मौजूदा मॉडल के विपरीत Luminer जनरेट करता है पूरा वीडियो वह भी एक ही single, consistent pass में। 

दोस्तों, इसे खास तौर पर उन उपभोक्ताओं के लिए तैयार किया गया है, जिससे कि यह डिजाइन कर सके बेहद क्रिएटिव विजुअल कंटेंट वहीं रियलिस्टिक या surrealistic वीडियो क्लिप को आसानी से तैयार किया जा सके वह भी 5 सेकंड की time duration वाली video. 

दोस्तों, जैसा कि हमने बताया Lumiere का फुल फॉर्म होता है Learning, Understanding, and Manipulating Information with Enhanced Reasoning and Empathy.  यहां एक ऐसा पावरफुल सिस्टम है जो कि आसानी से नेचुरल लैंग्वेज क्वेरीज को समझ सकता है, वही रेलीवेंट और पर्सनलाइज्ड कंटेंट जनरेट करने में भी सक्षम है और साथ में अपने उपयोगकर्ताओं को फीडबैक और गाइडेंस भी दे सकता है। 

Lumiere टेक्नोलॉजी AI पर आधारित है, यह डीप learning, natural language processing, कंप्यूटर vision और नॉलेज ग्राफ के एडवांस लर्निंग के ऊपर, सामान्य तौर पर आधारित है, यह बड़ी आसानी से कंपलेक्स टास्क जैसे कि आर्टिकल को summarize करना सवालों के जवाब देना, वेबसाइट की डिजाइनिंग करना presentations बनाना और भी काफी सारे काम कर सकती है। 

Lumiere रियल टाइम में users के बिहेवियर और प्रेफरेंस से सीखता रहता है, और उसे अपने हिसाब से अपने रिस्पांस को अडॉप्ट करता है, Lumiere AI को आप केवल एक टूल की तरह नहीं मान सकते बल्कि यहां एक companion की तरह आपकी सहायता करता है, साथ में आपके लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए और साथ में आपके क्रिएटिविटी को बढ़ाने में भी आपकी भरपूर सहायता करता है। 

Google का ये नया टेक्स्ट-बेस्ड प्रांप्ट का इस्तेमाल कर लगातार Video Edit कर सकता है, इसके अलावा इमेज के विशिष्ट क्षेत्रों को एनिमेट कर सिनेमोग्राफ बना सकता है। 

गूगल शोधकर्ताओं ने कहा कि AI Model पांच-सेकंड लंबे 1024X1024 पिक्सेल वीडियो आउटपुट करता है, जिसे वे “कम-रिजॉल्यूशन” के रूप में वर्णित करते हैं. ल्यूमियर स्टेबल वीडियो डिफ्यूजन के 25 फ्रेम की तुलना में 80 फ्रेम भी उत्पन्न करता है। 

दोस्तों अगर बात करें Lumiere AI की तो यह दोनों इमेज से वीडियो और टेक्स्ट से वीडियो में काम करता है, वही साथ में यह ऑफर करता है, stylized जनरेशन को वह भी एक रेफरेंस इमेज से जिससे कि एक एलिमेंट को fine-tune किया जा सके, एक्जेक्टली वह जिस हिसाब से दिखाई पड़ता है, इसमें कुछ वस्तुए पहले ही Pika Labs models और Runway में संभव थी।

इसकी जनरेशन प्रोसेस के साथ, ये model examine करता है की चीजें कहाँ पर रखी जानी चाहिए, या फिर clip के “space” को, इसके साथ साथ कब और कैसे चीजें move करेंगी, जो की “time” element होती हैं। ये दोनों ही aspects को साथ लेकर चलती है वो भी एक single run में एक साथ जिससे हमें एक consistent motion बनता हुआ दिखायी पड़े।

Lumiere AI के बारे में researchers ने एक preprint paper में लिखा है “उनके मॉडल सीखता है directly generate करने के लिए एक full-frame-rate, low-resolution वीडियो जिसके लिए वो processing करती हैं multiple space-time scales में”। 

LUMIERE AI वर्तमान समय में open है, beta testing करने के लिए। जिसके लिए users को free trial के लिए sign up करना होगा, इसकी official website में। वही Google invite करता है, users को इसके नए AI को explore करने के लिए और साथ में आने suggestions और feedback को साझा करने के लिए भी।

गूगल का मानना है की LUMIERE आने वाले समय में अपयोगकर्ताओ  को प्रेरित करने वाला है, नयी चीजों का अनुभव करने के लिए, नयी skills सीखने के लिए और साथ में नए-नए experience create करने के लिए।

दोस्तों आपको बता दे, अभी इस model को सभी के लिए release करना बाक़ी है, लेकिन अगर आप इसमें इच्छुक हैं तब आप Lumiere website पर जाकर इसके कई सारे demos को देखकर सीख सकते हैं की ये model किस तरह से अलग अलग tasks को पूरा करने के लिए काम करता है।

Google Lumiere AI अन्य Video Synthesis Tools से अलग है, क्यूँकि ये सक्षम है demonstrate करने में state-of-the-art टेस्ट-to-वीडियो generation के परिणाम, दूसरे conventional video models के विपरीत, LUMIERE adopt करता है एक Space-Time U-Net architecture जो की generate करता है पूरा ही temporal duration एक वीडियो का वो भी एक single pass में।

यह innovative approach हटा देती है synthesize distant keyframes जिसे की follow किया जाता है, temporal super-resolution से , Lumiere इसी ज़रूरत को पूरी तरह से समाप्त कर देता है। इसके परिणाम स्वरूप ग्लोबल temporal consistency सरलता से हासिल किया जा सकता है।

दोस्तों, आपको बता दें, Google Lumiere AI अन्य text-to-video diffusion models से काफी बेहतर है। जब एक रिसर्च मे Google ने measure किया Lumiere के performance को तो दूसरे prominent text-to-video diffusion models के साथ तो Lumiere को बेहतर पाया। 

जिसमें ZeroScopeGen2ImagenVideo,और Pika शामिल है। इसके आलावा इन्होंने एक testers group को वीडियो का चुनाव करने को कहा वो भी उसके visual quality और motion के आधार पर।

जिसका result यह निकला की Google की model ने बहुत अंतर से सभी image-to-video quality, text-to-video quality, और text-to-video text alignment, को पछाड़ दिया है। 

दोस्तों आपको बता दें, गूगल को Lumiere AI बनाने में काफ़ी साल लग गए हैं। Lumiere AI कई सालो से चल रहा एक प्रोजेक्ट है, Lumiere AI Google के development and research AI team के द्वारा बनाया गया है, वो भी industry partners और academic institutions  के collaboration के बाद।

आपको जानकर हैरानी होगी की, LUMIERE AI असल में एक हिस्सा है Google’s vision का, जिसका aim है, सभी के लिए web को पहले से ज़्यादा useful, accessible, और enjoyable बनाना। LUMIERE न केवल एक technological breakthrough है बल्कि एक social innovation भी है जो users को strong बना सकता है, और सहयोग और संचार को बढ़ावा देने में मदद कर सकता है। 

Google Introducing Lumiere AI

Lumiere AI का Full Form क्या है?

Lumiere AI का Full Form होता है- Learning, Understanding, and Manipulating Information with Enhanced Reasoning and Empathy।

Google Lumiere AI के Competitors कौन कौन हैं?

Google Lumiere AI के Competitors की list में- ImagenVideo, Pika, ZeroScope, और Gen2 शामिल है। आपको बता दें Lumiere AI बताये गए सभी Video Synthesis Models से बेहतर है।

Lumiere को किसने launch किया है?

Lumiere AI को Google के द्वारा 25 january 2024 को launch किया गया है।

AI का भविष्य क्या है?

भविष्य में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस AI  की रचना की जाएगी, जो कि मनुष्यों के मस्तिष्क से अधिक तीक्ष्ण है। यह बुद्धिमत्ता समस्याओं के समाधान बहुत तेजी से कर सकेगी, जो कि मनुष्य की क्षमता से कही परे है।

दोस्तों इस पोस्ट के माध्यम से हमने Google Lumiere AI क्या है? यह कैसे काम करता है, और इससे जुड़े सभी तथ्यों के बारे में जाना। उम्मीद है आपको Google Lumiere AI से जुडी सम्पूर्ण जानकारी मिल गई होगी। दोस्तों हमारा हमेशा से यही प्रयाश रहा है की हम आपको प्रत्येक विषय से जुडी सम्पूर्ण और सटीक जानकारी दे सके, ताकि आपको और कही जाना न पड़े।  

उम्मीद है आपको Google Lumiere AI क्या है से जुडी जानकारी अच्छी लगी होगी, यदि हाँ तो इसे अपने दोस्तों और सोशल मीडिया पर शेयर जरूर करें, ताकि वह भी इस विषय जान सके, इसके आलावा अगर आपका इससे जुड़ा कोई प्रश्न या सुझाव हो तो कमेंट में जरूर पूछे। 

Leave a Comment