क्या आप Facebook से पैसे कामना चाहते हे ? या जानना चाहते हे की Facebook से पैसे कैसे कमाए? How to earn money from Facebook 2021 in Hindi! तो आज में आपको बताने वाला हु, की Facebook से पैसे कमाना कोई मुश्किल काम नहीं हे | आज Facebook पर Billions of Active users हे जो Facebook का regular इस्तेमाल करते हे | तथा कई Advertising company हे , जो की अच्छे – खासे पैसे देती हे | और लाखो लोग Facebook से पैसे कमा रहे हे |
नमस्कार दोस्तों , Tech by raj में आपका स्वागत हे | आज में आपको इस पोस्ट के माध्यम से बताऊंगा की आप Facebook से पैसे कैसे कमा सकते हे | तथा कुछ ऐसे तरीको के बारे में बताऊंगा जिससे आप घर बैठे आसानी से पैसे कमा सकते हे |
Facebook से पैसे कमाने के दो तरीके हे –
1 . पहला तरीका हे – मेहनत के साथ – साथ Facebook को अपना समय देना |
2 . दूसरा तरीका हे – अपने पैसे लगाकर |
Facebook के बारे में – अगर Facebook की बात की जाये, तो यहां Billions of Active users हे , जो की Facebook का regular इस्तेमाल करते हे | तो यहाँ आपको Audience की तो कोई कमी नहीं होने वाली | बस आपको अपनी मेहनत और समय देना होगा , जिससे आप फेसबुक से पैसे कमा सके|
How to earn money from Facebook in 2021
तो आइये जानते हे , की हम किन – किन तरीको से Facebook से पैसे कमा सकते हे |
Facebook page बनाकर पैसे कमाए !
Facebook page – यह फेसबुक के सबसे बेहतरीन feature में से एक हे | इसमें आपको अपना एक page बनाना होता हे | किसी एक ऐसे विषय के बारे में जिससे आप परिचित हो या जिस विषय में आपको जानकारी हो , ताकि आप Followers को अपने page की और आकर्षित कर सके |
अगर बात की जाये entertainment से जुड़े पेज की तो यह page बहुत ही कम समय में Millions of followers प्राप्त कर लेते हे | अगर आपके पास कोई ऐसा page होगा जिसमे अच्छे – खासे followers हे , तो आप इसे आसानी से monetize करा सकते हे | आप इससे sponsored post भी कर सकते हे , तथा आप अपना सामान भी share करके बेच सकते हे |
Facebook page बनाना जितना आसान हे , उतना मुश्किल हे इसे successful बनाना | अपने पेज को successful बनाने के लिए आपको अपनी मेहनत के साथ – साथ अपना समय भी देना होगा | यद् रहे आप इसके लिए कोई shortcut न अपनाये |
एक अच्छा विषय खोजे और अपने पेज को धीरे – धीरे बढ़ाना शुरू करे !
एक बार आप अपने पेज पर अच्छे – खासे followers जोड़ लेते हे , तब आप अपने page को किसी बड़े Brand को एक अच्छे दाम में बेच सकते हे |
कुछ और रस्ते Facebook page से पैसे कमाने के –
- Page पर courses sell करे!
- Page पर products sell करे!
- Page को Direct किसी Brand को बेच दे !
इन तरीको को अपनाकर आप अपने फेसबुक page से घर बैठे आसानी से पैसे कमा सकते हे |
शुरू करने का समय :- कम से कम 15 से 20 दिन ! ( यदि आप page खरीदते हे )
कठिनाइयाँ :- कम मध्यम ✔ अधिक
कमाई की संभावना :- कम से कम 15,000 प्रति माह !
Facebook पर Affiliate marketing करके पैसे कमाए !
Affiliate marketing के बारे में तो आप सब जानते ही होंगे की Affiliate marketing क्या है ? अगर नहीं तो चलिए में बताता हु !
Affiliate marketing एक ऐसा program हे जहाँ किसी 3rd party या company के products और service promote करके हमारे द्वारा online किसी platform पर बेचे जाते हे , जिससे वो company अपने profit में से कुछ हिस्सा हमे commission के तोर पर देती हे | यह program आज के समय में बहुत चलन पर हे |
Affiliate marketing के बारे में और अधिक जानने के लिए निचे दी गई Link पर Click करे |
Affiliate marketing क्या है ? Full guide for beginners in हिंदी
अगर इसे उदाहरण देकर समझा जाये तो आप देख सकते हे की यह एक हमारी पोस्ट हे – Best 5 Laptops under 30000 in 2021 ! review in हिंदी , इस post में आपको 5 Best Laptops के बारे में बताया गया हे | तथा इस post में उन्ही 5 Laptops की Affiliate Link भी दी गयी हे | यदि आप उन्ही Link पर click करते हे , तथा अपने लिए Products खरीदते हे तो उससे हमे X % commission मिलेगा , क्योकि यह product आप हमारे द्वारा खरीद रहे हे |
Affiliate marketing शुरू करने के लिए आपका एक Affiliate Account होना चाहिए , चाहे फिर वो Amazon पर हो , Flipkart पर हो , या अन्य किसी platform पर | Account के साथ – साथ आपके पास कुछ ऐसे products होना चाहिए जिन्हे आप promote कर सके |
अगर आप इस field में नए हे , तथा Affiliate marketing करना चाहते हे तो, Affiliate marketing शुरू करने के लिए Facebook groups सबसे अच्छा तरीका हे | एक ऐसा group खोजे जो आपके अनुकूल हे, और उसमे जुड़े ! जुड़ने के बाद अपने Products की Affiliate links उस group में share करे |
Groups में product share करते समय सावधानी बरते ! कोशिस करे की आप अपना सामान बेच सके | ताकि आपका Group Admin आपको Block या group से हटा न सके |
सबसे पहले आप अपने Group members के साथ ताम – मेल बैठाये , फिर अपने products की link शेयर करे |
⟹ सबसे पहले Affiliate marketing को Basic से समझें |
⟹ ऐसे products खोजे जो अभी चलन ( Trending ) में हे |
⟹ ऐसे Facebook groups खोजे जो आपके अनुकूल हे , तथा आप अपने products का प्रचार कर सके |
⟹ अपने group members से बात करे ! अपने products की value जोड़े और अपने products की link को शेयर करे |
शुरू करने का समय :- कम से कम 15 दिन |
कठिनाइयाँ :- कम मध्यम ✔ अधिक
अनुमानित कमाई :- आपकी मेहनत , कौशल ( Skills ) और प्रतियोगिता ( Competition ) के हिसाब से |
Facebook Ads से पैसे कमाए !(By video view)
अगर बात की जाये Facebook Ads की तो Facebook ने कुछ साल पहले यह program Video Ads के तौर पर अपने publishers के लिए चलाया हे |
अपने कई short video देखें होंगे , Daily tips से जुड़े तथा 5 minute craft आदि , ऐसे videos लाखो की संख्या में देखे और शेयर किये जाते हे |
Video View से पैसे कमाये –
अगर आप एक video creator हे , तथा आप Facebook पर original video बनाकर publish करते हे , और उस video पर अच्छे – खासे views, likes और share आ जाते हे ,तो आप उस video को monetize करा सकते हे |
Facebook अपने creators को 3 तरीको से ads monetize करता हे – Pre-roll, Midroll, and image ads |
अगर आप अपने video को monetize कराना चाहते हे, तो आपको कुछ महत्वपूर्ण बातो का ध्यान रखना होगा | तथा आपको Facebook के उस criteria को follow करना होगा जो आपके video को monetize कराने के लिए जरुरी हे |
Facebook video को monetize कराने के लिए Eligibility Criteria :
➤ आपको videos अपने Facebook Page पर publish करने होंगे , अपनी Profile पर नहीं |
➤ आपके videos पर 1 – minute के 30,000 views होने चाहिए |
➤ आपको कम से कम 3 – minute या उससे ज्यादा का video publish करना होगा |
➤ आपके page पर लगभग 10,000 followers होना चाहिए |
सम्पूर्ण योग्यता तथा requirement को जानने के लिए निचे दी गई link पर click करे |
https://www.facebook.com/business/learn/lesson/understasnd-monetization-eligibility-status
कुछ आसान तरीके Facebook video से पैसे कमाने के !
➤ अपने Facebook page के लिए short और unique video बनाये !
➤ Video monetization के लिए qualify करे !
➤ अपने किसी successful video पर ads लगाए !
➤ Steps Repeat करें!
शुरू करने का समय :- लगभग 30 से 40 दिन |
कठिनाइयाँ :- कम मध्यम अधिक ✔
कमाई की संभावना :- 10,000 प्रति माह | ( शुरुवाती दौर में )
Good information
Aate rahiye blog par
Pingback: How To Earn Money Online In India 2021! Full Guide In Hindi - Tech by raj