How To Earn Money Online In India 2021! Full Guide In Hindi

Rate this post
How To Earn Money Online In India 2021! Full Guide In Hindi

आज internet से हम क्या कुछ नहीं कर सकते। Internet ने हमारी Life को बहुत आसान बना दिया हे। लेकिन क्या अपने सोचा हे , की हम internet से घर बैठे Online पैसे भी कमा सकते हे। आज लाखो लोग हे , जो घर बैठे online पैसे कमा रहे हे , तो आप क्यों नहीं ?

नमस्कार दोस्तों , “Tech by raj” में आपका स्वागत हे ! आज में आपको How To Earn Money Online In India 2021 के बारे में बताऊंगा , जिससे आप घर बैठे online पैसे कमा सकते हे।

लेकिन अगर आप यह सोच रहे हे , की internet आपको तुरंत पैसे देगा , तो आप गलत हे। यदि कोइ आपको पैसे दे रहा हे तो , उसे उतना काम भी चहिये। online पैसे कमाने के लिए आपको अपना समय देने के साथ – साथ hard work भी करना होगा। 

13 Proven ways to make money online in India!

Blogging 

आज के समय में Blogging सबसे आसान तरीका हे , online पैसे कमाने का ! आज लाखो लोग हे जो Blogging से पैसे कमा रहे हे। आप भी उन लोगो की गिनती में आ सकते हे , और Blogging से लाखो रूपए कमा  हे। लेकिन उससे पहले आपको यह जानना होगा की Blog और Blogging क्या हे ?  

 

Blogging के बारे में और अधिक जानने के लिए निचे दी गई Link पर click करें –

Blogging शुरू करने से पहले आपको यह जानना होगा की आप किस विषय पर Blogging करना चाहते हे। 

निचे कुछ विषय दिए गए हे , जिनपर आप Blog शुरू कर सकते हे – 

 

  • Technology 
 
  • Make money online 
 
  • Teaching 
 
  • Health 
 
  • Motivational … 
 
 
 
वैसे तो आप अपने Mobile phone से भी Blogging शुरू कर सकते हे , लेकिन और अच्छे अनुभव तथा सरलता के लिए आपको Laptop , PC तथा  Computer की आवश्यकता हो सकती हे। 

शुरू करने के लिए – या तो आप कुछ पैसे invest कर custom Domain Buy कर सकते हे , या फिर Blogger .com पर जाकर Free में अपनी website बनाकर अपना Blog शुरू कर सकते हे।

शुरू करने का समय – आज ही शुरू करें !

 

कठिनाइयाँ –        कम           मध्यम              अधिक  

 

कमाई की संभावना – लगभग  $ 100 – $ 10000 प्रति माह 

Freelancer

यदि आप एक अच्छे Programmer, marketer और Designer हे, तो आप आसानी से अच्छी – खाशी Paid online Jobs प्राप्त कर सकते हे। बस आपको अपनी तैयारी के साथ – साथ धैर्य रखना होगा। 

यदि आप एक अच्छा freelancer बनना चाहते हे तो, आपमें ये दो skills का होना बहुत जरुरी हे। पहली – तो आपको यह देखना होगा की आपके अंदर क्या – क्या विशेषताएं हे, तथा आप किस विषय में रूचि रखते हे। 

दूसरी – यह की आपको marketing skills को अच्छी तरह से समझना होगा।यदि आप एक अच्छे marketer नहीं हे, तो आप कई ऐसे अनुभवी marketer जिनकी आप  सहायता ले सकते हे। तथा अपनी एक बढ़िया profile बनवा सकते हे।जिससे की आपके पास बढ़िया communication skills होगी और आप आसानी से अपने लिए clients और काम दोनों खोज पाएंगे।

 

अगर jobs की बात की जाये तो आप यहां – “content writer, website builder, logo designer, graphic designer, data entry jobs, article writing jobs, copy paste work, typing jobs, translation work, game development, etc.” और भी कई jobs हे, जिन्हे आप अपनी skills के हिसाब से प्राप्त कर सकते है। 

ये सभी jobs स्वतंत्र हे, इनमे आपको किसी एक विशेष व्यक्ति (Boss) के अंडर काम नहीं करना होता हे, आप जब चाहे जैसे चाहे अपना काम कर सकते हे।

Top 8 freelancing sites in India
             where you get your Dream project –

 

 1. Freelancer.com

 

2. Upwork.com

 

3. 99designs.com

 

4. Toptal.com

 

5. Studio.envato.com

 

6. Guru.com

 

7. Worknhire.com

 

8. Truelancer.com

शुरू करने का समय :- लगभग 15 से 30 दिन 

 

कठिनाइयाँ :-       कम           मध्यम              अधिक  

 

कमाई की संभावना :- आपके काम और skills के हिसाब से 

Become a consultant 

आज ऐसे कई लोग हे जो अपना खुदका Business शुरू करना चाहते हे, या अपने business को बढ़ाना चाहते हे। लेकिन उनके पास अनुभव और knowledge की कमी के कारन वे लोग असफल हो जाते हे।

 

ऐसे में यदि आपके पास किसी विशेष विषय का knowledge हे, तथा आप अनुभवी हे, तो आप एक अच्छे consultant ( सलाहकार )  बन सकते हे। वे लोग जिन्हे आपके knowledge और advise की जरूरत हे, आप उन्हें किसी एक विशेष विषय पर सलाह देकर अपने हिसाब से पैसे charge कर सकते हे।

 

उदाहरण के तोर पर – यदि आप share market का अच्छा – खाशा knowledge रखते हे, तथा आप इस field में expert हे, तो वे लोग जिन्हे आपकी advise की जरुरत हे, आपसे contact करेंगे और आप 2000 – 5000 per/hour  charge कर सकते हे अपने advise के लिए।

Find the clients with the help of social media-

 

आप social media की मदद से अपने लिए आसानी से clients खोज सकते हे।

 

Telegram – सबसे अच्छा तरीका हे, अपने लिए clients खोजने का तथा उनसे conversation करने का। आप अपने विषय के हिसाब से अपने Telegram channel का नाम चुने, और अपने channel के बारे में लोगो को बताये तथा उन्हें अपने channel में उन्हें जुड़े।

 

Facebook page – Facebook पर अपना एक page बनाये तथा अपने page के लिए लोगो को आमंत्रित करें। आप लोगो को अपने और अपने पेज के बारे में बताएं, उनसे कहे की आप क्या काम करते हे !  

 

WhatsApp group – तीसरा तरीका हे, WhatsApp group. आप अपने काम के हिसाब से एक group बनाये और उस group में अपने रिश्तेदारों, मित्रों, सहपाठियों, और उन सभी लोगो को जोड़े जो इस विषय में रूचि रखते हे। तथा उन्हें अपना काम समझाए और उन्हें उस particular topic पर Advice दे, इस प्रकार आप आसानी से अपने लिए clients खोज पाएंगे।

शुरू करने का समय :- आज ही शुरू करें 

 

 कठिनाइयाँ :-       कम           मध्यम              अधिक

 

अनुमानित कमाई :- आपके काम और knowledge के हिसाब से   

Social media(Facebook, Instagram)

अगर online पैसे कमाने की बात हों रही हे, तो social media को हम कैसे भूल सकते हे। आज social media market अपने चरम पर हे। आज ऐसे कई लोग हे, जो social media का इस्तमाल करके लाखो रूपए कमा रहे हे।

Earn money from Facebook:-

Facebook से पैसे कमाने के कई तरीके हे, Facebook अपने आप में एक बहुत बड़ा network हे। जहा लगभग billions of active users हे। तो आप  अनुमान लगा सकते हे की आप इतने बड़े platform से कितना पैसा कमा सकते हे।

 

Facebook से पैसे कमाने के तरीको के बारे में जानने के लिए यहां click करें 👇 

 

Facebook से पैसे कैसे कमाए ? How to earn money from Facebook 2021 in Hindi!

Earn money from Instagram:-

 

social media से पैसे कमाने का दूसरा तरीका हे Instagram ! जी हाँ आप Instagram से घर बैठे लाखो रूपए कमा सकते हे। 

 

कुछ आसान तरीके instagram से पैसे कमाने के –

 

1. Promote affiliate links –

 

आप Affiliate marketing के बारे में तो जानते ही होंगे। बस आपको अपनी categories के हिसाब से अपना “Instagram account” बनाना हे, और अपने products के affiliate links को instagram पर promote करना हे।

2. Promote others account – 

 

Instagram से पैसे कमाने का दूसरा तरीका हे, किसी के account का promotion पैसे लेकर अपने account पर करना। एक बार आपका account grow कर जाता हे, और आपके पास अच्छे खासे followers हो जाते हे, तब आप लोगो को बताए की आप account promotion accept करते हे। आप अपनी story में भी डाल सकते हे, और story को Highlight भी कर सकते हे, ताकि आपके account पर आने वाले लोगो को पता चल सके।

 

3. Sell your Instagram account – 

 

आप अपने Instagram account को बेचकर अच्छे खासे पैसे कमा सकते हे। बस एक बार आपका account किसी particular niche पर grow कर जाता हे, और आपके पास अच्छे followers के साथ – साथ अच्छी post Engagement भी हे, तो आप अपने account को एक अच्छे दाम में बेच सकते हे। बस आपको थोड़ी मेहनत करनी होगी।

Youtube

 

अगर online पैसे कमाने की बात हो रही हे, तो आप youtube को कैसे भूल सकते हे। youtube के बारे में तो आप सभी जानते ही होंगे, आज ऐसे कई लोग हे जो youtube से लाखो रूपए कमा रहे हे। 

 

तो आईये जानते हे, की Youtube से पैसे कैसे कमाए? 

 

1. Products Review videos बनाकर:-

 

Youtube- से पैसे कमाने का सबसे पहला और आसान तरीका हे- Products review video बनाना! आप review video बनाकर पहले ही दिन से कमाई कर सकते हे। अब आप सोंच रहे होंगे की कोई पहले दिन से youtube से पैसे कैसे कमा सकता हे।

 

तो चलिए में आप को बताता हु की आप पहले दिन से ही पैसे कैसे कमा सकते हे- अपने “affiliate marketing” का  नाम तो सुना ही होगा, बस आपको अपने affiliate account से कुछ ऐसे products को चुनना हे जिसका review आप वीडियो बनाकर कर सके, और जिस products का review आप वीडियो में कर रहे हे, उन सभी products की affiliate links आपको video के Discription में देना हे। और viewers से कहना हे की इन सभी products की link discription में दी गयी हे।

 

जिस किसी को भी products खरीदना होगा वो आपकी दी गयी link पर click करेंगे और अपने लिए products खरीदेंगे। जिससे की आपको affiliate program के तहत commission प्राप्त होगी। 

 

और आप 4000 watch time और 1000 subscriber के बिना ही youtube से पहले ही दिन से कमाई कर पाएंगे।

 

2. Google Adsense:- 

 

Youtube से पैसे कमाने का दूसरा तरीका हे “Google Adsense“, आप अपने Youtube Channel को Adsense की मदद से monitize करा सकते हे, जिससे Adsense आपके videos में adds शो करेगा, जैसे ही कोइ viewer उन adds पर click करेगा तब आप यहां से पैसे कमा सकते हे।

 

लेकिन Adsense के लिए आपको “YouTube criteria for monetization” को पूरा करना होगा, इसे पूरा करने के बाद ही आप अपने Channel को Monitize करा सकते हे।

Writing Work 

 

अगर आप लिखने में माहिर हे, और अच्छा – खासा लिख लेते हे, तो आप आसानी से दिन के लगभग 2500 – 5000 रूपए कमा सकते हे। आज ऐसे कई बड़े – बड़े Writer या Blogger हे, जो एक article लिखने के अच्छे – खासे पैसे चार्ज करते हे, और महीने के लाखो कमाते हे।

 

1. किसी बड़ी Website के लिए लिखे:-

 

अगर आप वाकय में अच्छा लिखते हे, और लिखने के इक्छुक हे, तो आप किसी बड़ी Website के लिए लिखकर अच्छे – खासे पैसे कमा सकते हे। बस आपको अपने लिए काम खोजना होगा। इसके लिए बहुत सरे option हे, आप Facebook पर अपने लिए आसानी से काम ढूंढ पाएंगे, ऐसा इसलिए क्योकि facebook पर कई सरे Groups हे जहा पर बड़े – बड़े Bloggers अपनी site के लिए लिखने की job offer करते हे।

 

2. Online Typing jobs खोजे:-

 

आप अपने लिए Online typing jobs भी खोज सकते हे, आज ऐसे कई online platforms हे जहा पर आपको आसानी से काम मिल सकता हे। आप “Freelancer” या “Upwork” जैसी site पर जाकर अपने लिए काम ढूंढ सकते हे।

 

इसे पढ़े:-“How To Find Internet Typing Jobs

Share Market

 

Share market- के बारे में तो आप सभी जानते ही होंगे, अगर नही तो चलिए में आपको बताता हूँ, की “Share Market” क्या हे ? 

 

शेयर बाजार एक ऐसी जगह हे जहा अलग – अलग Companies के Shares ख़रीदे और बेचे जाते हे। इन shares का मूल्य एक निश्चित समय के लिए fix होता हे, जो की company के मुनाफे और नुकसान के हिसाब से तय किया  जाता हे।

 

आज के समय में online पैसे कमाने का एक अच्छा तरीका share बाजार भी हो सकता हे। बस आपको इसे अच्छी तरह से समझना होगा। क्योकि जब तक आप इसे अच्छी तरह से समझ नहीं लेंगे, तब तक इसमे आपके नुकसान की सम्भावना बनी रहेगी। 

 

अगर आपके पास Invest करने के लिए अच्छे – खासे पैसे हे, तो आप किसी ऐसे व्यक्ति को पैसे देकर हायर कर सकते हे, जिसे इस विषय में अच्छा knowledge हो। और उसके हिसाब से अपने लिए shares खरीद सकते हे।

 

Grow App से करे शुरुवात-  

 

अगर आप share market में invest करना चाहते हे, और आपको इस विषय में कोई अच्छा – खासा knowledge नहीं हे, तो आप Grow Mobile App से शुरुवात कर सकते हे। बस इसमें आपको अपना एक Demat Account open करना होगा।

 

 ▶ Demat Account open करने के लिए requirement :-

 

1. आपका पूरा नाम 

2. आपकी G-mail Id 

3. आपका Mobile No. 

4. आपका PAN ( Permanent Account Number ) 

 

 

▶ Refer And Earn से कामये 10,000 प्रति माह –

 

जी हाँ, आप अपने दोस्तों, रिश्तेदारों, परिवारजनों और सहपाठियों को Refer करके लगभग 10,000 रूपए प्रति माह तक कमा सकते हे।

 

जब आप किसी को यह App refer करते हे, और वो आपकी referal link से अपना account open कर लेता हे, तो आपके और आपके द्वारा referal किये गए account में 100 रूपए जमा हो जायेंगे, जिनसे आप stock खरीद सकते हे या सीधे अपने bank account में withdraw कर सकते हे।

 

उदहारण के तोर पर निचे एक referal link दी गयी हे, यदि आप दी गयी link पर click करके अपना account open करते हे तो, इससे आपके और मेरे account में 100 – 100 रूपए जमा हो जाएंगे।  

How To Earn Money Online In India 2021! Full Guide In Hindi
image Credit- Grow App.

 

Download Now  👈

Affiliate Marketing

अगर आप बिना कोई investment किये online पैसे कमाने की सोच रहे हे तो affiliate marketing एक अच्छा option हो सकता हे। 

 

क्योंकि, न तो इसमें आपको कोई Domain खरीदना होता हे, और न ही कोई Hosting खरीदनी होती हे। बस आपको अपना एक “Affiliate Account” बनाना होगा, जो की आप “Amazon या Flipkart” पर आसानी से बना लेंगे।

 

Facebook से करे शुरुवात- 

 

Affiliate marketing शुरू करने का सबसे अच्छा और आसान तरीका हे- Facebook, आप affiliate marketing की शुरुवात facebook से कर सकते हे। बस आपको अपनी category के हिसाब से facebook page बनाना होगा।

 

Facebook page बनाये-

 

सबसे पहले अपने Facebook account में Loging करें। loging करने के बाद ऊपर की तरफ आपको 3 dots दिखाई देंगे, वह click करें। 

 

 
 
 

जैसे ही आप click करेंगे, आपको कुछ option दिखाई देंगे। वह दिए गए option में से Pages के option पर click करें। 

 

How To Earn Money Online In India 2021! Full Guide In Hindi

pages के option पर click करने  बाद, Create page पर click करे, और अपनी Category के हिसाब से अपना पेज बनाये। 

 

Page बनाने के बाद आपको Shop का option दिखाई देगा। Shop पर click करें और अपनी category के हिसाब से अपने affiliate account से products जोड़े।

 
How To Earn Money Online In India 2021! Full Guide In Hindi

अब आपको regular पोस्ट बनानी होगी या products जोड़ने होंगे, ताकि आपका page facebook की ranking में आ सके। 

Online Survey

Online Survey करके भी आप अच्छी – खासी कमाई कर सकते हे। आज ऐसी कई बड़ी – बड़ी कम्पनियाँ हे जो अपने products का online survey पैसे देकर करवाती हे। 

 

Online survey में आपको क्या करना होगा ?

 

ऑनलाइन सर्वे में company अपने products के बारे में कुछ आसान सवाल पूछती हे, जैसे आपको उनका product केसा लगा, क्या आप उसे use करते हे, उस products के बारे में आपकी क्या राय हे इत्यादि। और आपको इन सवालों का जवाब Yes / No में देना होता हे। 

ऑनलाइन सर्वे पूरा करने के लिए आपसे आपकी age, आपकी Education, आपका Address, आपका family Background, आपकी annual Income, आदि सवाल पूछे जाते हे, और साथ ही आपसे products के बारे में भी पूछते हे, की आप अपने घर में कोनसा product use करते हे, और आपकी product के विषय में क्या राय हे।

Online survey करके आप कितना कमा सकते हे ?

 

आपकी कमाई आपकी profile और उन sites पर निर्भर करती हे, जिनपर आप सर्वे कर रहे हे। सामान्य तोर पर सर्वे sites आपको हर एक survey के लिए लगभग $1- $10 तक pay करती हे।

 

अगर आप धैर्य बनाकर रखते हे, और ठीक तरह से काम करते हे, तो आप आसानी से लगभग 8000 – 12000 प्रति / माह तक कमा सकते हे।

 

ySense से करे शुरूवात-

 

ySense एक बहुत बड़ी सर्वे site हे, जहां कई बड़ी – बड़ी कम्पनी paid सर्वे करवाती हे। आप इस साइट को free में join कर सकते हे, इस साइट को join करने के बाद आपको अन्य किसी survey site पर जाने की कोई जरुरत नहीं हे। आप इसी site से अच्छे – खासे पैसे कमा सकते हे।

 

Join करने के लिए यहां click करें 👇

                         “Join ySense Now”

Earn Money With PTC Sites

PTC का Full form होता हे Paid To Click, इसका मतलब यह हे की आपको ये sites Clicks के पैसे देती हे। जी हाँ, सामान्य तोर पर सभी PTC sites पर आपको वीडियो Ads देखने को मिलते हे, जिनपर click करने के पैसे आपको दिए जाते हे।

 

आपको अपने लिए कुछ Trusted sites को खोजना हे, और अपना Account बनाना हे, जैसे ही आप उन sites के Ads पर click करते हे, या video ads watch करते हे तो ये sites आपको pay करती हे।

 

PTC Sites कैसे काम करती हे- 

 

अब आप जान ही गए होंगे की ये sites आपको ads पर click करने के पैसे देती हे। अब जानते हे की Paid To Click System काम कैसे करता हे? 

 

सामान्य तोर पर PTC Sites Owner ऐसी Advertising कम्पनियो से contact करते हे, जो अपनी company या products के ads किसी website पर लगवाना चाहते हे, उनका मुख्य उद्देश्य अपने ads पर ज्यादा से ज्यादा click लाना होता हे। 

 

Advertising company से Deal करने के बाद PTC Website उन company के ads को अपनी site में लगा देती हे, और जब भी कोई user उन ads पर click करते हे, तो ads से बनने वाले पेसो  में से कुछ हिस्सा PTC site के owner रख लेते हे, और कुछ हिस्सा click करने वाले users को pay कर देते हे।

 

Trusted And Highest Paying PTC Sites- 

 

1. InboxDollars.com

 

2. Neobux.com

 

 ये दो Trusted PTC Sites हे जिन पर आप काम कर सकते हे, ये sites आपको थोड़ा कम pay करती हे, लेकिन pay जरूर करती हे, आप इनपर भरोसा कर सकते हे। 

 

Earn Money By Teaching Online

जी हाँ, आप घर बैठे Online पढ़ाकर अच्छी कमाई कर सकते हे। अगर आप किसी एक भाषा को बोलने, समझने या सिखाने में माहिर हे, तो आप किसी एक भाषा को सिखाकर या पढ़ाकर अच्छे पैसे कमा सकते हे।

 

उदहारण के लिए- अगर आप हिंदी भाषा की अच्छी समझ रखते हे, आपकी हिंदी अच्छी हे, और आप दुशरो को सिखाने की सामर्थता रखते हे, तो आप आसानी से लगभग 1000 रूपए प्रति / घंटा तक कमा सकते हे। 

 

Online पढ़ाने के लिए आपके पास स्काइप के साथ इंटरनेट होना जरुरी हे, इनकी मदद से आप घर बैठे अपने students को पढ़ा पाएंगे। अगर आप हिंदी पढ़ाना चाहते हे, तो सबसे पहले आपको E – Learning प्लेटफार्म पर अपना एक अट्रैक्टिव अकाउंट बनाना होगा। और साथ ही अपनी फीस भी आपको अपनी प्रोफाइल में डालनी होगी, ताकि students जान पाए की आप अपनी classes के लिए कितना charge करते हे।

 

इन websites पर मिल सकता हे काम !

 

1. Skooli.com

 

2. mytutor.co.uk

 

3. Teaching care.com

 

4. Tutor.com

 

5. Teamlearn. in

 

इन 5 websites पर आप अपने लिए आसानी से काम खोज पाएंगे, इनमे कुछ websites आपको इंडिया की मिलेगी और कुछ websites आपको अन्य देशो की मिल जाएगी, आप अपने हिसाब से choose कर सकते हे, की आपको कहा काम करना हे। 

Earn Money From Photo’s And Video Editing

अगर आप ब्लॉग्गिंग, यूट्यूब, फ्रीलांसिंग, आदि प्लेटफॉर्म्स पर काम नहीं करना चाहते हे, तो आप photo और video editing करके अच्छी – खाशी कमाई कर सकते हे। आपको editing का basic नॉलेज होना चाहिए, जिससे की आप अपने mobile या computer से Photos और Videos Edit कर सकें। 

यह काम अन्य किसी काम से ज्यादा आसान हे, आप अपने मोबाइल में अलग – अलग फोटो editing app को इनस्टॉल कर के अच्छी editing कर सकते हे, और अगर आपके पास कंप्यूटर हे, और आप photoshop का इस्तमाल करते हे तो आप आसानी से editing कर पाएंगे। 

1. Social Media के लिए Editing करके कमाए पैसे –

आप सोशल मीडिया पर अपने edit किये हुए photos एक अच्छे दाम में बेच सकते हे, इसके लिए पहले आपको किसी भी social media platform पर अपना अकाउंट create करना होगा। अब आप अपनी edit की हुई photo अपने अकाउंट पर अपलोड करिये, ध्यान रहे आपको अपनी original photo, जो की आप edit करते हे उसे ही अपलोड करे।

जैसे ही आपकी फोटो लोगो को पसंद आने लगेगी तब वह आपसे contact करेंगे और अपने लिए फोटो edit करवाएंगे, और आप अपने हिसाब से अपने हर एक फोटो के लिए पैसे charge कर सकते हे। याद रहे आपको अपने contact की information, जैसे E-mail, phone number, etc. अपने account के Bio में देना हे, ताकि लोग आपसे contact कर सके।

 

आपको अपना account प्रोफेशनल बनाना होगा, और अपने account को प्रमोट करना होगा, ताकि आपका account ज्यादा से ज्यादा लोगो तक पहुंच सके, जिससे की आपके पास ज्यादा order आएंगे और आप अपने लिए एक अच्छा revenue generate कर पाएंगे।

2. किसी Youtuber के लिए Video Edit करके कमाए पैसे –

अगर बात की जाये video editing की तो आप किसी बड़े youtuber के लिए video edit करके अच्छी कमाई कर सकते हे। इसके लिए आपको editing का थोड़ा बहुत नॉलेज होना चाहिए।

 

अब आपको किसी ऐसे Youtuber से contact करना हे, जिसे अपने youtube channel के लिए video edit करवाना हो, आपको उसे trust दिलाना हे की आप उसके लिए अच्छा काम करेंगे, आप अपना edit किया हुआ video का sample भी send सकते हे।  

Buy & Sell Domain

 

अगर आप Online काम करते हे ( Blogging, Freelancing ), तो आपको Domain के बारे में पता होगा।और अगर आप ऑनलाइन काम शुरू करना चाहते हे, तो आपके लिए यह एक अच्छा option हो सकता हे। लेकिन इसके लिए आपको थोड़े पैसे invest करने होंगे।  

 

1. Domain क्या हे? और Buy कैसे करें –

 

Domain किसी websit के एड्रेस के लिए इस्तमाल किया जाता हे, जैसे यदि आप अपनी एक website बनाते हे, तो उसके लिए आपको अपनी website का एक यूनिक डोमेन name choose करना होगा, जैसे ही लोग आपके एड्रेस पर click करेंगे तो वह आपकी वेबसाइट पर पहुंच जायेंगे। 

 

सबसे ज्यादा इस्तमाल किये जाने वाले Domain prefix –

 

1.   .com 

 

2.   .in 

 

3.   .net 

 

4.  .edu 

 

5.  .org 

 

6.  .xyz 

 

Domain buy कैसे करें –

 

आज इंटरनेट पर आपको कई वेबसाइट मिल जाएगी जहा से आप अपने लिए Domain buy कर सकते हे, ध्यान रहे आपको ऐसे डोमेन names खरीदना हे, जो की expire हो गए हो, unique हो, जिनका search volume अच्छा हो, और साथ ही जिनकी DA (Domain Authority) भी अच्छी हो।

 

अब आपने एक यूनिक डोमेन खरीद लिया हे, लेकिन उसे बेंचे कैसे ? तो आपको अपना डोमेन बेचने के लिए आपको कई वेबसाइट मिल जाएगी, जहां पर आप direct अपना डोमेन sell कर सकते हे।

 

और यदि आप ऐसा डोमेन name खरीद कर रखते हे, जिसे future में कोई company खरीदना चाहती हे, तो वह कंपनी आपसे contact करेगी, और आप उस company को अपना डोमेन एक अच्छे price में बेच सकते हे, लेकिन उसके लिए आपको इंतजार करना होगा। 

 

2. Domain Buy & Sell करने के लिए 5 Best Websites –

 

निचे 5 best website दी गयी हे, जहां से आप अपने लिए डोमेन खरीद सकते हे, और अपना डोमेन बेच भी सकते हे। इन सभी websites पर आपको paypal, payoneer, Netbanking, Bank Account, आदि payment method मिल जाती हे, जहा से आप payment कर सकते हे।

 

1. Godaddy Auction

 

2. Sedo Marketplace

 

3. NameCheap Marketplace

 

4. eBay Marketplace

 

5. Flippa Marketplace

हमने क्या सीखा

 

इस लेख के माध्यम से हमने 13 ऐसे तरीको के बारे में जाना, जिनसे हम घर बैठे ऑनलाइन पैसे कमा सकते हे। आज कई लोग हे जो घर बैठे ऑनलाइन लाखो रूपए कमा रहे हे, तो अगर आप अभी ऑनलाइन पैसे कमाना चाहते हे, तो आपको दिए गए तरीको को ठीक तरह से समझना होगा, और उनपर काम करना होगा। तभी आप इस field में successful हो पाएंगे।

 यह लेख आपको केसा लगा निचे अपनी राय जरूर दे। 

7 thoughts on “How To Earn Money Online In India 2021! Full Guide In Hindi”

Leave a Comment