नमस्कार दोस्तों, आज हम बात करने वाले है- LIC Full Form In Hindi ! के बारे में। दोस्तों, आपने एलआईसी के बारे में तो कहीं ना कहीं सुना ही होगा, यहां एक भारतीय जीवन बीमा कंपनी है, जो कि एक सार्वजनिक क्षेत्र में बीमा करती है।
लेकिन क्या आपको इसके फुल फॉर्म के बारे में पता है, अगर आपका जवाब नहीं है, तो आज हम इस पोस्ट में यही जानने वाले हैं, कि आखिर एलआईसी क्या है? और इसका फुल फॉर्म क्या है?

इसे भी पढ़े:-Computer full form in hindi, जानिए कंप्यूटर का फुल फॉर्म हिंदी में
LIC Full Form In Hindi
एलआईसी का फुल फॉर्म क्या है?
LIC का फुल फॉर्म- “Life Insurance Corporation Of India” ‘लाइफ इंश्योरेंस कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया’ है। वही हिंदी में इसका मतलब “भारतीय जीवन बीमा निगम” होता है। एलआईसी भारत की एक सार्वजनिक क्षेत्र में काम करने वाली कंपनी है।
जो मुख्य रूप से निवेश योजनाओं और जीवन बीमा उत्पादों से संबंध रखती है। एलआईसी का आदर्श वाक्य “योग क्षेम वहाम्यहम्” होता है, जिसका अर्थ है- आपका कल्याण हमारी जिम्मेदारी है।
एलआईसी क्या है? What Is LIC
LIC- जिसे भारतीय जीवन बीमा निगम या लाइफ इंश्योरेंस कॉरपोरेशन के नाम से जाना जाता है। यहां भारत की सबसे बड़ी जीवन बीमा कंपनी है, और इसे देश की सबसे बड़ी निवेशक कंपनी भी माना जाता है। यहां पूरी तरह से भारत सरकार के स्वामित्व में काम करने वाली कंपनी है।
एलआईसी में आपको जीवन सुरक्षा के लिए लाइफ इंश्योरेंस प्रदान किया जाता है। आपको बता दें, वर्तमान समय में एलआईसी अपने ग्राहकों को कई प्रकार के इंश्योरेंस स्कीम प्रदान करती है। जिसके तहत उपभोक्ता बीमा कराते हैं, यहां आपको धीरे-धीरे पैसे किस्त के तौर पर भरने होते हैं, और जरूरत पड़ने पर उपभोक्ताओं को निर्धारित समय मैं अपनी इंश्योरेंस की रकम प्रदान कर दी जाती है।
LIC की स्थापना कब हुई?
दोस्तों, आपको बता दें एलआईसी की स्थापना सन 1956 में हुई थी। जब भारत के सांसद ने भारतीय जीवन बीमा अधिनियम को पारित किया। इस अधिनियम के तहत लाइफ इंश्योरेंस कॉरपोरेशन बनाने के लिए लगभग 245 निजी बीमा कंपनियों और प्रेसिडेंट सोसायटीओं का राष्ट्रीयकरण और विलय किया गया था।
LIC का मुख्यालय कहां स्थित है।
एलआईसी यानि लाइफ इंश्योरेंस कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया का मुख्यालय भारत की वित्तीय राजधानी मुंबई में स्थित है। एलआईसी के 8 आंचलिक कार्यालय और 101 संभागीय कार्यालय भारत के विभिन्न-विभिन्न विभागों में स्थित है।
आपको बता दें, एलआईसी के लगभग 2048 कार्यालय देश के कई शहरों में स्थित है, और इसके लगभग 10 लाख से भी ज्यादा एलआईसी एजेंट भारत भर में फैले हुए हैं।
इंश्योरेंस के प्रकार- (Types Of Insurance )
वैसे तो इंश्योरेंस कई प्रकार के होते हैं, लेकिन खास तौर पर जो एलआईसी अपने उपभोक्ताओं को प्रदान करती है, जिन की सूची नीचे दी गई है।
- घर का बीमा (Home Insurance)
- जीवन बीमा (Life Insurance)
- यात्रा बीमा (Travel Insurance)
- दुर्घटना बीमा (Personal Insurance)
- फसल बीमा (Crop Insurance)
- वाहन बीमा (Vehical Insurance)
- चिकित्सा और स्वास्थ्य बीमा (Medical & Health Insurance)
क्या LIC सुरक्षित है?
जी हां दोस्तों, यहां कंपनी पूरी तरह से सुरक्षित है। आपको बता दें, 2012 के इकोनामिक टाइम्स ब्रांड एक्टिव सर्वेक्षण के मुताबिक एलआईसी भारत की सबसे भरोसेमंद सेवा ब्रांडों की सूची में छठे स्थान पर था।
वहीं वर्ष 2006 से एलआईसी लगातार रीडर्स डाइजेस्ट ट्रस्टेड ब्रांड अवार्ड जीत रहा है। आपको बता दें ,इसने MEIF संस्थागत उत्कृष्टता पुरस्कार 2012 /गोल्डन पीकॉक इन्नोवेटिव प्रोडक्ट सर्विसेज अवार्ड 2011 जैसे कई तरह के पुरस्कार जीते हैं।
इसे भी पढ़े:-ED क्या होता है? ed full form in hindi
LIC full form in hindi से जुड़े कुछ प्रश्न FAQs;
एलआईसी का क्या मतलब होता है?
एलआईसी का मतलब “भारतीय जीवन बीमा निगम” है। यह भारत की सबसे बड़ी जीवन बीमा कंपनी और देश की सबसे बड़ी निवेशक कंपनी मानी जाती है।
एलआईसी की सबसे अच्छी पॉलिसी कौन सी है?
एलआईसी की सबसे अच्छी पॉलिसी का नाम “जीवन उमंग पॉलिसी” है। लंबे समय तक के इन्वेस्टमेंट वाली इस पॉलिसी से लोगों को एक समय के बाद हर साल फिक्स्ड इनकम आने लगेगी।
एलआईसी पर कितना ब्याज मिलता है?
यहां पर्सनल लोन की ब्याज दर 9 फ़ीसदी से शुरू होती है, और इस लोन की अवधि 5 साल होती है।
एलआईसी का नियम क्या है?
एलआईसी के नियम के मुताबिक जीवन बीमा पॉलिसी पर इनकम टैक्स की धारा 80 के तहत टैक्स छूट का फायदा मिलता है।
हमने क्या सीखा (Conclusion)
उपरोक्त पोस्ट के माध्यम से हमने एलआईसी क्या है? LIC full form in hindi, एलआईसी की स्थापना कब हुई, आदि विषयों के बारे में जाना। उम्मीद हे, आपको यह लेख और जानकारी अच्छी लगी होगी।
यदि हां, तो इसे अपने दोस्तों और सोशल मीडिया पर सांझा जरूर करें। ताकि वहां भी एलआईसी के बारे में जान सकें। और अगर आपका इस से जुड़ा कोई प्रश्न है, तो आप हमसे कमेंट करके पूछ सकते हैं। हम आपके प्रश्न का उत्तर देने की पूरी कोशिश करेंगे।
great article loved your given information
Aate rahiye blog par..
Nice information, and great way of writing sir
Thank you, Vicky…