Photo bech kar paise kaise kamaye 2022

Rate this post

 दोस्तों, क्या आप भी ऑनलाइन पैसे कमाने के तरीके खोज रहे हैं, और आप एक ऐसे तरीके के बारे में जानना चाहते हैं, जो आसान हो और जिसके लिए आपको अलग से कोई खर्चा ना करना पड़े, और यहां सब आपके मोबाइल फोन से ही हो जाए।

तो आप बिल्कुल सही जगह पर आये हैं। क्योंकि आज मैं आपको एक ऐसे तरीके के बारे में बताने वाला हूं, जिसकी मदद से आप घर बैठे अच्छी खासी कमाई कर सकते हैं। जी हां दोस्तों, आज इस पोस्ट में, आपको बताने वाला हूं, मोबाइल से “photo bech kar paise kaise kamaye” के बारे में।

साथ ही आपको कुछ ऐसी मोबाइल एप्लीकेशन के बारे में बताऊंगा, जहां पर आप अपने फोटो Sell करके अच्छी खासी कमाई कर सकते हैं, यहां सभी एप्लीकेशन विश्वसनीय और सुरक्षित हैं। इसके आलावा अगर आप कुछ ऐसी एप्लीकेशन खोज रहे है, जहा आप फ्री में इन एप्लीकेशन का इस्तमाल करके पैसे कमा सके, तो आपको “फ्री में पैसे कमाने वाला ऐप” यह पोस्ट जरूर पढ़नी चाहिए। 

दोस्तों, आज के समय में फोटो क्लिक करना लगभग सभी को अच्छा लगता है। पर क्या आपने कभी सोचा है, कि आपके द्वारा खींची गई एक यूनिक फोटो से आप पैसे भी कमा सकते हैं।

जी हां दोस्तों, आज कई लोग हैं, जिनमे अच्छी फोटो क्लिक करने का हुनर होता है। और वह काफीबेहतरीन फोटो क्लिक करते हैं, जरूरी नहीं है की आपके पास एक (DSLR) डीएसएलआर कैमरा हो, आप अपने मोबाइल फोन की मदद से अच्छी फोटो क्लिक कर सकते हैं, और उसे ऑनलाइन बेचकर कमाई कर सकते हैं, आइए इस बारे में और अधिक जानते हैं-

इसी के साथ आपको मोबाइल फ़ोन से पैसे कैसे कमाए पोस्ट भी जरूर पड़ना चाहिए।

मोबाइल से photo bech kar paise kaise kamaye 2022

आज की बढ़ती मोबाइल कैमरा टेक्नोलॉजी के साथ एक अच्छी फोटो क्लिक करना काफी आसान हो गया हे, लेकिन एक यूनिक, बेहतरीन और हाई क्वालिटी में फोटो क्लिक करना थोड़ा मुश्किल हो सकता हे। ऐसे में अगर आप एक बेहतरीन और शानदार फोटो click कर लेते हे, तो आप अपनी फोटो ऑनलाइन बेचकर अच्छी खासी कमाई कर सकते हे। दोस्तों, आज ऑनलाइन ऐसे कई प्लेटफार्म, या मोबाइल एप्लीकेशन उपलब्ध हे, जहा पर आप अपने द्वारा लिए गए फोटो बेचकर पैसे कमा सकते हे।

Online Photo कैसे Sell करें

दोस्तों आप अपने द्वारा लिए गए फोटो को sell कर सकते हैं, इसके लिए आपको नीचे दिए गए स्टेप्स दोहराने होंगे। 

  • फोटो सेल करने के लिए सबसे पहले एक बढ़िया फोटो सेल करने वाली एप या वेबसाइट चुनिए। 
  • App या वेबसाइट पर एक नया अकाउंट बनाएं। 
  • आप अपने मोबाइल फोन से अच्छे अच्छे और यूनिक फोटो खींचना शुरू कीजिए। 
  • उन्हें App या Website पर अपलोड और सोशल मीडिया पर शेयर करिए। 
  • फोटो Selling ऐप्स /वेबसाइट आपके इमेज को अपने आप trand में लाकर सेल करेंगे। 
  • इसके बदले आपको एक फोटो के लगभग $50 से डेढ़ $100 तक Pay करेंगे। 

इसे भी पढ़े:- Mobile data bechkar paise kaise kamaye

बेस्ट फोटो सेलिंग एप्स और वेबसाइट 2022

तो दोस्तों अब हम जानेंगे कुछ बेहतरीन फोटो सेलिंग एप्लीकेशन और वेबसाइट के बारे में, जिनका इस्तेमाल करके आप अपने फोटो sell करके अच्छे खासे पैसे कमा सकते हैं। दोस्तों यहां सभी एप्लीकेशन ट्रस्टेड और 100% तक रियल मनी प्रदान करती है। 

1. Shutterstock Contributor

दोस्तों अगर बात करें इस एप्लीकेशन की तो, यहां लगभग 16 सालों से मार्केट में काम कर रहा है।  और अब तक 500 मिलियन डॉलर से अधिक अपने कंट्रीब्यूटर्स को Pay कर चुका है। साथिया फोटो selling करने के लिए यह सबसे ट्रस्टेड और Safe एप्लीकेशन मानी जाती है। 

Image Source- PlayStore

पहले इनकी सिर्फ वेबसाइट हुआ करती थी। लेकिन बाद में मोबाइल फोटोग्राफी की लोकप्रियता को देखते हुए, उन्होंने अपना एप्लीकेशन भी लॉन्च कर दिया, ताकि लोग अपने फोटो खींचने की कला का इस्तेमाल करके पैसे भी कमा सकें। 

आप शटरस्टॉक पर अपने द्वारा ली गई यूनिक और शानदार फोटो आसानी से अपलोड करके रिव्यु के लिए सबमिट कर सकते हैं। अप्रूवल मिलने के बाद आपका इमेज sell होने के लिए तैयार हो जाएगा। 

Shutterstock Contributor की कुछ विशेषताएं

  • इस ऐप में आप अपनी कमाई को आसानी से चेक कर सकते हैं, आपने किस दिन कितना कमाया सब रिकॉर्ड आपको यहां मिल जाएगा। 
  • फोटो upload करने के बाद आप उसे सबमिट कर सकते हैं, क्योंकि सबमिट करने के बाद ही आपका फोटो सर्च रिजल्ट में दिखाई देगा।
  • आप यहां डाटा और इनसाइड को भी आसानी से ट्रैक कर सकते हैं।  इससे आपको पता लग जाएगा कि किस फोटो को कितनी बार डाउनलोड किया गया है, और आपको उसकी नोटिफिकेशन भी दे दी जाएगी। 
  • आप यहां किसी भी जगह और किसी भी समय अपने द्वारा ली गई फोटो अपलोड कर सकते हैं। 
  • आपको यहां सिर्फ अपने फोटो को अपलोड करना होता है, बाकी उसे सेलिंग करने का काम Shutterstock Contributor खुद करेगा। 
  • आपके फोटो sell होते ही Shutterstock आपके हिस्से का amount आपके अकाउंट में ऐड कर देगा। 

2. Snapwire-Sell Your Images Online

अगर बात करें इस एप्लीकेशन की तो यहां भी ऑनलाइन फोटो sell करने के लिए एक अच्छा ऑप्शन हो सकता है। यह प्लेटफार्म फोटो खींचने की एक नई जनरेशन को दुनिया भर में ब्रांड्स और बिजनेस के साथ जोड़ते। 

Image Source- Snapwire.com

Snapwire एप पर अपनी फोटो शेयर करने के दो तरीके हैं- पहलाकिसी थर्ड पार्टी, कंपनी द्वारा निर्धारित चैलेंज को पूरा करना है,जैसे यह कंपनी उनकी आवश्यकता अनुसार आपको कैटेगरी प्रदान करती है, जैसे Hill, City Street आदि, आपको इन केटेगरी के हिसाब से फोटो क्लिक करके अपलोड करने होते हैं। 

दूसरा तरीका है- बिना किसी थर्ड पार्टी इंफॉर्मेशन के अपने फोटो को अपलोड करना है, दूसरे users जिन्हे आपकी फोटो पसंद आती है, वह वोट देते हैं, और वहां फोटो किसी कंपनी द्वारा इस्तेमाल किए जाने पर आपको रॉयल्टी मिलती है। 

Snapwire पर फोटो कैसे बेचे

यहां फोटो बेचने के लिए कुछ स्टेप्स को फॉलो करें-

  • अपने फोटो में क्रिएटिविटी के अनुरोध का पालन करें और फोटो अपलोड करें। 
  • यहां खरीदार सबसे अच्छी और बेहतरीन फोटो को नॉमिनेट करते हैं, और इससे फोटोग्राफर को पॉइंट मिलते हैं। और जितने वाले फोटो को पैसे मिलते हैं। 
  • यहां फोटो को खरीदारों और फोटोग्राफरों के द्वारा लाइक किया जाता है, वही जो फोटो नहीं बिकती हैं। वह भविष्य की खरीद के लिए Snapwire मार्केट का हिस्सा बन जाते हैं। 

Snapwire हमे कितने पैसे देता है

दोस्तों, आप को बता दे, खरीदार की रिक्वेस्ट पर बेचे जाने वाले हर फोटो पर लगभग 70% का भुगतान करता है, और जब आपकी फोटो मार्केट प्लेस पर बेचता है, तब 50% आपको मिलता है। 

और इस तरह आप Snapwire एप्लीकेशन का इस्तेमाल करके अपने द्वारा ली गई यूनिक और बेहतरीन फोटो कोबेच कर पैसे कमा सकते हैं। 

3. Markedshot

दोस्तों यह एप्लीकेशन भी फोटो sell करने के लिए एक अच्छा प्लेटफार्म हो सकता है, Markedshot फोटो मार्केटिंग के लिए एक ऐसा प्लेटफार्म है, जो आपको अलग-अलग कैटेगरी के हिसाब से फोटो sell करने के लिए स्पेस प्रोवाइड करवाता है। 

Image Source- m.apkpure.com

यहां आपको सिर्फ अपना फोटो अपलोड करना है, उसके बाद जब कोई आपके फोटो को खरीदता है, तो आपको पैसे मिलते हैं।  इसके लिए आपको कोई मासिक शुल्क नहीं देना होता है, और ना ही कोई अपलोड लिमिट होती है। इसमें एक फोटो एडिटर भी है, इससे आप फोटो को पूरे रेजोल्यूशन के साथ एडिट कर सकते हैं। 

Markedshot से हम कितना कमा सकते हैं

इस एप्लीकेशन पर फोटोस कीवर्ड के हिसाब से अरेंज होते हैं, और यहां एक फोटो की कीमत लगभग $5 होती हे। जिसमें से 50% आपको मिलता है, जब आप कम से कम $20 तक कमा लेते हैं, तब आप PayPal की मदद से अकाउंट से पैसे निकाल सकते हे। 

इसे भी पढ़े:- Instagram se paise kaise kamaye संपूर्ण जानकारी हिंदी में

हमने क्या सीखा

दोस्तों इस पोस्ट के माध्यम से हमने Photo bech kar paise kaise kamaye के बारे में जाना। हमने आपको तीन ऐसे बेहतरीन एप्लीकेशन के बारे में बताया, जिनकी मदद से आप अपने द्वारा ली गई यूनिक और बेहतरीन फोटो को sell करके अच्छे-खासे पैसे कमा सकते हैं। 

उम्मीद है, आपको यह जानकारी पसंद आई होगी, यदि हां तो इसे अपने दोस्तों और सोशल मीडिया पर शेयर जरूर करें, ताकि वहां भी इस विषय में जान सकें। वहीं अगर आप का इससे जुड़ा कोई प्रश्न है, तो आप हमसे कमेंट करके पूछ सकते हैं। 

4 thoughts on “Photo bech kar paise kaise kamaye 2022”

Leave a Comment