Starmaker Se Paise Kaise Kamaye | सम्पूर्ण जानकारी हिंदी में

4.5/5 - (4 votes)

 नमस्कार दोस्तों, आज हम बात करने वाले है- Starmaker App Kya Hai? और Starmaker Se Paise Kaise Kamaye के बारे में। दोस्तों आज हर कोई online इंटरनेट की मदद से पैसे कमाना चाहता है। ऐसे में अगर आप भी ऑनलाइन पैसे कमाने के तरीके खोज रहे है, तो आज हम आपको एक ऐसा तरीका बताने वाले है जिसकी मदद से आप घर बैठे पैसे कमा सकते है।   

दोस्तों, आज Technology और इंटरनेट के इस युग में social media जैसे कि Instagram, facebook आदि platforms पर आपने कई लोगों के singing यानी गाने के videos देखे होंगे। कई लोग singing में काफी अच्छे होते हैं, और अपने हुनर को दूसरे लोगों को दिखाना चाहते हैं, और इसके लिए उन्हें एक सही platform की जरूरत होती है।

ऐसे में अगर आप भी singing के शौकीन है, तो खासतौर पर गाने वालों के लिए एक app है, जिसका नाम Starmaker है। Starmaker जो की एक singing app है, जिसकी मदद से आप singing करके खुद को popular बना सकते हैं, इसके आलावा आप Starmaker की मदद से पैसे भी कमा सकते हैं, जी हाँ दोस्तों, आप पैसे भी कमा सकते है। तो चलिए बिना देरी किये जानते है-

लेकिन उससे पहले जानते है की आखिर Starmaker क्या है? और यह कैसे काम करता है?

Starmaker App क्या है? Starmaker Application एक ऐसा मोबाइल application है जहा पर आप singing कर सकते है, यानी आपको इसमें गाना गाना होता है, और आप गाने गाकर खुद को popular बना सकते हैं।

बेशक singing के लिए आपको थोड़ी बहुत knowledge और हुनर की जरुरत है। Starmaker का इस्तेमाल करने के लिए आपको इस app को अपने मोबाइल में download करके install करना होगा, फिर अपना full name , Email ID और mobile number fill करके आपको अपना starmaker app पर अकाउंट create कर लेना है।

Starmaker की मदद से आप Karaoke Music के जरिये अपने पसंदीदा Songs को अपनी खुद की आवाज में गा सकते है। दोस्तों, Karaoke music का मतलब, बिना singer की आवाज के गाने का म्यूजिक। इस app में आप video और audio दोनों तरीके से अपना गाना record कर सकते है।  

यहां आपको कई सारे karaoke song मिलेंगे, उसमे से किसी एक पर click करके sing बटन पर क्लिक करे। फिर वो karaoke song डाउनलोड होकर play होने लगेगा और स्क्रीन पर lyrics भी आएंगे। 

अब आप म्यूजिक और lyrics को देखकर गाना गाकर उसे पोस्ट कर देंगे, और जब लोग गाने को सुनेंगे तो उसको Likes करेंगे और आपको Gift भी देंगे। इससे आपकी लोकप्रियता और आपकी पहचान बढ़ेगी। इसके आलावा आपके जितने followers बढ़ेंगे आप की जितनी लोकप्रियता बढ़ेगी आप Starmaker से उतना अच्छा पैसा कमा सकेंगे।

इस app में आप अपने Earphones या फिर Headphones connect करके Singing कर सकते है। आप सीधा गाने के lyrics को देख कर music के साथ गाना गा सकते हैं। गाने को records करने के बाद आप अलग-अलग Voice Effects और video record करने पर video effects भी add कर सकते हैं।

इस application में आप चाहे तो किसी को भी Follow या आपको भी कोई Follow कर सकता है। इस तरह से आप अपनी fan following बढ़ा सकते है।

दोस्तों, आप बेशक starmaker की मदद से पैसे कमा सकते हैं, लेकिन यह सुनने में जितना आसान लगता है, उतना आसान है नहीं। जी हाँ दोस्तों, Starmaker से पैसे कमाना थोड़ा बहुत मुश्किल हो सकता है, क्योंकि starmaker app में पैसे कमाने के लिए आपको diamond collect करने पड़ते हैं।

वही अगर आप गाना गाने में अच्छे है, और आपके अंदर गाना गाने का हुनर है, तो आप इस app से बहुत ही आसानी से पैसा कमा सकते हैं। इसके लिए आपके पास दो मुख्य तरीके उपलब्ध है आईये जानते है-

  • Starmaker App में diamond collect करके पैसे कमाए
  • Starmaker से Brand Sponsorship करके पैसे कमाए

आईये इन दोनों तरीको को विस्तार से समझते है, की आखिर आप इनका इस्तमाल करके starmaker से पैसे कैसे कमा सकते है। 

दोस्तों आपको बता दूँ, Starmaker application को खाशतौर पर ऐसे लोगो के लिए बनाया गया है, जो singing करने में रूचि रखते है। यह singers अपने गाने की practice कर सकते हैं, और अपनी खूबी को दुनिया को दिखा सकते है। 

वही अगर बात करे starmaker से पैसे कमाने की, तो उसके लिए आपको diamond collect करने की जरूरत पड़ती है। आईये इसे एक बार अच्छे से समझते हैं-

दोस्तों, असल में starmaker app में diamonds free नहीं होते हैं, डायमंड गिफ्ट करने के लिए लोगो को coins खरीदने पड़ते हैं, और 3 coins का एक diamonds बनता है। और ऐसा मुमकिन है कि हर कोई आप को गिफ्ट करने के लिए diamond न खरीदे।

वही जब आप diamond collect कर लेते हैं, तब आप उन्हें rupees में convert करते हैं। एक डायमंड का price लगभग आपको 10 पैसा मिलता है।

इस तरह अगर आप एक दिन में 100 डायमंड collect कर लेते हैं, तो आप एक दिन में 10 rupees बना लेते हैं, और यदि इस तरह देखे तो आप 1 महीने में 300 rs यानी कि 10 महीने में 3000 रुपए कमाते हैं। यह बस एक औसत है, बिलकुल इसमें कुछ कम ज्यादा भी हो सकता है।

वही अब आपको यह सोचना है, कि क्या आप इतने या इससे ज्यादा diamond collect कर पा रहे हैं, अगर नहीं तो यह सोचना की आप इससे बहुत सारा पैसा कमा लोगे, शायद उतना सही न रहे। ऐसे users जिनके followers की संख्या लाखो में होगी, वो इससे अच्छी कमाई कर सकते हैं।

Bizgurukul Se Paise Kaise Kamaye | सम्पूर्ण जानकारी हिंदी में

इसका मतलब यह बिल्कुल भी नहीं है, कि इससे पैसे नहीं कमाए जा सकते हैं, यदि आपकी singing अच्छी रहेगी तो बेशक आपके followers बढ़ेंगे। आप इससे अपनी singing भी सुधार सकते हैं। लेकिन कम समय में एक अच्छी monthly income बना पाना काफी ज्यादा मुश्किल हो सकता है।

दोस्तों, Starmaker App से आप brand sponsorship करके भी पैसे कमा सकते हैं, और इसके लिए आपके पास Starmaker पर अच्छे-खासे followers होने चाहिए। आपके पास जितने ज्यादा followes होंगे, आपको उतने अच्छे ब्रांड स्पॉन्सरशिप के अवसर प्राप्त होंगे,

और हर ब्रांड स्पॉन्सरशिप में आपको बहुत ही अच्छे पैसे दिए जाते हैं, इसलिए ब्रांड स्पॉन्सरशिप पाने के लिए आपको अपने फॉलोवर्स बढ़ाने की जरुरत हैं, और followers तभी बढ़ेंगे जब आप अच्छा गाना गाए।

इसलिए Starmaker में पैसा कमाने के लिए सबसे ज्यादा जरूरी होता है, कि आप अच्छा गाना गाए।

दोस्तों, आपको बता दे, Starmaker App से पैसे कमाना थोड़ा मुश्किल भरा काम हो सकता है, लेकिन यह असंभव बिलकुल भी नहीं है। वही अगर आप इस application से पैसे कमा लेते हैं, तो उन पैसो को withdraw करना बहुत ही आसान है। 

इसके लिए आपको अपना Paytm number डालकर अपने diamond को rupees में convert करके rupees निकालने के लिए apply करना होगा।

इसमें कोई शक नहीं, यह बेशक आप असली पैसे कमाते हैं, जिसे आप 30 से 60 दिनों के अंदर-अंदर अपने account में transfer कर सकते हैं।

दोस्तों, आपको बता दे इस App को दुनिया भर में लगभग 50 Millions से भी ज्यादा लोग इस्तेमाल कर रहे है। आप इसे Google Play Store और Apple app store से आसानी से डाउनलोड करके install कर सकते हैं।

वही Google Play Store पर 4.7 कि Rating के साथ इस app को 100 मिलियन से भी अधिक लोगो ने इसे डाउनलोड किया हुआ है, और starmaker app में लगभग 2 Millions से भी ज्यादा Songs के Karaoke music tracks, available है। Play Store और app store से आप इस app को search करके install पर क्लिक करके install कर सकते हैं।

दोस्तों, आज इस आर्टिकल में हमने Starmaker क्या है? यह कैसे काम करता है? और हम Starmaker Se Paise Kaise Kamaye? के बारे में जाना। दोस्तों, आज हमारे पास ऐसे कोई सारे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म है जिनका इस्तेमाल करके हम पैसे कमा सकते हैं। 

उन्ही platforms में से एक Starmaker भी है, जिसकी सहायता से आप ऑनलाइन पैसे कमा सकते है। दोस्तों, उंम्मीद है आपको यह पोस्ट पसंद आयी होगी, यदि हाँ तो इसे अपने दोस्तों और सोशल मीडिया पर शेयर जरूर करे, ताकि वे भी इस विषय में जान सके। 

इसके आलावा अगर आपका इससे जुड़ा कोई प्रश्न या सुझाव हो तो हमे कमेंट बॉक्स में बता सकते है, हम आपके प्रश्न का उत्तर देने की कोसिस जरूर करेंगे।  

Leave a Comment