हेलो दोस्तों, आज हम बात करने वाले है, Top 10 Best Free WordPress Themes 2023 In Hindi के बारे में। आज इंटरनेट की मदद से हर कोई ऑनलाइन पैसे कामना चाहता है, और आज internet पर कई तरके उपलब्ध हे जिनका इस्तमाल करके ऑनलाइन पैसे कमाए जा सकते है।
उन्ही तरीको में से एक नाम Blogging का नाम भी आता है। जिसकी मदद से आज हजारो लोग ऑनलाइन, लाखो या यु कहे करोडो रूपए कमा रहे है। वही अगर आप ने भी अपना एक ब्लॉग शुरू किया है, और आप जानना चाहते अपनी ब्लॉग/वेबसाइट के लिए सबसे बेहतरीन Theme कोनसी है।
तो आप बिलकुल सही जगह पर आये है, जिहां दोस्तों आज इस पोस्ट में हम Top 10 Best Free WordPress Themes के बारे में जानेंगे जो की फ्री होने के साथ-साथ responsive भी है, जो की आपकी वेबसाइट की design में चार चाँद लगा देगी।

तो चलिए दोस्तों बिना देरी किये शुरू करते हे और जानते है 10 बेस्ट ब्लॉग्गिंग वेबसाइट थीम्स के बारे में। Blogger Vs WordPress जानिए कौन सा Platform हे बेहतर
Note: यहां पोस्ट किसी भी तरह से sponsered या पैसे लेकर promote की हुई पोस्ट नहीं है। इसमें बताई गई जानकारी हमारे अनुभव और रिसर्च के साथ आपको बेस्ट वर्डप्रेस थीम के बारे में सरल और सहज जानकारी देने की कोशिश की है।
Top 10 Best Free WordPress Themes
1. Blocksy
By creativethemeshq

दोस्तों Top 10 Best Free WordPress Themes की लिस्ट में सबसे पहला नाम हमने Blocksy थीम का रखा है, जी हां दोस्तों, क्योंकि इस थीम का इस्तेमाल हम खुद हमारी वेबसाइट के लिए करते हैं।
Blocksy जोकि एक fast और lightweight वर्डप्रेस थीम हे, जिसे new web technology के साथ बनाया गया है। इसे Gutenberg editor को ध्यान में रखकर बनाया गया है, और इसमें कई सारे options है, जिनका इस्तेमाल करके आप इसे extend और customize कर सकते हैं।
Blocksy को कस्टमाइज करके आप किसी भी तरह की वेबसाइट बना सकते हैं, जैसे बिजनेस, एजेंसी, शॉप, कॉरपोरेट, एजुकेशन, रेस्टोरेंट, ब्लॉग, पोर्टफोलियो वेबसाइट आदि।
यहां थीम लोकप्रिय वर्डप्रेस पेज बिल्डरों के साथ एक अट्रैक्शन की तरह काम करती है, जिसमें Elementor, Beaver Builder, Visual Composer and Brizy आदि शामिल है।
यह थीम responsive होने के साथ-साथ adaptive, ट्रांसलेशन रेडी, SEO ऑप्टिमाइज और WooCommerce built-in वर्डप्रेस थीम है।
- वही बात करें इसके downloads की तो इसके लगभग 1,00,000 से भी ज्यादा downloads और Active Installations है।
- वही बात करें इसकी Rating की तो इसे 5 Star रेटिंग प्राप्त है, जो कि अपने आप में एक बहुत बड़ी बात है।
- यहां थीम वर्डप्रेस वर्जन 5.2 और higher को support करती है।
- यह PHP वर्जन 7.0 और higher को support करती हैं।
दोस्तों अगर आप नए ब्लॉगर है और अपने लिए एक बेहतरीन, आसान, लाइटवेट और seo friendly वर्डप्रेस थीम खोज रहे हैं, तो आपके लिए Blocksy Theme एक बेहतरीन ऑप्शन हो सकता है।
2. GeneratePress
By Tom

दोस्तों दूसरे नंबर पर हमने GeneratePress WordPress Theme को रखा है, GeneratePress के बारे में आपने कभी ना कभी और कहीं ना कहीं तो जरूर सुना होगा, यहां थीम fast, lightweight, और easy to use थीम है।
किसी भी वेबसाइट के लिए उसकी परफॉर्मेंस बहुत ज्यादा महत्वपूर्ण होती है, इसीलिए GeneratePress 10kb से भी कम की page size में इनस्टॉल हो जाती है। यहां भी ब्लॉक एडिटर gutenberg के साथ आती हैं, जिससे कि आपको अपने कंटेंट को क्रिएट करने में मदद मिल सके।
अगर आप पेज बिल्डर का इस्तेमाल करते हैं, तो GeneratePress आपके लिए एक अच्छा option हो सकता है, यहां सभी तरह से compitible है, सभी मेजर पेज बिल्डर्स के लिए।
GeneratePress जो कि एक पॉपुलर वर्डप्रेस थीम है, जो की HTML/CSS इस्तेमाल करती है, और यह 25 languages support करती है।
वही बात करें इसके downloads की तो इसके लगभग 5,00,000 से भी ज्यादा डाउनलोड और एक्टिव इंस्टॉलेशंस हैं।
- वही इसकी रेटिंग की बात करें तो इसे भी 5 Star की Rating प्राप्त है।
- GeneratePress, वर्डप्रेस वर्जन 5.2 or higher को सपोर्ट करती है।
- और Php वर्जन 5.6 or higher को सपोर्ट करती है।
3. OceanWP
By oceanwp

दोस्तों तीसरे नंबर पर हमने OceanWP थीम को रखा है, यह थीम भी एक बेहतरीन और easy to use थीम साबित हो सकती है, आपके प्रोजेक्ट के लिए।
यह थीम लाइटवेट होने के साथ-साथ extandable भी है, जो कि आपकी मदद करती है, किसी भी तरह की वेबसाइट बनाने में जैसे- ब्लॉग, पोर्टफोलियो, बिजनेस वेबसाइट और WooCommerce आदि।
OceanWP- beatuful, profesional, very-fast होने के साथ-साथ ट्रांसलेशन रेडी,बेस्ट SEO optimization के साथ उपलब्ध हैं।
यहां पर आप इसकी सेटिंग को आसानी से एडिट कर सकते हैं, और टेबलेट/मोबाइल फोन के मुताबिक अपनी वेबसाइट को डिजाइन कर सकते हैं। यहां थीम भी मोस्ट पॉपुलर पेज बिल्डर्स as elimentor, beaver builder, brizy, visual composer, divi, siteOrigin आदि के साथ काम करती है।
- दोस्तों, अगर बात करें OceanWP के डाउनलोड की तो इसे लगभग 7,00,000 से भी ज्यादा लोग डाउनलोड कर चुके हैं, और एक्टिव इंस्टालेशन मौजूद हैं।
- यह थीम वर्डप्रेस वर्जन 5.0 or high को सपोर्ट करती हैं, और Php वर्जन 7.2 or high को सपोर्ट करती है।
- अगर बात करें इस थीम की rating की तो इसे भी 5 Star रेटिंग प्राप्त है, जो कि अपने आप में एक बहुत अच्छी बात है।
4. Hueman
By presscustomizr

दोस्तों चौथे नंबर पर हमने Hueman WordPress Theme को रखा है, यह थीम वर्डप्रेस की दुनिया में high rated थीम्स में से एक मानी जाती है।
इस थीम को आप अपने ब्लॉग और magzine वेब साइट के लिए उपयोग कर सकते हैं। यह एक बेस्ट responsive वर्डप्रेस थीम है, जोकि आपकी वेबसाइट या ब्लॉग पर ज्यादा से ज्यादा ट्रैफिक लाने में आपकी मदद करती है।
Hueman- फास्ट लोडिंग के साथ-साथ 100% मोबाइल फ्रेंडली वर्डप्रेस थीम है, जो कि दुनिया भर में 70k से भी ज्यादा वेबसाइट को सशक्त बनाती है।
- वही बात करें इस थीम के डाउनलोड की तो इसके 40,000 से भी ज्यादा डाउनलोड और एक्टिव इंस्टॉलेशन है।
- वही बात करें इसकी रेटिंग की तो इसे भी 5 में से 5 स्टार की रेटिंग प्राप्त है, और यहां 5.3 or higher Php version को सपोर्ट करती है।
5. Astra
By Brainstorm Force

पाँचवे नंबर पर हमने Astra WordPress Theme को रखा है, यह फास्ट, फुली कस्टमाइजेबल और ब्यूटीफुल वर्डप्रेस थीम है। जोकि आपकी ब्लॉग/वेबसाइट के लिए एक suitable थीम हो सकती है।
यह थीम बहुत ही लाइटवेट है, जिसे SEO को ध्यान में रखकर बनाया गया है, और इसकी मदद से आप पर्सनल, पोर्टफोलियो, बिजनेस वेबसाइट और WooCommerce Storefront आदि वेबसाइट बना सकते हैं।
दोस्तों अगर बात करें इस थीम के डाउनलोड की तो इसके लगभग 1 million से भी ज्यादा डाउनलोड और एक्टिव इंस्टॉलेशंस हैं।
- यहां थीम 5.3 or higher के वर्डप्रेस version को सपोर्ट करती है, और Php वर्जन 5.3 or high को सपोर्ट करती हैं।
- वही बात करें इस वर्डप्रेस थीम की rating की तो इसे भी 5 star की रेटिंग प्राप्त है, जो कि इसे एक बेस्ट वर्डप्रेस थीम बनाती हैं।
6. Spacious
By ThemeGrill

दोस्तों, Spacious एक responsive, multipurpose, wordpress Blog Theme है, जोकि बिजनेस पोर्टफोलियो और ब्लॉगिंग वेबसाइट के लिए उपयोग किया जा सकता है।
यहां fully responsive वर्डप्रेस थीम है, जो कि अपनी बेहतरीन loading speed के लिए जानी जाती है, जहां आपकी वेबसाइट 1 सेकंड से भी कम टाइम के अंदर Load हो जाती है।
यह थीम कंपैटिबल है, WooCommerce के साथ जहां आप आसानी से अपनी ऑनलाइन स्टोर बना सकते हैं। अपने बिजनेस के लिए यहां थीम सपोर्ट करती है, गुटेनबर्ग और पेज बिल्डर को जो कि आपकी वेबसाइट को और बेहतर बनाने में मदद करते हैं।
- अगर बात करें इस वेबसाइट के डाउनलोड की तो इसके लगभग 40,000 से भी ज्यादा डाउनलोड और एक्टिव इंस्टालेशन है।
- इसे भी 5 स्टार की रेटिंग प्राप्त है, और यह 5.6 or high PHP वर्जन को सपोर्ट करती है।
7. Neve
By Themeisle

दोस्तों सातवें नंबर पर हमने रखा है Neve WordPress Theme को। Neve जोकि एक सुपर फास्ट easily कस्टमाइजेबल, मल्टीपरपज वर्डप्रेस थीम है, जो कि आपके ब्लॉग, small buisness, एजेंसी, ई-कॉमर्स, शॉप आदि जैसी websites के लिए एक perfect थीम हो सकती है।
यह WooCommerce Storefront के पर्सनल पोर्टफोलियो साइट्स और कई तरह के प्रोजेक्ट में आपके काम आ सकती है। यह फूली AMP ऑप्टिमाइज, SEO friendly वर्डप्रेस थीम है।
इस थीम को highly SEO ऑप्टिमाइजेस code से डिजाइन किया गया है, जो कि गूगल सर्च रिजल्ट में टॉप रैंकिंग में आपकी मदद करती है। इसी के साथ यहां Gutenberg और most पॉपुलर पेज बिल्डर के साथ काम करती है।
अगर बात करें इस थीम के डाउनलोड की तो इसके लगभग 3,00,000 से भी ज्यादा डाउनलोड और एक्टिव इंस्टॉलेशंस है।
- यहां थीम 5.4 or high वर्डप्रेस version को सपोर्ट करती है, और 7.0 or high PHP वर्जन को सपोर्ट करती है।
- वही बात करें इसकी रेटिंग की तो इस वर्डप्रेस थीम को भी 5 स्टार की रेटिंग प्राप्त है, जो कि इसे एक बेहतरीन और एस.इ.ओ. फ्रेंडली थीम बनाती है।
8. Activello
By Silkalns

दोस्तों, अगर बात करें Activello Theme की तो यहां एक cleane और minimal design वाली वर्डप्रेस थीम है, जोकि आपके ब्लॉग/वेबसाइट को एक प्रीमियम look देती है।
इस थीम को आप फूड, फैशन, लाइफ़स्टाइल, ट्रेवल, स्पोर्ट्स जैसे कई तरह के ब्लॉग के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं। इस थीम मैं आपको WooCommerce इंटीग्रेशन देखने को मिलता है, जो कि एक fully Functional ई-कॉमर्स वेबसाइट बनाने में आपकी मदद करता है।
- अगर बात करें इस थीम के डाउनलोड की तो इसके लगभग 9,000 से भी ज्यादा डाउनलोड और एक्टिव इंस्टॉलेशंस है।
- इस थीम को भी 5 स्टार रेटिंग प्राप्त है, और यह 5.4 or high PHP version को सपोर्ट करती है।
9. Responsive
By CyberChimps

Responsive Theme जो कि एक fast, lightweight और fully कस्टमाइजेबल वर्डप्रेस थीम है, जहां आपको 100 से भी ज्यादा फ्री ready to use एलिमेंटर और वर्डप्रेस ब्लॉग टेम्पलेट देखने को मिलती है। जो कि आपकी मदद करती है ब्लॉग, WooCommerce, पोर्टफोलियो, स्टार्टअप्स, कंसलटेंसी, एजुकेशन, और कई तरह की वेबसाइट बनाने में।
यह थीम easy to customize थीम है, जहां आप आसानी से ब्लॉग और ई-कॉमर्स वेबसाइट बना सकते हैं, यूजर फ्रेंडली ड्रैग एंड ड्रॉप इंटरफेस की मदद से।
- अगर बात करें इस थीम के डाउनलोड की तो इसके 30,000 से भी ज्यादा डाउनलोड और एक्टिव इंस्टॉलेशन है।
- इस वर्डप्रेस थीम को 4.5 स्टार की रेटिंग प्राप्त है, और यहां 5.6 or high के पीएचपी वर्जन को सपोर्ट करती है।
10. HitMag
By ThemezHut

HitMag– जोकि एक stylish, powerfull, वर्डप्रेस थीम है, जोकि खासतौर पर magzine, newspaper और पर्सनल ब्लॉग के लिए इस्तेमाल की जाती है।
यह थीम आपको कहीं तरह के option देती है, वेबसाइट को कस्टमाइज करने के लिए, यह थीम SEO फ्रेंडली होने के साथ-साथ एक expandible और मैगजीन layout & live कस्टमाइजर के साथ आने वाली एक बेहतरीन वर्डप्रेस थीम है।
- अगर बात करें इस थीम के डाउनलोड की तो इसके लगभग 10,000 से भी ज्यादा डाउनलोड और एक्टिव इंस्टॉलेशन है।
- इस वर्डप्रेस थीम को भी 5 स्टार की रेटिंग प्राप्त है, और यह 5.3 or high के PHP version को सपोर्ट करती है।
तो दोस्तों, यह थी कुछ Top 10 Best Free WordPress Themes जोकि आपकी वेबसाइट को responsive, SEO फ्रेंडली, User फ्रेंडली और Attractive बनाने में आपकी मदद करेंगी। दोस्तों इन सभी थीम्स को लगभग 5 स्टार की रेटिंग प्राप्त है, जोकि इनको एक बेहतरीन वर्डप्रेस थीम बनाती है।
हमने क्या सीखा
दोस्तों, इस पोस्ट के माध्यम से हमने Top 10 Best Free WordPress Themes 2023 के बारे में जाना। जिनका इस्तेमाल करके आप अपनी ब्लॉग/वेबसाइट को एक बेहतरीन वर्डप्रेस ब्लॉग या वेबसाइट बना सकते हैं।
उम्मीद करता हूं, आपको यहां जानकारी पसंद आई होगी, यदि हां तो इसे अपने दोस्तों और सोशल मीडिया पर शेयर जरूर करें। साथ ही अगर आपका इससे जुड़ा कोई प्रश्न है, तो आप नीचे कमेंट बॉक्स में जरूर लिखें।
दोस्तों, हमें आपके सपोर्ट की बहुत आवश्यकता है, अगर आपको यहां जानकारी थोड़ी भी अच्छी लगी हो तो हमें सपोर्ट जरूर करें। साथ ही अगर हमारे लिए कोई सुझाव है, तो वह भी जरूर बताएं, हम सुधार करने की पूरी कोशिश करेंग।
sir aap kaunsi theme use karte ho is blog. plz tell me
Sir, Is post ko fir se pade!